Where to watch anime online या फिर Anime कहाँ और कैसे देखें ? अगर आपको इस सवाल का जवाब चाहिये तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आये हैं.
हमने पहले भी एक Free Anime App के बारे में आपको बताया था. लेकिन बात की जाये Anime Online देखने कि तो जो सबसे Best Android App है, उसके बारे में हम आपको इस पोस्ट में बताने जा रहे हैं.
बताई गयी App को आप इस पोस्ट के आखिर में जा कर Download कर सकते हैं. लेकिन इस से पहले आपको इस App के सभी Features और उसे Use करने का तरीका जान लेना चाहिए.
Best Websites to Watch Anime
Free में Anime दिखाने वाली Best App से पहले Bonus के तौर पर हम आपको 3 Best Websites to watch Anime के बारे में बताने जा रहे हैं.
जहाँ से आप अपनी मनपसंद Anime को बिलकुल Free में देख पायेंगे और साथ ही उन्हें Download भी कर पायेंगे. तीनों ही Websites पर Anime को Search करना और उन्हें Japanese से लेकर English Dubbed और Hindi language में देखना बहुत आसान है.
Top 3 Best Anime Websites के बारे में जानने के लिए नीचे दिए Go to Websites बटन पर टैप करें.
Where to watch Anime Online : OceanStreamz App
इस पोस्ट में जिस App की बात होने वाली है उसका नाम है OceanStreamz. यह एक बहुत ही कमाल की Free App है जिस पर आपको Movies और Web Series से लेकर TV Shows भी देखने को मिल जाते हैं.
जानिये Instagram के Secret Tricks के बारे में – पोस्ट देखें
OceanStreamz App का Interface बहुत ही अच्छा और Easy to use है. जहाँ आपको हर तरह के Content के लिए अलग-अलग Categories & Options देखने को मिल जाते हैं.
इस ऐप की सबसे ख़ास बात यह है कि यह ऐप Anime का बहुत बड़ा Collection Provide करती है. जिसे आप Free में Enjoy कर सकते हैं.
OceanStreamz App में Anime Kaise Dekhen ?
App Open करने पर कुछ इस तरह का Interface(फोटो में प्रदर्शित) आपको देखने को मिल जाएगा.
सबसे पहले आपको ऊपर की तरफ बायीं ओर दी हुई तीन रेखाओं पर टैप करना है. जिसके बाद आपको Movies, Tv Shows, Live Tv और Anime का Option देखने को मिल जाएगा.
Anime Option पर टैप करने के बाद आपको बहुत सारे Anime के Posters दिखने लग जायेंगे. आप यहाँ से किसी भी Anime को आसानी से प्ले कर सकते हैं.
इसके लिए आपको उसके पोस्टर पर टैप कर देना है. अब अगले पेज पर उस Anime के सभी Episodes दिखने लग जायेंगे. तो आप किसी भी Episode को Choose करके उसे प्ले कर सकते हैं.
Features of OceanStreamz App
OceanStreamz App में दिए हुए Features की बात की जाए तो इस ऐप में आपको सर्च का एक अलग आप्शन देखने को मिल जाता है. जिसकी मदद से आप अपने मनपसंद Anime को Search करके देख सकते हैं.
इसके अलावा आप Anime के Home Page पर Filters (जैसे Genres, Language और Year) लगाकर भी Anime ढूंढ सकते हैं.
इस ऐप की सबसे अच्छी बात यह है कि आपको लगभग सभी Anime का Dubbed Version भी देखने को मिल जाता है. साथ ही आप उसे अपनी मनचाही Video Quality में प्ले करके देख सकते हैं.
Where to watch Anime Online : App Download
यह ऐप आपको Google Play Store पर तो देखने को नहीं मिलेगी. लेकिन आप इस कमाल की Best Anime App को Download और Install करने के लिए OceanStreamz की वेबसाइट पर जा सकते हैं.
आप चाहें तो नीचे दिए Download App बटन पर टैप करके भी इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.
अगर आपको Top 3 Best Anime Websites चाहिए तो यहाँ पर Tap करें. 👈👈
Conclusion
Anime को Free में देखने और Download करने के लिए Applications तो बहुत सारी हैं. पर Anime Online देखने के लिए यह ऐप मुझे Best लगती है.
आपको भी इस Best Free Anime App को ज़रूर Install करना चाहिए.
आशा करता हूँ कि यह पोस्ट आपको अवश्य पसंद आई होगी और आपको आपके सवाल Where to watch Anime Online (Anime kaise dekhe) ? का जवाब मिल गया होगा.
ऐसी ही एक और Anime App के बारे में जानने और उसे Download करने के लिए यहाँ क्लिक करें.
Future में ऐसी और भी Best Android Apps और Updates पाने के लिए हमारा Telegram Channel अवश्य Join करें.
Pingback: Best Apps to watch Anime for Free | Free Anime App - The Digital Samrat