You are currently viewing Best Apps to watch Anime for Free | Free Anime App

Best Apps to watch Anime for Free | Free Anime App

Share This Post

अगर आप अपनी मनपसंद Anime को देखने के लिए Best Apps to watch Anime की तलाश कर रहें है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आये हैं.

इस पोस्ट में हम आपको 3 बहुत ही कमाल की Best Anime Apps के बारे में बताने जा रहें हैं. जिनकी मदद से आप किसी भी Anime को Free में Online देख सकते हैं और Download भी कर सकते हैं.

पोस्ट को आखिरी तक अवश्य पढ़िएगा क्योंकि आखिरी में हमने एक Bonus Anime Website के बारे में भी बताया है. Best Anime Apps को डाउनलोड करने का आप्शन आपको App Description के नीचे देखने को मिल जाएगा.

1. Best Apps to watch Anime : AnimeFox App

anime fox app download
Anime fox app

पहली Free Anime App का नाम है AnimeFox. इस ऐप को ओपन करते ही आपको बहुत सारे Anime के Recommendations देखने को मिल जायेंगे.

साथ ही नीचे Swipe करते हुए आप बहुत से Popular Anime को Explore कर सकते हैं. आप इस ऐप का Interface दी गयी फोटो में देख सकते हैं.

best apps to watch anime
Best app to watch anime

किसी भी Anime को ढूँढने के लिए आप इस ऐप के Search आप्शन की मदद ले सकते हैं. किसी भी Anime को देखने लिए आपको उसके पोस्टर पर टैप करना होगा और फिर आप किसी भी Server को सेलेक्ट करके उसे देख सकते हैं.

AnimeFox App के बारे में विस्तार से जानने और उसे Download करने के लिए नीचे दिए Download App आप्शन पर टैप करें.

2. Ocean Streamz

oceanstreamz app download
Ocean streamz App

दूसरी Best Anime App का नाम हैं Ocean Streamz. यह ऐप आप सभी Anime Lovers को बहुत पसंद आने वाली है.

वैसे तो यह एक Movies/web series वाली App है जहाँ आपको बहुत सी Movies & Web Series देखने को मिल जायेंगी. साथ ही Anime के लिए अलग आप्शन भी देखने को मिल जाता है.

आप इस ऐप की मदद से बड़ी ही आसानी से अपने पसंदीदा Anime को Search कर सकते हैं और उसे With Subtitles और English Language में भी देख सकते हैं.

best apps to watch anime
Best apps to watch anime

इस ऐप से Anime देखने का Complete Process जानने और Ocean Streamz App Download करने के लिए नीचे दिए Download App पर टैप करें.

3. GoGo Anime

gogoanime app
GoGo Anime App

Best Apps to watch Anime लिस्ट की तीसरी ऐप का नाम है GoGo Anime. अगर आप किसी भी Anime को Download करके देखना चाहते हैं तो यह ऐप आपके लिए Best होने वाली है.

इस ऐप का इंटरफ़ेस बहुत ही Simple सा देखने को मिल जाता है. सबसे ऊपर दिए Recent Release, New Season, Popular और Movies आप्शन की मदद से आप बहुत सारे Anime explore कर सकते हैं.

best apps to watch anime
Go Go Anime App download

आप जिस भी Anime को देखना चाहें उसके Poster पर टैप करके अलग-अलग Servers की मदद से देख सकते हैं.

साथ ही सबसे नीचे दिए Download आप्शन की मदद से उसे Download भी कर सकते हैं.

GoGo Anime App Download करने के लिए नीचे दिए Download App आप्शन पर जाएँ.

4. Bonus Website (Zoro.to)

bonus website for anime
Zoro.to

जैसा की हमने पोस्ट के शुरुआत में कहा था कि हम आपको एक Bonus Anime Website ए बारे में बताएँगे. तो उस Website का नाम है Zoro.to और इस वेबसाइट पर आपको बहुत सारी Anime देखने को मिल जायेंगी.

आप सभी Anime को फ्री में Online देख सकते हैं और Download भी कर सकते हैं. Zoro.to वेबसाइट तक पहुँचने के लिए नीचे दिए Go to Website आप्शन पर जाएँ.

Best Apps to watch Anime : Conclusion

तो यह थी वो सभी Best Apps to watch Anime और एक Bonus Website. आशा करता हूँ कि यह पोस्ट और सभी Apps & Website आपके काम ज़रूर आएँगी.

ऐसी ही और भी कमाल की Best Android Apps के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.

Anime Apps और Movies Apps से जुड़ी ऐसी जानकारी और पाते रहने के लिए लिए हमारा Telegram Channel अवश्य Join करें.  

This Post Has One Comment

प्रातिक्रिया दे