Whatsapp DP hide kaise kare ? अगर आप इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो आप सही पोस्ट पर आये हैं. क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है कि आप अपनी Whatsapp DP kaise chupaye.
साथ ही हम आपको यह भी बताएँगे कि आप केवल किसी एक इंसान से अपनी Whatsapp DP Hide kaise कर सकते हैं.
Whatsapp DP hide kaise kare
सबसे पहले हम आपको यह बताएँगे कि आप हर किसी से अपनी Whatsapp DP ko Hide kaise कर सकते हैं. इसके लिए आपको नीचे बताये गए Steps को Follow करना होगा.
लेकिन अगर आप यह जानना चाहते हैं कि केवल किसी एक Contact से अपनी Whatsapp DP कैसे hide करें तो आप इस पोस्ट में थोडा नीचे जा कर जान सकते हैं.
Whatsapp DP hide kaise Karen – STEPS
Step 1 – सबसे पहले आपको Whatsapp Open करके उपर दायीं ओर दिए Three Dots पर क्लिक करना है (फोटो में प्रदर्शित). फिर आपको Settings आप्शन पर टैप कर देना है.

Step 2 – अब आपको सबसे पहले आप्शन यानी कि Account आप्शन पर क्लिक करना है. जिसके बाद एक नया Page Open होगा जिसमें आपको Privacy Option पर क्लिक करना होगा.

Step 3 – अब आपको नए पेज के दुसरे नंबर पर Profile Photo का एक आप्शन दिखेगा. जिस पर आपको क्लिक कर देना है.

Step 4 – Step 3 करते ही आपको अपनी screen पर 3 options दिखेंगे. इन तीनो Options के अलग-अलग मतलब हैं.

जैसा कि पहले Option Everyone का मतलब है कि आपकी Whatsapp Dp हर किसी को दिखेगी. जिसके पास भी आपका नंबर सेव होगा.
वही दुसरे Option MY Contacts का मतलब है कि आपकी Whatsapp DP वही देख सकता है, जिसका मोबाइल नंबर आपने अपने Smartphone में सेव कर रखा है.
जबकि तीसरे Option Nobody का मतलब है कि आपकी Whatsapp DP को कोई भी नहीं देख सकता. तो अब आप अपनी सुविधानुसार कोई एक आप्शन Select कर सकते हैं.
अगर आप अपनी Whatsapp DP हर किसी से छुपाना चाहते हैं तो आपको तीसरे विकल्प यानी Nobody Option Select करना होगा. साथ ही आप इस Setting को जब चाहें अपने मन मुताबिक बदल भी सकते हैं.
Whatsapp पर Deleted फोटो कैसे देखें ? – पोस्ट देखें
How to hide whatsapp dp without blocking
whatsapp पर अगर आप किसी एक Contact को ब्लाक करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको या तो उस Contact को Block करना होगा या फिर उसका Whatsapp Number अपने फ़ोन से Delete करना होगा.
लेकिन एक और तरीका है जिसकी मदद से आप यह काम कर सकते हैं और इसके लिए आपको उस Contact का Whatsapp Number डिलीट करने या फिर उसे Whatsapp पर ब्लाक करने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी. हम जिस तरीके की बात कर रहें हैं वह एक Android App है जिसका नाम है WhatsNot.
WhatsNot App कैसे Use करें ?

सबसे पहले आप को WhatsNot App नीचे दिए गए Download App बटन पर टैप करके Download कर लेना है. फिर Whatsnot App Install हो जाने के बाद आपको App द्वारा मांगी गयी सभी Permissions को Allow कर देना है.
अब आपको उस Contact का नाम Search करना है जिससे आप अपनी Whatsapp DP को Hide करना चाहते हैं. फिर आपको उसका Whatsapp Number सेलेक्ट कर लेना है और इतना करते ही उसके फ़ोन में आपकी Whatsapp DP दिखना बंद हो जायेगी.

साथ ही अब वो Contact आपके Whatsapp Status को भी नहीं देख पायेगा. आप चाहें तो इस app में आकर वापस से उस Contact को Remove कर सकते हैं. जिसके बाद आपकी Whatsapp DP और Whatsapp Status उसे वापस से दिखने लग जायेगी.
जानिये 5 ज़बरदस्त Android Apps के बारे में – पोस्ट देखें
इस Whatsapp Trick की ख़ास बात यह है कि इसके लिए आपको उस Contact का Number delete करने या उसे Whatsapp पर block करने की कोई ज़रुरत नहीं पड़ेगी.
इस पूरे Process को Video के माध्यम से समझने के लिए आप नीचे दी गयी Youtube Video देख सकते हैं.
व्हाट्सऐप DP Hide App Download
Whatsnot App Download करने के लिए आप Google Search कर सकते हैं या फिर नीचे दिए गए Download App Option पर भी टैप कर सकते हैं.
आशा करता हूँ की अब आपको आपके सवाल Whatsapp Dp hide kaise kare ? का जवाब मिल गया होगा. Whatsapp से जुड़ी कुछ खुफिया tricks के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.
Pingback: Whatsapp par delete photo kaise dekhe | व्हाट्सऐप Image Recovery