अगर आप जानना चाहते हैं कि Bina sim ke call kaise kare ? तो यह पोस्ट आपके सवाल का सबसे अच्छा जवाब सिद्ध होगी.
क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसी तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप bina sim card ke किसी को भी कॉल कर पायेंगे. और फ़ोन receive करने वाले को जो Number दिखाई देगा वह भी किसी दुसरे Country का होगा.
Bina sim card ke call kaise kare ?
सबसे पहले हम आपको यह बताते हैं कि बिना सिम के कॉल करना आखिर कैसे संभव है. देखिये भले ही आपने अपने फ़ोन में सिम न लगाया हो, पर आपके पास इन्टरनेट Connection होना अनिवार्य है.
आप इसके लिए किसी भी Wifi से अपने Phone को कनेक्ट कर सकते हैं, जिससे आप बताये गए तरीकों का इस्तेमाल कर पायेंगे.

आगे हम आपको 1 ऐसी ऐप और दो Websites के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनकी मदद से आप बिना किसी को अपना Number दिखाए या बिना किसी सिम के कॉल कर सकते हैं.
1. पहला तरीका : Any Call App
बिना अपना असली नंबर किसी को दिखाए अगर आप Secretly किसी को भी कॉल करना चाहते हैं तो यह ऐप सबसे बेस्ट है.
इस ऐप को Use करना भी बहुत आसान है. सबसे पहले आपको ऐप को इन्स्टाल करके ओपन करना है फिर ऐप की Terms & Conditions को Accept कर लेना है.
इसके बाद यह ऐप जो भी Permissions आपसे मांगती है उसे भी Allow कर देना है. अब आप देखेंगे की आपकी Screen पर कुछ इस तरह का Interface आपको देखने को मिलेगा (Photo में प्रदर्शित).

आपको सबसे ऊपर Country का आप्शन दिखाई देगा. जिस पर tap करके आप उस Country को सेलेक्ट कर सकते हैं, जिस देश के नंबर पर आप Call करना चाहते हैं.
ध्यान रखें कि अगर आपको किसी Indian Mobile Number पर कॉल करना है तो Country code +91 होना ज़रूरी है. इसके बाद आप बड़ी आसानी से नंबर Dial करके किसी को भी Call कर पायेंगे.
आप इस ऐप का use करके केवल एक मिनट तक ही Free में बात कर सकते हैं. लेकिन अगर आप और ज्यादा फ्री में बात करना चाहते हैं तो आपको अपने Mobile की Settings में जा कर App का Data Clear करके वापस से App use करना होगा.
Best Free Calling App Download

Any Call App बिल्कुल फ्री में Google Play Store पर Available है. आप आसानी से Any Call App को Play Store पर Search करके Download कर सकते हैं.
इस Best Free calling App को Download करने के लिए आप नीचे दिए Download App बटन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
2. Apna number bina dikhaye Call kaise kare ?
बिना सिम के या फिर बिना अपना नंबर दिखाए कॉल करने के लिए दूसरी trick एक वेबसाइट है. जिसका नाम है Webpushnotifications.com.
इस वेबसाइट पर जाते ही थोडा नीचे Scroll करने पर आपको एक Virtual Phone दिखाई देगा. उस फ़ोन के अन्दर आपको Demo & Call के नाम से दो Options दिखेंगे.
Free Call करने के लिए आपको Phone के अन्दर दिख रहे Call आप्शन पर Tap करना है. फिर आपको Country Select करनी होगी जिस Country के नंबर पर आप Call करना चाहते हैं.

इसके बाद आप नंबर Dial करके Call आप्शन पर जा सकते हैं और आपकी कॉल लग जायेगी. सबसे अच्छी बात यह है कि कॉल receive करने वाले को Foreign Country का कोई Number दिखेगा.
जिससे वह यह नहीं जान पायेगा कि आप कौन हैं और आपने कॉल कहा से किया है. यह वेबसाइट आपको Calling Service फ्री में Provide करती है इसलिए आप Call Button पर टैप करने के बाद थोडा इंतज़ार अवश्य करें.
इस वेबसाइट को Access करने के लिए नीचे दिए Go to website आप्शन पर जाएँ.
3. Bina Sim Ke Call Kaise Kare – Glofone.com (Free Calling Website)

Bina sim के कॉल करने की तीसरी trick भी एक वेबसाइट है जिसका नाम है Globfone.com. इस वेबसाइट का इंटरफ़ेस कुछ इस प्रकार है (Photo में प्रदर्शित).
इस वेबसाइट को इस्तेमाल करने का तरीका लगभग पिछली वेबसाइट जैसा ही है. बात करें इस वेबसाइट के ख़ास Features की तो आप इस वेबसाइट से Free calling के साथ-साथ Free Video calling और Free sms का भीं लुफ्त उठा सकते हैं.
कभी-कभार ज्यादा ट्रैफिक होने और कुछ अन्य Technical कारणों की वजह से यह वेबसाइट ठीक से काम नहीं कर पाती. इस बात का आपको ध्यान रखना है और Calling successful ना होने पर आपको दुबारा Try करना है.
इस Best free calling website को access करने के लिए नीचे दिए Go to website आप्शन पर टैप करें.
Bina Sim ke call kaise Kare : Conclusion
आपके इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ लेने के बाद मुझे पूरा विश्वास है कि आपको आपके सवाल Bina sim ke call kaise Kare का जवाब मिल गया होगा और आपने कुछ और भी महत्वपूर्ण जानकारियाँ हासिल कर ली होंगीं.
Mobile और Internet से जुड़ी ऐसी और भी कमाल की जानकारियाँ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें.
अगर आपको भी Tech Videos देखना पसंद है और बढ़िया Entertainment के साथ आप नई-नई जानकारी अर्जित करना चाहते हैं तो हमें Instagram पर अवश्य Follow करें.
Pingback: Photo Ki Quality Kaise Badhaye 2024 | Best Ai Image Upscaler - The Digital Samrat
Pingback: Photo Quality Kaise Badhaye 2024 | Best Photo Enhancer - The Digital Samrat