Best Telegram Bots in Hindi. एक समय था जब telegram सिर्फ एक Messaging App हुआ करती थ. जिसकी मदद से लोग Messages, Photos & Videos का आदान प्रदान किया करते थे.
Instagram Reel में बताये गए नए Telegram Bots की Link पोस्ट के आखिरी में दी गयी है.
लेकिन Telegram bots के आ जाने के बाद अब Telegram एक All rounder App बन गया है. अब आपको अपने फ़ोन में अलग-अलग task के लिए अलग से App Install करने की कोई ज़रुरत नहीं है.
इस पोस्ट में हम आपको ऐसे Top 15 best Telegram bots in hindi के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनके करिश्माई Features जानने के बाद आप चौंक जायेंगे. हम आपको सभी Bots की Link भी इसी पोस्ट में Provide कर देंगे.
1. Best telegram bots in hindi : 1st bot
Best telegram bots in hindi list के पहले bot का नाम है Remini pro free. इस bot को आप कोई भी Low Quality की या Blurry Photos भेज सकते हैं.
जिसे यह Bot process करेगा और कुछ ही देर में उसे एक High Quality Image में बदल देगा. यह Bot एक best photo quality enhancer है जिसे आपको ज़रूर try करना चाहिए.
Remini Pro Free bot को एक्सेस करने के लिए आप इसका नाम Telegram पर Search कर सकते हैं. आप चाहें तो नीचे दिए Get bot option पर जा कर भी इस Bot का यूज़ कर सकते हैं.
7 चौंका देने वाली Websites – अभी देखें
2. Anime Ai bot
आजकल खुद की फोटो को Anime Image में Convert करके Post करने का Trend चल रहा है. इसके लिए प्ले स्टोर पर बहुत सारी Apps भी Available हैं, जिनसे आप यह काम कर सकते हैं.
लेकिन आप इस काम के लिए किसी ऐप का use करने के बजाय Anime Ai Bot का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस bot पर आपको अपनी फोटो को send करना होगा.
जिसके बाद यह उसे process करके एक Anime image में convert कर देगा, वह भी बिलकुल Free में. इस Bot को try करने के लिए नीचे दिए Get bot आप्शन पर जाएँ.
3. Amazon Flipkart Price Tracker & Alert bot
Best telegram bots in hindi list का तीसरा bot है Amazon Flipkart Price Tracker & Alert bot. इस bot का काम आप इसके नाम से ही समझ सकते हैं.
आप इस Bot को Amazon, flipkart और Snapdeal जैसी Sites के किसी भी product की लिंक भेज सकते हैं. यह bot उसे Save कर लेगा और जब उस Product का दाम कम या ज्यादा होगा यह Bot आपको Notification भेज कर बता देगा.
इस Bot की मदद से आप किसी भी product की Price history भी देख पायेंगे और सही समय और कम दाम पर अपने मनचाहे Product को खरीद भी पायेंगे.
4. Best telegram bots in hindi : Somnium bot
आप Ai यानी Artificial intelligence के कारनामों से भलीभाँति परिचित होंगे. Ai की मदद से Photos बनाना अब काफी आसान हो गया है. लेकिन यह काम करने वाले ज्यादातर Tools paid हैं.
इसलिए आप Somnuim bot का Use कर सकते हैं. आप जैसी भी Image Generate करवाना चाहते हों उसका Prompt type करके इसे भेज दें.
जिसके बाद यह Bot आपसे Style Select करने को बोलेगा और फिर कुछ ही देर में आपकी Imagination को एक Real Image में Convert कर देगा. जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं.
The Digital Samrat Team आपको यह Bot Highly recommend करती है. इसलिए इसे एक बार नीचे दिए Get Bot आप्शन पर टैप करके अवश्य Try करें.
5. Instagram Download Post and Story Bot
अगला Bot है Instagram Download Post and Story Bot. इस Bot की मदद से आप Instagram के किसी भी Reel से लेकर Post, Stories और Story highlights भी आसानी से Download कर सकते हैं.
