Secret Android Apps 2021. एक बार फिर से Google Play Store के Apps बाजार से हम ले कर आ गएँ हैं आप लोगों के लिए 5 बहुत ही कमाल की Useful Android Apps.
इस बार हम एक बहुत ही Unique Bonus Android App के बारे में भी बताएँगे. इसलिए इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़िएगा.
1. Secret Android Apps 2021 : Gesture App
पहली app का नाम है Gesture. इस ऐप को इन्स्टाल करके सेटअप कर लेने के बाद आप जब भी अपने स्मार्टफोन के होम बटन पर tap करके ऊपर की तरफ स्वाइप करेंगे. आपको वाइट कलर का एक पॉपअप शो होगा.
उस पॉपअप के ऊपर आप कोई भी कलाकृति बना सकते हैं और उसके जरिये बहुत से actions को Perform कर सकते हैं.
इसके लिए सबसे पहले आपको Manage Gestures option पर जाकर अपने हिसाब से Gesture को Set करना होगा. फिर आप उन Gestures को Draw करके कोई Bluetooth, WiFi या किसी ऐप को ओपन करने एवं Flashlight on करने जैसे बहुत से कामों को आसानी से कर सकते हैं.
पोस्ट देखें – 5 सबसे ग़ज़ब Websites
gesture ऐप को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड और इन्स्टाल करने के लिए नीचे दिए डाउनलोड ऐप आप्शन पर जाएँ.
2. Mast App
मस्त एक बहुत ही ज़बरदस्त Video editing App है, जिसके प्ले स्टोर पर एक करोड़ से भी ज्यादा Downloads हैं. इस ऐप को ओपन करते ही आपको बहुत सारे कमाल के Video Editing Templates देखने को मिल जायेंगे.
इन Templates के ऊपर आप Simply टैप करके अपनी गैलरी से किसी भी फोटो या विडियो को सेलेक्ट करके उसे Auto edit कर सकते हैं.
इसी के साथ इस ऐप में सबसे ऊपर की तरफ आपको बहुत सारी Categories भी देखने को मिल जाती हैं. जिसमें एक रील्स नाम की भी Category है.
पोस्ट देखें – Instagram की खुफिया Tricks
Reels Category के अंदर आपको सभी Trending Reels Video के Templates देखने को मिल जायेंगे. जिनके जरिये आप लोग अपनी videos में कई सारे Effects और Transitions को ऐड कर सकते हैं. इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए Download App आप्शन पर जाएँ.
3. Giganticon
Secret Android Apps 2021 की तीसरी ऐप का नाम है Giganticon. इस ऐप की मदद से आप अपने Favorite Android App के ICON को बड़ा करके अपने होम screen पर ऐड कर सकते हैं.
इसके लिए आपको इस ऐप को इन्स्टाल करके widgets आप्शन में जा कर इस ऐप के आइकॉन को सेलेक्ट करना होगा. अब आपको वो ऐप सेलेक्ट करनी होगी जिसका आइकॉन आप बड़ा करना चाहते हैं.
फिर आप उसे आसानी से अपने Smartphone की Home screen पर कहीं भी सेट कर सकते हैं. Giganticon App Download करने के लिए नीचे दिए Download App आप्शन पर जाएँ.
4. Privacy Dashboard App
प्राइवेसी Dashboard मात्र 1.6 MB की एक ऐप है जो कि अभी जल्दी ही लांच हुई है. इस ऐप की मदद से आप ये पता लगा सकते हैं कि किस-किस ऐप ने आपके फ़ोन के अलग-अलग परमिशन और sensors का कब-कब इस्तेमाल किया है.
इस ऐप को इन्स्टाल करके एक्टिवेट कर लेने के बाद से आप जब भी किसी ऐप को यूज़ करोगे, अगर वो ऐप आपके स्मार्टफोन के कैमरा, लोकेशन या फिर माइक्रोफोन का यूज़ बैकग्राउंड में कर रही होगी. तो उपर की तरफ आपको उस सेंसर का आइकॉन देखन को मिल जाएगा.
इस तरह आप पता लगा सकते हैं कि कौन सी ऐप आपके किस परमिशन का कब-कब यूज़ कर रही है. यह ऐप Privacy और Security को देखते हुए काफी अच्छी ऐप है. इस ऐप को डाउनलोड और इन्स्टाल करने के लिए नीचे दिए Download App आप्शन पर टैप करें.
5. Secret Android Apps 2021 : Auto Auto Rotate
इस ऐप को इन्स्टाल करके Enable कर लेने के बाद, इस ऐप की लिस्ट में आप जिन ऐप्स को ऐड करोगे उस ऐप्स में Auto Auto Rotate वाला फीचर Enable हो जाएगा.
जिसका मतलब ये है कि आप जब भी उन ऐप्स को यूज़ करेंगे. आपके फ़ोन में Auto Rotation ON हो जाएगा और जब आप बाकी ऐप्स उसे करेंगे तब Auto Rotation ऑफ रहेगा.
Auto Auto Rotate App को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए Download App आप्शन पर जाएँ.
6. Bonus App : Night Screen
Secret Android Apps सीरीज की Bonus App का नाम है Night Screen. इस ऐप की मदद से आप अपने स्मार्टफोन के brightness को Low से भी अधिक Low कर सकते हैं.
इसका फायदा ज्यादातर आपको अँधेरे में देखने को मिलेगा. क्योंकि कभी-कभी फ़ोन की Low Brightness भी आँखों को चुभने लगती है.
ऐसे में आप इस ऐप की मदद से अपने Smartphone की Brightness को और भी ज्यादा कम कर पायेंगे. Night Screen App डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए Download App आप्शन पर जाएँ.
तो यह थी वो सभी Secret Android Apps 2021, आशा करता हूँ यह लेख आपको पसंद आया होगा. ऐसी ही और भी Best Android Apps के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.
हमारे youtube चैनल The Digital Samrat को SUBSCRIBE करके हमें ज़रूर Support करें.
इस सम्पूर्ण लेख को विडियो के माध्यम से समझने के लिए नीचे दी गयी विडियो देखें.
Pingback: Whatsapp DP Hide Kaise kare | Whatsapp dp छुपायें - The Digital Samrat
Pingback: Best App for Movies | Free movie app - The Digital Samrat
Pingback: Best Intro maker Apps for Youtube videos (Without watermark)
Pingback: Birthday video kaise banaye | Best birthday video maker app
Pingback: New Movie Apps for Android 2021 | Free Movie Apps - The Digital Samrat
Pingback: Free Movie Streaming Apps | Best New Movies Apps for Android