Best Movies Apps for Android. अगर आप भी शौक़ीन हैं, Movies और Web Series देखने के तो आप सही पोस्ट पर आये हैं. क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं 3 बहुत ही कमाल की Best App to watch Movies के बारे में.
जिनके जरिये आप दुनिया की कोई भी मूवी या फिर Web Series देख सकते हैं और उसे अपने Smartphone में Download भी कर सकते हैं. इस पोस्ट को पूरा पढ़ लेने के बाद आपको आपके सवाल How to watch Movies और How to Watch web series का जवाब मिल जाएगा.
इसलिए इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़िएगा. साथ ही इस पोस्ट में आपको दो Bonus Android App भी देखने को मिल जायेगी. इस पोस्ट में बताई गयी सभी ऐप्स को आप App Description के नीचे दिए गए Download App आप्शन पर Click करके डाउनलोड और इंस्टाल कर सकते हैं.
1. We Box App
पहली ऐप का नाम है Webox. यह ऐप Google Play Store पर Available है, जहाँ से आप इसे Download और Install कर सकते हैं.
इस ऐप का Use करने के लिए सबसे पहले आपको Sign up करके Log in करना होगा. जिसके बाद आपको कुछ इस तरह का Interface दिखाई देगा(फोटो में प्रदर्शित).
इस ऐप का Interface काफी आसान और Smooth है, जिसकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से अपने पसंदीदा कंटेंट को Search कर सकते हैं.
किसी भी Movie या Web series को प्ले करने के लिए आपको उसके पोस्टर पर टैप करना होगा और फिर आपको उसे Play करने और Download करने का आप्शन देखने को मिल जायेगा.
इस Best Movies App को डाउनलोड और Install करने के लिए नीचे दिए Download App आप्शन पर जाएँ .
2. Mazelo App : Best Movies Apps for Android
दूसरी Best Movies Apps for android है Mazelo. यह ऐप DumTV ऐप का नया Version है.
यह ऐप Specially उन लोगों के लिए है जो लोग बहुत सी Movies और वेब सीरीज को Online देखने के साथ-साथ उसे डाउनलोड करके बी देखना चाहते हैं.
Mazelo App के ख़ास Features की बात की जाए तो इस ऐप में आपको Movies और Web Series के साथ-साथ Live Tv और Anime देखने का आप्शन भी मिल जाता है.
आप अपने पसंदीदा Content को अलग-अलग Quality में भी देख सकते हैं. साथ ही बड़ी ही आसानी से उसे Download भी कर सकते हैं.
Mazelo App को Download करने के लिए आप नीचे दिए Download App बटन पर टैप कर सकते हैं.
3. Foxi App ( Best Movies Apps for Android )
पहली Best Movies App का नाम है Foxi. यह एक मूवीज और वेब सीरीज वाली ऐप है जहाँ पर आपको बहुत ढेर सारा कंटेंट देखने को मिल जाता है.
ऐप ओपन करके इसके कंटेंट को एक्सेस करने के लिए आपको सबसे पहले Screen पर दिखाया जा रहा कोड डालना होगा. जिसके बाद यह ऐप ओपन हो जायेगी.
App ओपन होते ही आपको Movies Section के अंदर बहुत सारी अलग-अलग Categories की Movies दिखाई देने लग जायेंगी. इसी प्रकार Web Series Section के अंदर आपको अलग-अलग Categories की Latest Web Series दिखाई देने लग जायेंगी.
इसके अलावा आप चाहें तो अपनी Movies या Web Series को इस ऐप के Search वाले आप्शन के जरिये Search भी कर सकते हैं.
इस ऐप के जरिये कोई भी Content देखने के लिए आपको उस Movie या Web Series के पोस्टर पर टैप करना होगा. जिसके बाद आपको उस मूवी को Play करने और Download करने का आप्शन देखने को मिल जाएगा.
पोस्ट देखें – अपनी फोटो को करें 1 क्लिक में ग़ज़ब का EDIT इस app से.
इस ऐप का नाम समय-समय पर Change होता रहता है. लेकिन अंदर का Content same रहता है. App Download करने के लिए नीचे दिए Download App आप्शन पर क्लिक करें.
पोस्ट देखें – Whatsapp की SECRET TRICKS के बारे में जाने
3. Best Movies App For Android : Pikashow App
यह एक बहुत ही ज़बरदस्त Made in India, Movies और Web Series वाली ऐप है. जिसे आप Pikashow App की वेबसाइट या फिर नीचे की तरफ दिए Download App Option के जरिये आसानी से Download कर सकते हैं.
इस ऐप में आपको Bollywood Movies, Hollywood Movies और Web Series के साथ-साथ Live Tv का आप्शन भी देखने को मिल जाता है. जिसके जरिये आप बहुत सारे Live TV Channel को देख सकते हैं.
इस ऐप के जरिये किसी भी Content को देखने या Download करने के लिए आपको उसके Poster पर क्लिक करना होगा. जिसके बाद आपको उसे Download करने और Stream करने का आप्शन देखने को मिल जाएगा.
यह ऐप Best Movies to watch on Netflix और Best Movies to Watch on Amazon Prime का Perfect Solution है. Pikashow App डाउनलोड और Install करने के लिए नीचे दिए Download App आप्शन पर क्लिक करें.
4. Cinema HD App
जिस Bonus App की बात शुरुआत में हमने की थी उसका नाम है Cinema HD. यह ऐप आपको बेशक बहुत पसंद आने वाली है. क्योंकि यह Best Movies App for Android दुनिया भर के ढेर सारे कंटेंट से भरी पड़ी है.
इस ऐप में आपको TV Shows और मूवीज के अलग-अलग Sections देखने को मिल जाते हैं. जिसके अंदर आपको Popular, Trending, Top Rated जैसी बहुत सारी Categories देखने को मिल जाती हैं. इसके अलावा आप इस ऐप के Search वाले Feature का भी लुफ्त उठा सकते हैं.
अपनी पसंदीदा मूवीज या TV SHOWS को देखने के लिए आपको उसके पोस्टर पर टैप करना होगा. जिसके बाद बहुत सारी Links Load होना शुरू हो जायेंगी. जिनके जरिये आप उस मूवी को Online देख सकेंगे और उसे अपने Smartphone में डाउनलोड भी कर सकेंगे.
Cinema HD App डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए Download App आप्शन पर जाएँ.
तो यह थी वो सभी Best Movies Apps for Android, आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट अवश्य पसंद आई होगी. ऐसी ही और भी कमाल की Best Android Apps के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.
अगर आपको इस पोस्ट या फिर किसी भी App से जुड़ी कोई समस्या है तो आप हमसे Instagram पर Contact कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल The Digital Samrat को SUBSCRIBE करके हमें SUPPORT ज़रूर करें.
Pingback: Best free movie app | Best OTT App for Web series - The Digital Samrat
Pingback: Top 5 धमाकेदार Android Apps | Best Mobile Apps 2022 - The Digital Samrat
Pingback: Best Apps to watch Anime for Free | Free Anime App - The Digital Samrat