आजकल अधिकतर लोग Facebook Messenger पर चैट करना पसंद नहीं करते हैं, लेकिन facebook पर उनके दोस्तों ने क्या अपडेट किया वे यह सब भी जानना चाहते हैं। अगर आप भी ऐसे लोगो में से एक हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बेहतरीन साबित होने वाली है। इस लेख में हम आपको यह बताने वाले हैं कि कैसे आप Instagram की मदद se Facebook पर कोई भी मैसेज भेज सकते हैं।
Facebook ने आज से 8 साल पहले Instagram खरीदा था, लेकिन तब से लेकर आज तक यह दोनों प्लेटफार्म एकदम अलग-अलग थे, पर अब क्रॉस-मैसेजिंग की शुरुआत हो गयी है, जिसकी मदद से आप Instagram से कोई भी मैसेज किसी को भी Facebook पर भेज सकते हैं या Facebook का इस्तेमाल करके कोई भी मैसेज Instagram पर भेज सकते हैं। हालांकि, यह दोनों प्लेटफार्म merge नहीं किये गये हैं और अभी भी कुछ सीमायें निर्धारित की गयी हैं। जैसे की आप Instagram से Facebook पर किसी भी ग्रुप या किसी भी पेज पर मैसेज नहीं कर सकते हैं, लेकिन केवल किसी एक व्यक्ति को Instagram से Facebook पर मैसेज किया जा सकता है।
Instagram se Facebook Messenger par message kaise bheje
Instagram se Facebook messenger पर मैसेज करने का Step 1-
सबसे पहले आप Instagram को अपडेट कर लें, अब अपडेटेड Instagram को अपने डिवाइस पर खोलें। आपको Instagram खोलते ही दिखाई देगा कि ऊपर दायें कोने पर स्थित डायरेक्ट मैसेज आइकॉन को Messenger आइकॉन से बदल दिया गया है।
अब इस Messenger आइकॉन पर टैप करें।
Step 2
अगला स्टेप यह है कि ऊपर दिए गये सर्च बार में, जिस व्यक्ति से आप Messenger पर चैट करना चाहते हैं, उसका नाम टाइप करें।
Step 3
जब आप सर्च बार में टाइप करना शुरू करते हैं, तो नीचे दो वर्गों में सर्च रिजल्ट दिखाई देगा। पहले वर्गे में वह लोग जो आपके Instagram पर हैं और दूसरे वर्गे में आपके Facebook Friends दिखाई देंगे।
Step 4
यदि वे Facebook Friends Section में दिखाई देते हैं, तो उस पर टैप करें वरना और अधिक सर्च रिजल्ट देखने के लिए See All पर टैप करें।
Step 5
जब आप Facebook Friends Section से किसी भी व्यक्ति के नाम पर टैप करेंगे, तो आपको एक संकेत दिखाई देगा जिसमें You’re Messaging a Facebook Account लिखा होगा और फिर जब आप उस व्यक्ति को कोई भी मैसेज भेजते हैं तो उसे भी एक संकेत दिखाई देगा।
इसके अतिरिक्त अगर वह व्यक्ति आपका Facebook Friend नहीं है, तो उस व्यक्ति को मैसेज को Accept करना पड़ेगा।
यह थे वह सारे Steps जिनका उपयोग करके आप आसानी से Instagram की मदद से किसी को भी Facebook पर Message कर सकते हैं और इसके अलावा अगर आप किसी को Facebook से Instagram पर Message करना चाहते हैं तब भी उपर दिए Steps की मदद से आप यह कर सकते हैं। क्रॉस ऐप मैसेजिंग धीरे-धीरे सभी के लिए शुरू हो रहा है, तो अगर अभी फिलहाल आपको यह अपने फ़ोन में दिखाई नही दे रहा है, तो परेशान होने की कोई आवश्कता नहीं है, बस आप कुछ समय के लिए प्रतीक्षा करें। फिर आप भी इस फीचर का लुफ्त उठा सकेंगे।