आज के समय Ai के आ जाने के बाद से Photo Quality Kaise Badhaye ? इस समस्या का समाधान बहुत आसान हो गया है.
Market में कई सारे Best Photo Enhancer आ गए हैं. जो बेकार से बेकार Photo की Quality भी 1 Click के अन्दर बढ़ा देते हैं.
इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे ही Best Ai Photo Enhancer Websites & Apps के बारे में बताने जा रहे हैं. साथ में हम आपको Websites और Apps की Links भी Provide कर देंगे.
1. Best Photo Enhancer : Krea.ai
2024 में Market में बहुत सारी ऐसी Websites हैं जो आपकी Photos की Qaulity को बहुत अच्छी करके उसे HD Quality का बना सकती हैं.
लेकिन 20 से भी ज्यादा Ai Image Upscaler Websites को Try करने के बाद जो सबसे Best Website हमें मिली है वह है Krea.ai.
यह Website आपकी Images की Quality बढ़ाने के साथ-साथ Real-time Image Generation भी कर सकती है.
Krea.ai वेबसाइट से Photo Quality Kaise Badhaye
इस Website से अपनी Photo ki Quality badhaane के लिए आपको सबसे पहले Upscale and Enhance Option पर टैप करना है.
फिर आपको Drag & Drop Option पर जा कर उस Image को Upload कर देना है जिसे आप Upscale करना चाहते हैं.
Image Upload हो जाने के बाद आप Upscaling Factor आप्शन की मदद से 2x से लेकर 16x तक में से कोई भी आप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं.
जहाँ 2x का मतलब है दो गुना Photo Enhancement और इसी प्रकार 16x का मतलब है 16 गुना Photo Quality Enhancement वो भी बिलकुल Free में.
अब आपको Enhance Button पर टैप करके थोड़ी देर Wait करना है. फिर आपकी Photo Enhance हो कर आ जायेगी. जिसे आप Download कर सकते हैं.
Krea.ai Website के ख़ास features
सबसे पहले हम बात करते हैं Real-time Generation की, जैसा कि आप नाम से ही समझ सकते हैं कि इस Feature की मदद से आप Live Image Generate कर सकते हैं.
इस आप्शन को Run करने के बाद आप जैस-जैसे Typing करते जायेंगे. यह वेबसाइट वैस-वैसे आपको Image Generate करके देती जायेगी.
Example के लिए आप नीचे दी गयी फोटो देखें. इसे मैंने “Eagle Flying in front of mountain in winter” Type करके Free में Generate किया है.
आप नीचे दिए Go to Website आप्शन पर टैप करके Krea.ai वेबसाइट का use कर सकते हैं.
किसी को भी बिना अपना नंबर दिखाए Call करें – पोस्ट देखें
2. Ai Image Upscaler : Clipdrop
दूसरी Best Ai Image Upscaler वेबसाइट है Clipdrop. यह वेबसाइट एक One of the best ai website है और यह हमारी तरफ से Highly Recommended है.
इस Website को Open करते ही आपको Swap, Remove Background और Stable Diffusion जैसे बहुत से Features देखने को मिलेंगे. इस वेबसाइट के सभी Ai Features को आप Free में use कर सकते हैं.
Photo Quality kaise badhaye : Clipdrop Website से
इस वेबसाइट से Ai Image Upscale करने के लिए आपको सबसे पहले Image Upscaler आप्शन पर टैप करना है. फिर उस फोटो को अपलोड कर देना है जिसे आप Upscale या Enhance करना चाहते हैं.
Clipdrop Website से आप 2x तक Free में Upscale कर सकते हैं. जिसके लिए आपको Upscale वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
अब कुछ ही Seconds में आपकी फोटो Upscale हो कर आ जायेगी. जिसका Before और After Preview आप website द्वारा दिए गए Slider की मदद से देख सकते हैं. साथ ही Photo को Free में डाउनलोड भी कर सकते हैं.
इस Best Ai Image Upscaler वेबसाइट को Access करने के लिए नीचे दिए Go to Website बटन पर जाएँ.
3. Photo ko HD Kaise Banaye : Neural.love
तीसरी Photo Quality Enhancer Website है Neural.love. इस वेबसाइट का use करने के लिए सबसे पहले आपको वेबसाइट ओपन करके नया Free Acount बना लेना है.
जिसके बाद आप इसके Ai art Generator, Ai Logo maker, Video Enhance और Uncrop Image जैसे सभी Features का use कर सकते हैं.
इस वेबसाइट पर भी Photos की Quality को Enhance करना बहुत आसान है. आप कोई भी Blur या फिर Low Quality की Image अपलोड करके उसकी Quality को Ai upscale कर सकते हैं.
ध्यान रखें कि यह Website केवल 5 Credits ही Free देती है. जिसके बाद Image Upscale करने के लिए आपको इसका Paid Plan Purchase करना पड़ेगा.
Neural.love Website तक पहुँचने के लिए नीचे दिए Go to Website आप्शन पर जाएँ.
4. Best Ai Photo Enhancer App
अगर आप बार-बार किसी वेबसाइट पर न जा कर एक Best Ai Photo Enhancer App अपने फ़ोन में रखना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे Best App है Remini.
इस ऐप को ओपन करते ही यह सबसे पहले आपको Subscription लेनें को बोलेगा. जिसे आपको ऊपर बायीं ओर दिए Cross Button पर टैप करके Cancle कर देना है.
फिर ऐप द्वारा मांगी गयी Permissions को Allow कर देना है. जिसके बाद आप अपने Phone की Gallery से किसी भी Photo को Upload करके उसकी Quality को Enhance कर सकते हैं.
कई बार यह ऐप आपको बाकी सभी Websites से भी अच्छे Results ला कर दे देगी. इसलिए आपको इस ऐप को एक बार ज़रूर Try करना चाहिए.
अगर आप बिना Subscription लिए इस ऐप का use करेंगे तो आपको थोड़े बहुत Ads देखने पड़ेंगे. इस ऐप को Download और Install करने के लिए नीचे दिए Download App बटन पर टैप करें.
Photo Quality kaise badhaye : Conclusion
हमने इस पोस्ट में आपको Total 3 Websites और 1 Photo Quality Upscaler App भी बता दी है. हम आशा करते हैं कि आपको आपके सवाल Photo Quality kaise badhaye का जवाब मिल गया होगा.
अगर आप Best Photo Editing App 2024 के बारे में जान कर अपनी फोटो को आसानी से Edit करना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें.
ऐसी ही और भी कमाल की Photo Editing Tips & Tricks के बारे में जानने के लिए हमें Instagram पर अवश्य Follow करें.