हर बार की तरह एक बार फिरसे हम ले कर आ गए हैं आप लोगो के लिए Top 5 Best mobile Apps 2022. ये सभी ऐप्स एक से बढ़कर एक होने वाले हैं.
इसलिए हमारा आपसे ये अनुरोध के कि इस पोस्ट को आखिरी तक अवश्य पढ़िएगा. सभी Best Mobile Apps 2022 को डाउनलोड करने का Option आपको App Descriptions के नीचे देखने को मिल जायेगा.
1. Best Mobile Apps : Super Status Bar

पहली Best Android App का नाम है Super Status bar. यह App क्या कमाल कर सकती है यह जानने से पहले इसे Activated करने का प्रोसेस समझ लीजिये.
सबसे पहले आपको App Open करके Start बटन पर टैप कर देना है और फिर Modify System Settings Option को On कर लेना है. अब अगले Step में आपको इस ऐप को Accessibility की Permission देनी होगी.
अब यह ऐप Use करने के लिए Ready हो गयी है. अब आप Gestures आप्शन की मदद से बहुत से Tasks जैसे Screenshot लेना, Brightness Control करना, Split Screen on करना आदि आसानी से कर सकते हैं.

यह एक बहुत ही ज्यादा Useful App है, इसके सभी Features जानने के लिए पोस्ट के अंत में दी गयी Youtube Video देखें.
Whatsapp की यह सीक्रेट ट्रिक आपको पता होनी चाहिए – अभी देखें
2. Atomus

दूसरी Best Mobile App का नाम है Atomus. यह एक Highly Complex, Kinetic और Interactive Visualizer है. इस ऐप की मदद से आप अपनी Fingers का इस्तेमाल करके बहुत से Designs बना सकते हैं.
Basically यह ऐप उन लोगों के लिए है जो लोग Creative हैं या फिर Peace of Mind चाहते हैं. यह ऐप 10 Finger Multi-touch को Support करता है. साथ ही इसमें 3 अलग-अलग Color Modes भी दिए हैं.
Atomus App को डाउनलोड और Install करने के लिए नीचे दिए Download App बटन पर जायें.
3. Sleep

तीसरी ऐप का नाम है Sleep. जैसा की नाम से ही पता लग रहा है कि यह ऐप आपकी अच्छी नींद लाने में मदद करेगी.
इस ऐप में आपको बहुत से Satisfying और Relaxing Scenes देखने को मिल जायेंगे. जिन्हें सोते वक्त देखने और सुनने से आपको जल्दी नींद आने में मदद मिलेगी.
इसके अलावा इस ऐप में आपको बहुत से Sound Effects जैसे कि Thunder, Night, Rain, Wind, Rain on Tent और Flute आदि देखने को मिल जायेंगे. जिन्हें आप Earphone की मदद से सुन कर अच्छी नींद प्राप्त कर सकते हैं .

साथ ही इस ऐप में आपको बहुत सी Stories भी सुनने के लिए मिल जायेंगी. Sleep App Download करने के लिए नीचे दिए Download App बटन पर जाएँ.
4. Best Mobile Apps : Webox

यह एक बहुत ही ज़बरदस्त Movies/Web Series वाली Best Android App है. जिसकी मदद से आप अपनी पसंदीदा Movies और Web Series को फ्री में ऑनलाइन देख सकते हैं और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.
इस ऐप में आपको Movies और Series नाम से दो अलग-अलग आप्शन मिल जाते हैं साथ ही सर्च का भी आप्शन मिल जाता है.

आप बड़ी ही आसानी से किसी भी मूवी या वेब सीरीज के पोस्टर पर टैप करके उसे प्ले कर सकते हैं.
Webox App Download करने के लिए नीचे दिए Download App आप्शन पर जाएँ.
5. Call Assistant – Fake call App

Best Mobile Apps लिस्ट की पांचवी ऐप है Call Assitant. यह एक Fake Call Maker ऐप है जिसकी मदद से आप फेक कॉल क्रिएट कर सकते हैं.
यानी कि आप अपने हिसाब से टाइम, कांटेक्ट का नाम, कालिंग बैकग्राउंड और Ringtone आदि सेट कर सकते हैं. फिर आपके दिए टाइम पर आपको एक फेक कॉल Receive होगी.
इस ऐप का इस्तेमाल आप किसी अनचाही वार्तालाप से बचने के लिए कर सकते हैं. Call Assistant App Download करने के लिए नीचे दिए Download App बटन पर जाएँ.
तो ये थी वे सभी Best Mobile Apps of 2022, आशा करता हूँ यह पोस्ट और सभी ऐप्स आपके काम अवश्य आएँगी. ऐसी ही और भी ज़बरदस्त ऐप्स के बारे में जानने के लिए हमारा Telegram Channel अवश्य ज्वाइन करें.
Pingback: Mx Player App की सम्पूर्ण जानकारी | Mx Player Kaise Chalaye