How to watch free movies. अगर आपके भी मन में यह सवाल है कि आप आज-कल चल रही या फिर कुछ समय पहले की वेब सीरीज या मूवीज कैसे देख सकते हैं. तो बिलकुल आप सही पोस्ट पर आये हैं.
क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी जबरदस्त Best web series App के बारे में बताने जा रहें हैं. जिससे आपको आपके सवाल How to watch free Movies का जवाब मिल जाएगा.
तो अब हम बिना किसी देरी के उस ऐप का नाम बता देते हैं. तो उस ऐप का नाम है Pikaशो और यह एक बहुत ही Popular Online Streaming App है. इस ऐप के जरिये आप दुनिया भर की कई सारी Movies और web series देख सकते हैं और उसे अपने Smartphone में Download भी कर सकते हैं.
How to use पिका Show App
पिकाshow App ओपन करते ही आपको हाल-फ़िलहाल की Movies और Best web series के बड़े-बड़े Poster दिखाई देनें लग जायेंगे. आप चाहें तो इन पर Tap करके इन्हें Online watch कर सकते हैं और साथ ही Download भी कर सकते हैं.
इस App में आपको चार अलग-अलग Section देखने को मिल जाते हैं (Bollywood, Hollywood, Series, LiveTV). जी हाँ आप इस ऐप से Live TV भी देख सकते हैं.
इसके लिए बस आपको लाइव टीवी आप्शन पर क्लिक करना होगा और फिर बहुत सारे Channels की List आपको देखने को मिल जायेगी.
अगर आप बॉलीवुड या Hollywood Movies देखना चाहते हैं तो आप उन options पर क्लिक करके Movies की लिस्ट उनके Poster के साथ देख सकते हैं.
How to watch free movies and web series
अगर आप इस ऐप से Web Series देखना या उसे डाउनलोड करना चाहते हैं. तो आपको Series वाले Option पर क्लिक करना होगा. जिसके बाद आपको बहुत सारी web series के Poster दिखने लग जायेंगे.
आप चाहें तो Search आइकन पर Tap करके Web Series को Search भी कर सकते हैं. अब जो भी Web Series आपको पसंद आती है, आपको उस पर टैप करना होगा. फिर आपको उस वेब सीरीज का सीजन सेलेक्ट करना होगा.
जिसके बाद उसके सभी Episodes आपको दिखने लग जायेंगे. तो आपको जो भी एपिसोड देखना हो, आपको उस पर Tap करना होगा. जिसके बाद आपको स्ट्रीम और Download का Option देखने को मिल जाएगा.
Stream आप्शन पर टैप करके आप उस वेब सीरीज को Watch कर सकते हैं. साथ ही इस ऐप के Video Player में आपको भाषा बदलने और Subtitles Add करने का आप्शन भी देखने को मिल जाता है.
अगर आप उस Web series को Download करना चाहते हैं. तो आपको Download आप्शन पर क्लिक करना होगा. जिसके बाद आप FDM या 1DM ऐप Google Play Store से Install करके उस Web Series को Download भी कर सकेंगे.
Best Movies to watch on Netflix
अगर आप जानना चाहते हैं Best Movies to watch on Netflix के बारे में तो आप इस App के Search वाले icon पर क्लिक कर सकते हैं. जिसके बाद आपको Netflix का एक option देखने को मिल जाएगा. जिस पर क्लिक करके आप Netflix की Best Movies को Explore कर सकते हैं.
एकदम झक्कास Wallpaper App – अभी देखें
पिकाshow App Download : How to watch free movies
Pikaशो App को Download करने के लिए आप Pika शो की Official website पर जा सकते हैं. जहाँ से आप इस ऐप को डायरेक्ट Download कर पायेंगे. या फिर आप नीचे दिए गए Download App आप्शन पर भी tap कर सकते हैं.
आशा करता हूँ यह पोस्ट आपको पसंद जरूर आई होगी और आपको आपके सवाल How to watch free movies का जवाब मिल गया होगा. ऐसी ही और भी Best Android Apps के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.
हमारे Youtube Channel को SUBSCRIBE करके हमें SUPPORT अवश्य करें.
Pingback: Best Movies Apps for Android | How to Watch Movies - The Digital Samrat
Pingback: Best Android Apps for movies and web series - The Digital Samrat
Pingback: Free Movie Streaming Apps | Best New Movies Apps for Android