2024 में अगर आप भी Instagram Reels Download Kaise Kare Gallery Mein ? यह जानना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं.
इस पोस्ट में हमने आपको 3 ऐसे ज़बरदस्त तरीके बताएं हैं जिनकीं मदद से आप बड़ी ही आसानी से Instagram ki reels अपने Phone की gallery में Download कर पायेंगे.
बताये जाने वाले तरीके हमेशा काम करेंगे इसलिए पोस्ट को अंत तक पढ़ कर सभी तरीके अवश्य जान लीजियेगा.
1. Instagram se Reels Kaise Download Kare : 1st Method
आज के समय Instagram ने अपने App के अन्दर ही Reels को Download करने का Feature ला दिया है. जिसका इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है.
आप जिस भी Instagram Reels Video को Download करना चाहते हैं उसके Share Button पर टैप करें. फिर नीचे की तरफ आपको Download Button दिख जाएगा. उस पर टैप करते ही वह Reel आपके Phone में Download हो जायेगी.
इस तरह से Download की गयी Reel में Reel के Creator का Watermark भी Add हो जाता है. और हाँ आप इस तरह से केवल उन्हीं Instagram reels video को डाउनलोड कर सकते हैं, जिनको उस Reel के Creators ने Permission दे रखी होगी.
आइये अब हम आपको उन तरीकों के बारे में बताते हैं जिनकी मदद से आप किसी भी Instagram Reels को बिना किसी Watermark के Free में Download कर सकते हैं.
2. Instagram Reels Download Kaise Kare Gallery Mein : दूसरा तरीका
Instagram reels को Download करने का दूसरा तरीका भी बहुत ही आसान है. सबसे पहले आप जिस भी Reel को डाउनलोड करना चाहते हैं उसके Share Button पर टैप करें (फोटो में प्रदर्शित).
अब नीचे की तरफ आपको Copy Link नाम से एक Icon दिखाई देगा, जिस पर आपको टैप कर देना है. यह कर देने से उस Reel की Link आपके Phone में Copy हो जायेगी.
इसके बाद आपको अपने फ़ोन में Chrome Browser को Open करना होगा. अब आप उस Browser के Search box में “Instagram Reels Download” इतना Type करके सर्च करें.
इतना करते ही आपको बहुत सारी Websites की List दिखने लग जायेगी. आप ऊपर की तरफ दी हुई किसी भी Website पर जा सकते हैं.
जैसा कि अगर आप पहली वेबसाइट पर जाते हैं तो आपको कुछ इस तरह का Interface दिखाई देगा. अब आपको Copy की हुई Link को दिए हुए Box में Paste करना है और फिर Download बटन पर टैप कर देना है.
इतना करते ही कुछ ही Seconds में वह Reel आपको उस Website पर दिखने लग जायेगी जिसकी लिंक आपने Copy की थी.
इसी के साथ आपको उसे Download करने का Option भी दिख जाएगा जिस पर टैप करके आप बड़ी आसानी से उसे अपने Phone की Gallery में Download कर पायेंगे.
Instagram Ki Reels Gallery me Kaise Download Kare
अभी हमने आपको जो Trick बताई वह Reels Download करने का सबसे अच्छा तरीका है. लेकिन इस ट्रिक के साथ दिक्कत यह है कि अक्सर Websites या तो ठीक से काम नहीं करती या तो बंद हो जाती हैं.
इसलिए मैं आपको नीचे 3 Best Websites to Download Instagram Reels देने जा रहा हूँ. जिन पर टैप करके आप उन Websites पर जा सकते हैं और बताये गए Steps को Follow करके किसी भी Reels को Download कर सकते हैं.
Whatsapp की Deleted Photos को वापस लायें इस ऐप से – अभी देखें
3. Instagram Reels Download Kaise Kare Gallery Mein : तीसरा तरीका
3rd Trick की बात करें तो आजकल Telegram App भी कमाल के Bots Provide करके Users के बीचे काफी Popular है.
Instagram Reels Download करने के लिए भी Telegram पर बहुत से Bots Available हैं. जिनमें से आपके लिए सबसे Best telegram bot का नाम है ‘Instagram Download Post and Story’.
इस नाम को आपको Telegram App पर सर्च करना होगा जिसके बाद आपको यह Bot देखने को मिल जाएगा. आप चाहें तो नीचे दिए Get Bot आप्शन पर टैप करके भी इस Bot तक पहुँच सकते हैं.
Bot तक पहुँचने के बाद आपको उस Reel की Link इसे सेंड करनी होगी जिसे आप Download करना चाहते हैं.
Link send करने के कुछ Seconds बाद यह आपको वह Reel send कर देगा. जिसे आप Save in Gallery आप्शन पर टैप करके अपनी Phone की गैलरी में Download कर सकते हैं.
इस Bot की सबसे ख़ास बात यह है कि आप इसकी मदद से Instagram Reels के साथ-साथ Instagram Post, Stories और Story Highlights को भी Download कर सकते हैं.
Instagram Reels Download Kaise Kare Gallery Mein: Conclusion
अगर आपने इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ लिया है तो हम आशा करते हैं कि आपको आपके सवाल Instagram Reels Download Kaise Kare Gallery Mein का जवाब मिल गया होगा.
Instagram की कुछ Secret Tips and Tricks के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.
Instagram, Whatsapp और Internet की दुनिया से जुड़े मजेदार Tips and tricks के बारे में जानने के लिए नीचे दिए Follow on Instgaram Button पर टैप करके हमारा Instagram Page अवश्य Follow करें.