Best websites on internet. क्या आपको पता है कि आप अपने smartphone के ज़रिये किसी भी person को foreign country के number से secretly call कर सकते हैं? और क्या आपको पता है कि आप अपने फ़ोन में बहुत सारे लोगों के personal screenshots को देख सकते हैं?
अगर आप ऐसी ही चीजे कुछ Websites की मदद से करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत पढियेगा। क्योंकि इस पोस्ट के अन्दर हम आपको बताने वाले हैं, Top 5 websites in hindi के बारे में। जो कि आप लोगों के लिये बहुत कमाल की और useful साबित होने वाली है।
Top 5 websites
1. Free calling website
पहली वेबसाइट जिसका नाम है webpushnotifications.com । यह वेबसाइट आपको एक virtual phone provide करती है, जिसके ज़रिये आप दुनिया में कहीं भी call कर पायेंगे। लेकिन इस वेबसाइट की खास बात यह है कि जो number receiver के फ़ोन में show होगा वह एक foreign country का होगा यानि कि वह इन्सान पता नहीं लगा पायेगा कि call आपने किया है।
अगर आप भी अपनी identity छुपा कर किसी को call करना चाहते हैं, तो आपको इस वेबसाइट पर enter करना होना होगा और नीचे आने पर आपको आपका virtual फ़ोन दिखाई दे जायेगा। यहाँ से आपको country select करनी होगी। country select करने के बाद आपको उस person का number टाइप कर देना है जिसे आप call करना चाहते हैं।
इसके बाद से आपको वहाँ दिए गये call option पर tap कर देना है। tap करते ही call लग जायेगी और आपका नंबर रिसीवर के फ़ोन में किसी फॉरेन कंट्री का दिखाई देगा। इस Free calling website पर जाने के लिए नीचे दिए गए Go to Website बटन पर टैप करें।
2. Best websites on internet (Privnote.com)
यह वेबसाइट आपके तब काम आ सकती है, जब आप किसी को secretly message करना चाहते हैं। या फिर आप चाहते हैं कि आपका message password protected हो या फिर आपका message कुछ लिमिटेड टाइम बाद destroy हो जाये। इसके लिये आपको Privnote।com पर enter करना है और यहाँ दिये गये New Note option के नीचे अपना message टाइप कर देना है।
इतना करने के बाद आपको नीचे show options का ऑप्शन दिख रहा होगा। आपको show options पर tap करना है और tap करने के बाद आपको यहाँ से password लगाने का option दिख जायेगा। आप limit भी set कर सकते हैं कि आपका message कितनी देर बाद destroy हो जाना चाहिए। इतना करने के बाद आपको दिये गये create note option पर tap कर देना है।
create note option पर tap करते ही आप देखेंगे कि एक और पेज खुलेगा और जिसमें आपका message एक लिंक में convert हो चुका होगा। अब आप इस लिंक को किसी के भी पास share कर सकते हैं। अगर आपने उस लिंक पर password लगाया हुआ है तो उस लिंक को वह person ही open कर पायेगा जिसे वह password पता होगा।
अगर आपने टाइम limit भी लगा दिया है तो उस टाइम limit के पूरे होने के बाद वह message destroy हो जायेगा और किसी को भी पता नही लगेगा कि उस message में क्या लिखा हुआ था।
3. Best websites on internet – pexels and pixabay
अब बात करते हैं तीसरी वेबसाइट के बारे में, इसके अन्दर हम आपको दो websites के बारे में बताएँगे। आप में से बहुत से लोग ऐसे ज़रूर होंगे जो YouTube या instagram पर content creat करके पोस्ट करते होंगे। ऐसे में आप लोगों को बहुत सारे copyright, free photos और videos की ज़रूरत पड़ती होगी।
तो इसके लिये आपको ज्यादा कुछ करने की ज़रूरत नहीं है। यह दोनों Most Popular websites इसी में आपकी मदद करने वाली हैं।
Copyright free video kaise download kare
