Best Study Websites For Students, आजकल Internet का इस्तेमाल Time Pass और Entertainment के लिए बहुत ज्यादा होने लगा है.
लेकिन अगर आप Internet का सही इस्तेमाल करके अच्छी पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही Post पर आये हैं.
क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको 20 से भी ज्यादा Best education websites for students के बारे में बताने जा रहें हैं जिनकी मदद से आप Free Study material से लेकर Assignment Complete करना और Entrance Exams की Preparation तक सब कुछ बड़ी ही आसानी से कर पायेंगे.
Instagram Reels में बताई गयी Websites की Links, इस पोस्ट के आखिरी में दी गयी हैं.
1. Best websites for students to study : Hyperwrite Ai

यह एक बहुत ही ज़बरदस्त Best Ai Website For Students है. इस वेबसाइट पर Students के लिए Ai Tools की भरमार है.
चाहे आपको अपने School या फिर College के लिए Assignment लिखवाना हो. बड़ी Complex Problems को आसन भाषा में समझना हो या फिर लम्बे चौड़े Paragraphs को छोटा और सटीक उत्तर का रूप देना हो.
वेबसाइट पर Log in करने के बाद आप इसके लगभग सभी Tools फ्री में Try कर पायेंगे. आप नीचे दिए Go to Website आप्शन पर टैप करके इस वेबसाइट तक पहुँच सकते हैं .
2. Ilovepdf : Best Pdf Tool

हर स्टूडेंट को अक्सर PDF और उनसे जुड़े Tools की ज़रुरत हमेशा पड़ती है. ऐसे में यह Website आपके बहुत काम आ सकती है.
क्योंकि इस वेबसाइट पर आपको PDF से जुड़े सभी Tools जैसे PDF to word Converter, PDF Editor और PDF Compressor आदि Free में मिल जायेंगे.
इस वेबसाइट पर Visit करके सभी PDF Tools फ्री में यूज़ करने के लिए नीचे दिए Go to Website बटन पर टैप करें.
3. Magnet Brains

यह वेबसाइट School में पढने वाले Students के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. यह एक 100% Free Online Learning Platform है जहाँ आप Class 1 से लेकर 12th तक की पढ़ाई Free में Video के माध्यम से कर सकते हैं.
इस वेबसाइट पर आपको CBSE Board (Hindi & English Medium) से लेकर UP Board, MP Board और Bihar Board तक की पढ़ाई बहुत ही आसानी से की जा सकती है.
अगर आप UPSC, Banking और SSC जैसे Competitive Exams की तैयारी भी इस वेबसाइट से बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं.
4. Learnvern

अगर आप Free में Demanding Skills के Courses करके अपनी Knowledge और Skills बढ़ाना चाहते हैं. तो Learnvern.com आपके लिए एक बहुत अच्छा Option है.
इस वेबसाइट पर आपको English Speaking Course से लेकर Cyber Security, Stock Market और Personality Development जैसे Courses बिल्कुल Free में मिल जायेंगे.
बहुत से Courses के Certificates भी यहाँ से आप Free में ले सकते हैं. इसलिए एक बार इस वेबसाइट पर आपको ज़रूर Visit करना चाहिए.
5. MyFavTutor

Best Study Websites for students सीरीज की 5th Website है Myfavtutor.in. इस वेबसाइट पर आप अपने क्लास और Course के लिए Online Teacher ढूंढ सकते हैं.
आप चाहें तो इस वेबसाइट पर आप एक टीचर बन कर Students को पढ़ा सकते हैं. बदले में आप इससे अच्छी खासी Online Earning भी कर सकते हैं.
6. Best Study Websites for Students : TutorialsDuniya

TutorialDuniya.com हमारी तरफ से आप लोगों के लिए Highly Recommended Website है. क्योंकि यह वेबसाइट School और College Students के लिए Free Study Material प्रोवाइड कराता है.
इसके अलावा इस वेबसाइट से आप Government Exam Papers और Udemy, Coursera आदि के Free Courses भी प्राप्त कर सकते हैं.
अगर आप कम समय में आने वाले Exams में अच्छे नंबर पाना चाहते हैं तो इस वेबसाइट को नीचे दिए Go to Website आप्शन पर टैप करके एक बार अवश्य try करें.
7. Best Education Websites For Students : My Great Learning

Free में ऑनलाइन Skill Development Courses प्रोवाइड करने वाली यह एक One Of the Best Website है. इस वेबसाइट पर आपको AI & Machine Learning और Data Science & Business Analytics जैसी Categories के बहुत से Courses Free में मिल जायेंगे.
आप बड़ी ही आसानी से Log in करके किसी भी Course में आसानी से Enroll कर सकते हैं. यह Website आपको बहुत से Courses के Certificates भी Free में दे देती है.
जिसका इस्तेमाल आप बढ़िया CV बनाने और अच्छी Job पाने में कर सकते हैं.
8. Studynama

TutorialsDuniya वेबसाइट की तरह यह वेबसाइट भी आपको Free में Study Material प्रोवाइड करती है. इस वेबसाइट से आप Class 6 से लेकर LLB और LLM तक के Study Material और Resources प्राप्त कर सकते हैं.
अगर आप Abroad जा कर पढ़ाई करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह वेबसाइट आपको इसके लिए भी Guide कर सकती है.
9. Best Study Websites For Students : Examveda