आप जो कुछ भी Download करना चाहते हैं आपको उसकी Link copy करके इस bot पर Paste कर देना है. जिसके कुछ ही देर बाद यह Bot आपको वह Video या Photo भेज देगा.
इस Bot की सबसे अच्छी बात यह है कि यह Instagram post & Reels के captions भी Send कर देता है. जिसे आप आसानी से Copy कर सकते हैं.
6. Best telegram bots in hindi : gamee bot
अगर आप भी Mobile Games खेलने के शौक़ीन हैं और Games को बिना Install किये खेलना चाहते हैं, तो यह Bot आपको बहुत पसंद आएगा.
इस Bot पर जा कर आप Arcade, racing, sports और Action जैसी Categories के बहुत से games बिलकुल Free में खेल सकते हैं.
इसके अलावा आप चाहे तो अपने दोस्तों को Add करके उन्हें Game के अन्दर Challenge भी कर सकते हैं. इस bot को Access करने के लिए नीचे दिए Get bot आप्शन पर जाएँ.
7. Ringtone Robot Bot
यह bot best telegram bots in hindi list का One of the best bot है. इसकी मदद से आप अपने पसंदीदा गाने की ringtone पा सकते हैं.
आपको बस इस Bot को Start करके किसी भी गाने का नाम Send करना है. जिसके बाद यह Bot आपको उस Song के अलग-अलग Ringtones भेज देगा.
जिन्हें Download करके आप बड़ी ही आसानी से अपने Phone में Ringtone के रूप में सेट कर सकते हैं. Rintone Robot bot को Access करने के लिए नीचे दिए Get Bot button पर जाएँ.
8. Photify Ai Bot
Next Bot है Photify Ai Bot. इसकी मदद से आप अपनी फोटो का इस्तेमाल करके कुछ इस प्रकार के (फोटो देखें) Attarctive Ai Images Generate करवा सकते हैं.
आपको बस अपनी एक फोटो सेंड करनी होगी. जिसके बाद यह Bot उसे process करके बहुत ही Amazing Images आपको सेंड करेगा.
ऐसी Images बनाने के लिए बहुत सी Websites पैसे Charge करती हैं. लेकिन यह Bot आपको ऐसी Images बिलकुल Free में बना कर दे रहा है. इसलिए आपको इसे एक बार ज़रूर try करके देखना चाहिए.
9. Rexie Bot
Telegram App मूवीज और Web series देखने वालो के बीच पहले से ही बहुत Popular है. क्योंकि Telegram पर बहुत से Channels मिल जाते हैं जिन पर आप Free में Movies और Web Series देख सकते हैं.
लेकिन इस Rexie Bot का यूज़ करके आप बिना अलग-अलग Channels पर गए इसी Bot पर ही अपनी मनपसंद Movies को देख पायेंगे और उन्हें Download भी कर पायेंगे.
आपको बस Movie या Web Series का नाम इस Bot को सेंड करना है और फिर कुछ ही Seconds में वो Movie या वेब सीरीज यह Telegram bot आपको भेज देगा.
इस Bot का use करने के लिए नीचे दिए Get Bot आप्शन पर जाएँ.
10. KDmusic Bot | Music search
Best Telegram bots in hindi सीरीज का 10th Bot यानी KDmusic Bot एक ऐसा Bot है. जिसकी मदद से आप Hindi से लेकर English, भोजपुरी और Punjabi songs को फ्री में सुन सकते हैं.
इसके लिए आपको बस उस song का Name इस Bot को सेंड करना होगा. इस Telegram Bot का लुफ्त उठाने के लिए नीचे दिए हुए Get Bot आप्शन पर जाएँ.
11. EnSearch Bot
Telegram के अब तक के सबसे बेहतरीन Bot की जाए तो वह है Ensearch Bot. क्योंकि इस एक अकेले Bot की मदद से आप किसी भी Movie, Web Series, Ebook, Apps और Software को बड़ी आसानी से Download कर सकते हैं.
क्योंकि यह Bot Telegram के सभी Channels से ढूंढ कर आपके लिए सामग्री Provide करता है. आपको जो कुछ भी Download करना है बस उसका नाम इस Bot पर सर्च करें.