पहली वेबसाइट का नाम है www.pexels.com । यह वेबसाइट बहुत ही कमाल की साबित होने वाली है अगर आप एक video creator हैं तो। आप चाहें तो इस वेबसाइट को अपने कंप्यूटर और स्मार्टफोन दोनों में एक्सेस कर सकते हैं। यहाँ से आपको जैसी भी फोटोज और videos चाहिए आप उसे सर्च कर सकते हैं।
इस Website से आपको जैसी भी फोटो या विडियो पसंद आती है, उसे डाउनलोड करने के लिए आपको उस पर tap कर देना है। इतना करने के बाद आपको नीचे उसके description में free तो use लिखा हुआ दिखेगा। यानि कि आप उस फोटो या विडियो को कहीं भी किसी भी plateform पर आसानी से यूज़ कर सकते हैं।
वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए Go to Website आप्शन पर टैप करें।
Websites in hindi
कॉपीराइट फ्री कंटेंट के लिए दूसरी Popular website वेबसाइट है www.pixabay.com । यह वेबसाइट specially photos के लिये है। इस वेबसाइट पर enter करते ही ऊपर आपको सर्च का option दिख जायेगा और यहाँ से नीचे आने पर बहुत सारी photos दिखाई देने लग जायेंगी।
अगर आपको इनमें से कोई भी photo पसंद आती है, तो उसे आप choose कर सकते हैं और download भी कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए Go to website आप्शन पर टैप करें।
4. websites in hindi – Mapcrunch
इस वेबसाइट पर enter करते ही यह आपको दुनिया के किसी भी जगह के, किसी भी स्ट्रीट की पूरी photo दिखाने लग जाएगा। यह एक नार्मल photo नहीं होगी, आप इसे रोटेट करके हर एक जगह को अच्छे से देख सकेंगे। अगर आपको कोई रोड दिखाई दे रही है, तो आप उस रोड पर आगे, पीछे जा सकते हैं, zoom कर सकते हैं, दायें-बायें हर जगह से अच्छे तरीके से देख सकते हैं।
अगर आपको वह जगह पसंद नहीं आती है तो यहाँ आपको ऊपर go का option दिख जायेगा। जिसके ऊपर tap करते ही यह वापस से दुनिया के किसी भी कोने में लाकर आपको छोड़ देगा। जहाँ से आप उस जगह को अच्छे से explore कर पायेंगे।
शायद आपको यह वेबसाइट अभी पसंद ना आ रही हो लेकिन जब आप अपने फ़ोन में या कंप्यूटर में इस वेबसाइट को open करेंगे। तब वर्ल्ड टूर किये बिना आपका मन नहीं मानेगा। इस वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए Go to website आप्शन पर टैप करें।
5. Best websites on internet – Screenshot website
इस वेबसाइट के ज़रिये आप बहुत से लोगों के personal screenshots को अपने smartphone में देख सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी browser को open करके print.sc/rt टाइप करना होगा और उसके आगे randomly 4 digit का कोई भी number टाइप कर देना है।
इतना करने के बाद आपको enter करना है। enter करते ही आपको screenshots दिखने लगेंगे। इसी तरीके से आप randomly 4 digit का कोई भी number टाइप करके अगर सर्च करें तो आपको बहुत सारे screenshots दिखने लग जायेंगे। यह screenshots सच में बहुत सी ज्यादे unique टाइप के होंगे।
आपको यहाँ बहुत सारे अजीब-अजीब screenshots देखने को मिल जायेंगे। अब मैं आपको बता देता हूँ कि आप इन screenshots को कैसे देख पा रहे हैं। एक स्क्रीनशॉट लेने वाली application है जिसके server पर यह सारी photos uploaded हैं और वहाँ से ये photos print.sc/rt डालने पर दिखाई देती हैं।
आशा करता हूँ कि आपको यह वेबसाइट्स पसंद आई होंगी। इसी तरह की कुछ कमाल की एंड्राइड ऐप्स के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें। इस सम्पूर्ण लेख को विडियो के माध्यम से समझने के लिए नीचे दी हुई विडियो पर टैप करें।
Pingback: SECRET Android APPS 2021 | Best Android Apps - The Digital Samrat
Pingback: Best free movie app | Best OTT App for Web series - The Digital Samrat
Pingback: 7 Useful Websites in Hindi | Best Websites of All time