आजकल Multiple Choice Questions का ज़माना है. ऐसे में अगर आप आने वाले MCQ Exams की तैयारी करना चाह रहे हैं, तो Examveda से बेस्ट वेबसाइट आपको शायद ही मिलेगी.
आप School में हों, College में हों या फिर किसी Government Exam की तैयारी कर रहे हों. लगभग सभी Subjects के MCQ आपको Explanation के साथ इस वेबसाइट पर मिल जायेंगे.
10. Wisdolia

Best Study Websites For Students सीरीज की 10th Website है Wisdolia.com. इस वेबसाइट पर आपको अपने Book के किसी भी Chapter की PDF Upload कर देनी है.
जिसके बाद यह Website उस PDF को Analyze करेगी और फिर उस PDF से कुछ ऐसे Important Questions Generate करके देगी, जिनके आपके Exams में आने के बहुत ज्यादा Chances होंगे.
Wisdolia.com वेबसाइट का इस्तेमाल करने के लिए नीचे दिए Go to Website आप्शन पर जाएँ.
11. Best Study Websites for students : Eldalab

Free में ऑनलाइन Courses Provide करने वाली तो बहुत सी Websites Available हैं. लेकिन यह वेबसाइट आपको Course Complete होने पर Certificate भी Free में देगी.
सबसे ख़ास बात यह है कि Certificate आपको IIIT KOTA की तरफ से मिलेगा. Courses की बात करें तो Android App Development, Investing in the Stock Market और Digital Marketing जैसे Courses इस वेबसाइट पर Available हैं.
12. Humata.ai

Wisdolia.com की तरह इस वेबसाइट पर भी आप अपने Book का कोई Chapter या फिर आप चाहें तो पूरी Book भी Upload कर सकते हैं.
जिसके बाद यह Website एक Chatbot की तरह काम करेगी. अर्थात आप इस वेबसाइट से अपनी Book से Related कोई भी सवाल पूछ सकते हैं.
जिसका जवाब यह वेबसाइट आपको उस PDF से ढूंढकर दे देगी. इस Ai वेबसाइट को Access करने के लिए नीचे दिए Go to Website आप्शन पर जाएँ.
13. Mindluster

यह भी एक Free Online Course Provider Website है. इसं Website पर आपको 300000 से भी ज्यादा Online Courses मिल जायेंगे.
यह Website भी Certificates Free में Provide करती है. इसलिए आपको एक बार इस वेबसाइट को भी ज़रूर Visit करना चाहिए.
14. Best Study Websites For Students : Selfstudys

यह भी एक Free Study Material प्रोवाइड करने वाली वेबसाइट है, आप चाहें तो अपनी सुविधा के लिए इस वेबसाइट का App भी डाउनलोड कर सकते हैं.
अगर आप अपने Subjects के लिए Free Study Material ढूंढ रहें हैं तो आपको इस वेबसाइट पर अवश्य Visit करना चाहिए. इस वेबसाइट पर आपको Free Books, Notes & Solutions मिल जायेंगे.
New Instagram Reel में बताई गयी Best study websites for students की Links नीचे दी जा रही हैं.
15. OswalBooks

अगली Best education websites for students है Oswalbooks.com. इस वेबसाइट को Open करने के बाद Free Study Material आप्शन पर Tap या Click करना होगा.
जिसके बाद आप CBSE, CISCE, NCERT और NTSE जैसे Options दिखाई देंगे. जिनकी मदद से आप अपने Board और Class के Subjects के लिए Syllabus, Question Paper और Question Banks Etc को फ्री में पा सकते हैं.
Oswalbooks.com वेबसाइट पर Visit करने के लिए नीचे दिए Go to Website आप्शन पर टैप करें.
16. Shalaa.com

अगली Website है Shalaa.com. इस वेबसाइट पर आपको Class 1 से लेकर Masters Level तक के Courses के Notes, Question Bank, Syllabus और Mock Tests फ्री में मिल जायेंगे.
Shalaa.com पर Visit करने के लिए नीचे दिए Go to Website आप्शन पर टैप करें.
इन्टरनेट की 7 सबसे जादुई AI Websites – अभी देखें
17. cbse.Gov
यह CBSE की Official Website है. यहाँ पर आपको Class 10th और 12th के पिछले कुछ सालों के सभी Subjects के Question Paper मिल जायेंगे.
जिनकी मदद से आप अपने Exams की तैयारी और Practice और भी अच्छे से कर पायेंगे.
Conclusion : Best Study Websites For Students
Best Study Websites For Students की लिस्ट अभी समाप्त नहीं हुई है. हम इस पोस्ट में और भी नई-नई Useful Websites को Add करते रहेंगे.
Students के लिए Best Websites की Updates पाने के लिए आप हमारा Instagram Page अवश्य Follow कर लें.
Pingback: FunnGro App se Paise कैसे कमाए ?| Mobile se Paise Kaise Kamaye - The Digital Samrat