कुछ ही Seconds में यह Bot आपको कुछ Channels की Links भेज देगा जहाँ से आप उस File को Download कर पायेंगे. Get Bot Button पर टैप करें और इस Bot का लुफ्त उठाये.
12. Icineebot
Rexie Bot की तरह यह भी Movies और वेब सीरीज देखने के लिए एक बेस्ट Telegram Bot है. इस Bot को Use करने का प्रोसेस भी Rexie Bot जैसा ही है.
इस Bot की ख़ास बात यह है कि यह Bot मूवीज और Web series को Low से लेकर High सभी Qualities में प्रोवाइड कर देता है.
13. Multi Saver Bot
जैसा कि आप नाम से ही समझ सकते हैं. यह Bot अलग-अलग Social Media Apps की Videos को Download करने में मदद करता है.
आप Youtube से लेकर Facebook और Instagram तक किसी भी Platform की विडियो की लिंक को इस Bot पर Paste करके उसे Download कर सकते हैं.
यहाँ तक की यह Bot Terabox की videos भी डाउनलोड कर सकता है.
14. Clothona Bot
आजकल Ai का इस्तेमाल करके Photos को आसानी से मनचाहा Edit कर लेने का Trend चल रहा है.
ऐसे में यह Telegram Bot आपकी बहुत मदद करेगा. क्योंकि इस Bot पर आप अपनी Photo Send करके उस फोटो में अपने कपड़े Change कर सकते हैं.
इसके अलावा आप Ai Images भी बना सकते हैं. इस Telegram Bot का इस्तेमाल करने के लिए नीचे दिए Get Bot आप्शन पर टैप करें.
15. ProSearch Bot 6
अगले bot का नाम है, ProSearch Bot 6. यह Bot भी बाकी Movies/web series वाले बोत के जैसा ही है.
अगर आप Movies, Anime या Korean Drama देखने के शौक़ीन हैं, तो इस Bot पर आप किसी भी Movies या सीरीज का नाम सेंड करके उसे Free में देख सकते हैं.
ProSearch Bot 6 को यूज़ करने के लिए नीचे दिए Get Bot बटन पर टैप करें.
16. File Converter Bot
इस bot से आप किसी भी GIF को Video में, विडियो को Audio में और Photo को Pdf में Convert कर सकते हैं.
इसके अलावा इस Bot पर आपको बहुत सारे Audio, Video & Photo Converter Tools देखने को मिल जायेंगे.
17. APK Downloader Bot
जैसा कि नाम से ही समझ आ रहा है, कि इस Bot से आप किसी भी Paid या Premium App को Free में Download कर सकते हैं.
इस Bot का Username है @APKFreeDownloader_Bot.
18. MakeAudio Bot (Lo-Fi Song Maker)
Top 15 Telegram Bots in Hindi सीरीज का अगला Bot है Makeaudio bot. इस Bot का इस्तेमाल करके आप किसी भी song को Lofi में Convert कर सकते हैं.
सबसे पहले आपको Bot को Start करके Mp3 File को Send करना होगा. याद रखें भेजा जाने वाला Song, Mp3 Format में होना चाहिए.
इसके बाद यह Bot आपको कुछ Telegram Channels ज्वाइन करने को कहेगा. तो आपको उन Channels को Join कर लेना है.
फिर Slowed + reverb पर टैप करने के बाद यह Bot आपको आपके भेजे गए Song का Lo-Fi में Convert करके भेज देगा.
अगर यह Bot काम ना करे तो आप इस Website को भी Try कर सकते हैं.
Best telegram bots in hindi : Conclusion
अभी Best Telegram bots in hindi की लिस्ट समाप्त नहीं हुई है. यह निरंतर चलती रहेगी और समय-समय पर नए-नए Telegram bots हम आपके लिए लाते रहेंगे.
इसलिए इस पोस्ट पर आप भी समय-समय पर Visit करते रहिएगा, जिससे आपको नए Best telegram bots की जानकारी मिलती रहे.
Mobile और Internet की Secret Tips & Tricks सीखने के लिए आप हमारे Instagram page को नीचे दिए Follow on Instagram Button पर टैप करके अवश्य Follow करियेगा.