आजकल जितनी ज्यादा Movies और Web Series Release होने लगी हैं. उतने ही ज्यादा Movie Streaming Platforms भी आ गए हैं.
इसी कारण हर Platform का Subscription लेना भी बहुत मुश्किल हो गया है और लोग Free में Movies देखने के अलग-अलग रास्ते ढूँढने में लगे हुए हैं.
ऐसे में Telegram के बहुत सारे Bots हैं जो आपकी बहुत मदद कर सकते हैं. चाहे वो किसी भी Movie या Web Series को Online Stream करना हो या फिर उन्हें Download करना हो.
इस पोस्ट में हम आपको ऐसे 5 से भी ज्यादा Bots बताने जा रहे हैं. जो आपको दुनिया की कोई भी Movie या Web Series प्रोवाइड कर देंगे.
1. RexieBot : Best Telegram Bots for Movies

पहले Bot का नाम है Rexie. इस Bot का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. आपको बस Start बटन पर टैप करके Bot को किसी भी Movie या Web Series का नाम Send कर देना है.
अब हो सकता है कि यह Bot आपको कोई दूसरा Channel Join करने को कहे. तो आपको पहले उसे Join कर लेना है.
फिर यह Bot उस Movie को अलग-अलग Quality में आपको Send कर देगा. जिसके बाद उसे आप अपनी पसंद अनुसार किसी भी Quality में देख पायेंगे और Download भी कर पायेंगे.
इस Bot का Use करने और Telegram App पर पहुँचने के लिए नीचे दिए Bot Link आप्शन पर Tap करें.
Instagram Reels में बताई गई Telegram Bots की Linksपोस्ट के आखिर में दी गई हैं।
2. ProSearchBot 5

दुसरे Number के Telegram Bot पर किसी भी Web Series या Movie को देखने का और Download करने का तरीका पहले Bot अर्थात Rexie Bot जैसा ही है.
आपको बस Movie या Web Series का नाम सही-सही डालने की ज़रुरत है. कई बार हम Movie के नाम की Spelling गलत लिख देते हैं.
जिस वजह से यह Bot आपको Movie नहीं भेज पाता. इसलिए आपको पहले Movie या Web Series का नाम Google पर Search करके उसकी Spelling को सही-सही देख कर Copy कर लेना है.
और फिर इस Bot पर ला कर Paste कर देना है. जिसके बाद यह Bot आपको आपकी मनचाही Movie या Web Series भेज देगा.
ProSearchBot 5 का Use करने के लिए नीचे दिए Bot Link बटन पर टैप करें.
3. Search Bot

यह Bot Telegram का One of the Best Bot है. जिसका Username है @en_SearchBot. अगर आप किसी Movie या Web Series को बहुत समय से ढूंढ रहे हैं. पर वो Movie या Series आपको मिल नहीं रही है.
तो यह Bot आपको उसे पूरे Telegram के Channels में से ढूंढकर दे देगा. इस Bot से आप केवल Movies and Web series ही नहीं Premium Apps और Ebooks भीं Download कर सकते हैं.
हम आपको यही Recommend करेंगे की पहले आप अपनी मनचाही Movie या Series को बताये गए सभी Bots पर ढूंढ लें. अगर तब भी आपको वह Movie या Series न मिले तब इस Bot पर Search करें.
En Search Bot का Use करने के लिए नीचे दिए Bot Link Button पर जाएँ.
4. Ipapkornbot

Best Telegram Bots For Movies सीरीज का अगला Bot है Ipapkornbot. जिसका Username है @iPapkornbot.
पहले और दुसरे Bot की तरह इस Bot को भी use करने का तरीका एक जैसा ही है. यह Bot आपको सभी नई से नई और पुरानी से पुरानी Movies and Web Series को अच्छी Quality में Provide करा देता है.
इस Bot का इस्तेमाल करने के लिए आप Bot Link बटन पर टैप कर सकते हैं. जिसके बाद आपके Smartphone में Telegram App ओपन हो जायेगा और आप Bot को Use कर पायेंगे.
5. Icineebot

इस Bot को The Digital Samrat Team आपको Highly Recommend करती है. क्योंकि यह Bot बहुत ही Responsive है और Latest Movies और Web series को भी आपको Provide कर देता है.
इस Bot का Username है Icineebetabot. आप चाहें तो इस Bot का Username Telegram App पर सर्च कर सकते हैं.
या फिर नीचे दिए Bot Link बटन पर टैप करके Direct Telegram App पर जा सकते हैं.
6. Ezpz Bot
अगर बताए गए अन्य Bots ठीक से काम न करें तो आप इस best telegram bots for movies (Ezpz Bot) का इस्तेमाल कर सकते हैं।
7. Vincenzo Bot For Korean drama
अगर आप Korean Drama देखने के शौकीन हैं तो इस Bot को Try कर सकते हैं।
Best Telegram Bots For Movies : Conclusion
इस पोस्ट में बताये गए सभी Bots बहुत ही ज्यादा Useful हैं. आशा करते हैं कि इन Top 5 Best Telegram Bots For Movies की मदद से आप अपनी मनचाही Movie या Web series का Free में आनंद उठा पायेंगे.
Top 10+ Movies देखने वाली Websites के बारे में जानने के लिए यहाँ Click करें.
ऐसी ही और भी कमाल की जानकारियाँ प्राप्त करते रहने के लिए आप नीचे दिए Join Telegram Button पर टैप करके हमारा Telegram Channel अवश्य Join कर लें.
Pingback: Top 15 Best Telegram bots in Hindi | Useful Telegram Bots - The Digital Samrat