You are currently viewing Top 5 Best Apps of 2022 | 5 कमाल के एंड्राइड Apps

Top 5 Best Apps of 2022 | 5 कमाल के एंड्राइड Apps

Share This Post

Top 5 best Apps, साल 2022 के अंदर अगर आप अपने Smartphone के लिए कुछ धमाकेदार और काम आने वाले Best Android Apps की तलाश कर रहें हैं. तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आये हैं.

इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहें है 5 बेहतरीन Android Apps के बारे में जो आपके लिए बहुत Useful साबित होने वाले हैं.

आप आगे बताई जाने वाली सभी Apps को App Description के नीचे दिए Download App पर टैप करके Download कर सकते हैं.

1. Top 5 Best Apps : Vuluo Live Message

Vuluo Live Message App
Vuluo Live Message App

पहली ऐप का नाम है Vuluo Live Message और इस ऐप की मदद से आप बहुत ही कमाल के GIFs और Videos Create कर सकते हैं.

जिनका Use आप Whatsapp या फिर Instagram जैसी ऐप्स पर Chatting करते समय कर सकते हैं.

Best Gif maker app
Gif Maker App

इस ऐप में आपको अपने GIF या फिर Video का Background सेलेक्ट करने, Color, Effect और Pen Style Choose करने का आप्शन देखने को मिल जाएगा. जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं अपने GIF/Video को और बेहतर बनाने के लिए.

अपने Chatting Experience को और ज्यादा Better बनाने के लिए आपको यह App ज़रूर ट्राई करनी चाहिए.

2. Wave Live Wallpapers

Wave Live Wallpapers App
Wave Live Wallpapers App

Top 5 Best Apps की दूसरी ऐप है Wave Live Wallpapers. यह एक ग़ज़ब की 3D Live Wallpaper App है, जहाँ आपको एक से बढ़कर एक 3D और HD Live Wallpapers देखने को मिल जायेंगे.

इस ऐप के सभी Wallpapers Free नहीं हैं, लेकिन आप Lucky Spin और Mistery Boxes का इस्तेमाल करके सभी Wallpapers को Free में Set कर सकते हैं.

इसके अलावा इस ऐप में आपको Wallpapers के लिए एक Community नाम का अलग से एक Section देखने को मिल जाता है. जहाँ आप बहुत से Wallpapers को Explore कर सकते हैं.

Top 5 Best Apps
Top 5 Best Apps

2022 की 5 ग़ज़ब वालपेपर Apps – अभी देखें

साथ ही आप इस ऐप की मदद से बहुत से Call Screen Animations भी सेट कर सकते हैं. App Download करने के लिए नीचे दिए Download App Button पर टैप करें.

3. Top 5 Best Apps : Notification Widget App

Notification Widget
Notification widget App

अगर आपका Smartphone आपके हाथ के मुकाबले थोड़ा बड़ा है तो आपको अपने Smartphone के ऊपरी हिस्सों को इस्तेमाल करने में कठिनाई ज़रूर होती होगी.

आपके Smartphone का Notification Panel भी आपके फ़ोन के ऊपरी हिस्से में होता है. जहाँ तक पहुँचने के लिए आपको अपना हाथ ऊपर ले जाना पड़ता होगा.

ऐसी परिस्थिति में यह ऐप आपके बहुत काम सकती है. क्योंकि यह ऐप सभी Notifications को आपके Smartphone के Home Screen पर ही दिखा देती है.

Top 5 Best Apps
Top 5 Best Apps

दरअसल यह App कमाल का एक Widget है, जो सभी Notifications को आपके सुविधानुसार दिखाता है.

Top 5 Best Apps की तीसरी App को Download और Install करने के लिए नीचे दिए Download App बटन पर जाएँ.

4. Float Browser

Top 5 Best Apps
Float browser

यह ऐप ज़बरदस्त Browser App है. जहाँ आप बहुत सी Websites को एक साथ Use कर सकते हैं.

सबसे पहले आपको इस ऐप द्वारा मांगी गयी Permissions को Allow करना होगा. फिर आप कई सारी Websites को एक साथ Pop up Window के रूप में Access कर सकते हैं.

Top 5 Best Apps
Top 5 Best Apps

अगर आप Youtube से Music सुनना चाहते हैं या फिर किसी भी Youtube Video को देखते हुए कोई दूसरा ऐप Use करना चाहते हैं तो आपको यह ऐप ज़रूर Try करनी चाहिए.

Float Browser App Download करने के लिए नीचे दिए Download App बटन पर जाएँ.

Whatsapp की नई खुफिया ट्रिक्स – अभी देखें

5. Any Call App

Any Call App
Any Call App

इस ऐप की मदद से आप दुनिया के किसी भी Mobile Number पर बिलकुल Free में Call कर सकते हैं.

ख़ास बात यह है कि Receiver के Phone में जो Number Show होगा वो Foreign Country का एक Unknown number होगा.

यानी कि आप अपना नंबर बिना Disclose किये किसी को भी Call कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको अपना Number Enter करके इस ऐप में Register करना होगा.

Top 5 Best Apps
Top 5 Best Apps

जिसके बाद इस App का Dialer Open हो जाएगा. जहाँ आप Country सेलेक्ट करने के बाद किसी भी नंबर को Dial कर सकते हैं.

आप किसी Indian नंबर पर केवल 5 मिनट तक ही Free में कॉल कर सकते हैं. इसके बाद आपको और ज्यादा Credits की ज़रुरत पड़ेगी.

Credits Earn करने के लिए आपको इस ऐप को Share करना होगा. साथ ही आप Ads देख कर भी Credits Earn कर सकते हैं.

Top 5 Best Apps : Conclusion

तो यह थी वो सभी Top 5 best Apps of 2022, आशा करता हूँ की यह पोस्ट और सभी Apps आपको पसंद आई होंगी.

इस पोस्ट को Video के माध्यम से समझने के लिए नीचे दिए गए Youtube Video को देखें.  

Top 5 Best Android Apps 2022

This Post Has 2 Comments

प्रातिक्रिया दे