Jio Cinema App आजकल बहुत Popular हो रही है और बहुत से लोग इस app को कैसे चलाएं या कैसे use करें यह जानना चाहते हैं.
यह App दर्शकों को अलग-अलग Genre और भाषाओं में बहुत सारी Free Movies और Web series Provide करने का शानदार काम कर रही है.
आइए हम आपको Jio Cinema App के शानदार Features बताते हैं और इसे सही तरीके से इस्तेमाल करना भी सिखाएंगे।
Jio Cinema App क्या है ?
Jio Cinema App एक OTT Platform है जो कि अपने Free और Premium Content के लिए जाना जाता है।
इस एप पर आपको Big Boss और Khatron ke Khiladi जैसे Popular शोज देखने को मिल जाते हैं। जिन्हें आप Live देखने के साथ High Quality में भी देख सकते हैं।
Jio Cinema App क्या अन्य sim उपभोक्ता चला सकते हैं ?
यह सवाल बहुत से लोगों के मन में आया होगा कि क्या Jio Cinema App बस Jio Users के लिए ही है ?
तो इसका जवाब है, नहीं इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके पास किस कंपनी की सिम है (Airtel, vi या अन्य), आप इस एप का लुफ़्त उठा सकते हैं।
App का Interface
इस एप का Interface बहुत ही user friendly है (Photo में प्रदर्शित)। बाटम साइड में आपको Home, Sports, Movies और TV Shows नाम से options दिख जाते हैं।
जिनकी मदद से आप अपना पसंदीदा कंटेन्ट Explore कर सकते हैं। आप चाहें तो इस एप में ऊपर कि साइड दिए Search Option का Use करके भी अपने मनपसंद कंटेन्ट को Search कर सकते हैं।
Jio Cinema App Kaise Chalaye ?
जैसे ही आप इस एप को Install करके Open करेंगे। यह आपसे language Select करने को बोलेगा, तो आप उन सभी भाषाओं को Select कर सकते हैं, जिनमें आप Movies, Web series या Shows देखना चाहते हैं।
अब यह एप आपके पसंद कि Language में Content Recommend करने लगेगी। अब आप किसी भी Movie या Web series के पोस्टर पर टैप करके उसे देख सकते हैं।
इस एप पर बहुत सारी Movies and Shows ऐसे हैं, जिन्हे आप Free में नहीं देख सकते और इसके लिए आपको इस एप का Premium Subscription लेना होगा।
विडिओ देखते समय आप इस एप के Video Player में बड़ी ही आसानी से Quality Select कर सकते हैं और Subtitles भी लगा सकते हैं।
इसी के साथ यह एप आपको Videos को Download करने का भी ऑप्शन देती है। जिससे आप Videos को Low से लेकर Medium और High Quality में Download कर सकते हैं।
Jio Cinema का Premium Subscription कैसे लें ?
इस एप के जितना सस्ता शायद ही किसी OTT App का Subsciption होगा। क्योंकि यह मात्र 29 रुपये प्रति महीने का है।
Jio Cinema App के Premium Features कि बात कि जाए तो वे इस प्रकार हैं –
- आप इस एप का सारा Content (Sports और Live) को छोड़कर Ad Free देख सकते हैं।
- आप सभी Premium Content को देख सकते हैं।
- आप 4k Quality में Videos देख सकते हैं।
- आप सभी Videos को डाउनलोड करके कभी देख सकते हैं।
अगर आप Jio Cinema App का 89 रुपये वाला प्लान लेते हैं तो आप एक साथ 4 अलग-अलग Devices में इसके Premium Features का आनंद उठा सकते हैं।
Premium Subscription लेने के लिए आपको App में सबसे ऊपर बाईं तरफ दिए Upgrade Button पर Tap करना होगा।
जिसके बाद आप अपना मनचाहा प्लान Select करके Payment कर सकते हैं और Premium Features का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Jio Cinema App par Korean Drama kaise Dekhen ?
इस एप पर Korean drama देखने के लिए आपको इसके सर्च बॉक्स में “Korean” Keyword टाइप करके Search करना होगा।
जिसके बाद इसके Search result में आपको Korean in Shows का Option दिख जाएगा। जिस पर टैप करके आप बहुत सारे Korean Shows Free में और हिन्दी भाषा में देख पाएंगे।
वहीं अगर आप Korean in Movies ऑप्शन पर टैप करेंगे तो बहुत सी Korean Movies भी देख पाएंगे।
Jio Cinema App Download Kaise Karen
इस एप को डाउनलोड करना बहुत आसान है, बस आपको अपने Phone में Google Play Store या App Store Open करके Search करना है “Jio Cinema” और फिर आप इस एप को डाउनलोड और इंस्टॉल कर पाएंगे।
अगर आप Android Phone User हैं तो नीचे दिए Download App ऑप्शन पर टैप करके भी Google Play Store के Download Page तक पहुँच सकते हैं और एप को डाउनलोड कर सकते हैं।
Conclusion
हम आशा करते हैं की अब आप इस एप को इस्तेमाल करना सीख गए होंगे। फिर भी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमारे Instagram Page पर DM करके पूछ सकते हैं।
ऐसी ही और भी Best Movies Apps के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Pingback: Top 5 Korean Drama Apps | K Drama Hindi mein Kaise Dekhen - The Digital Samrat