You are currently viewing Top 5 most useful & hidden android apps

Top 5 most useful & hidden android apps

Share This Post

प्ले स्टोर पर लाखों apps हैं। जिसके कारण बहुत सी hidden android apps के बारे में हमें पता नहीं लग पाता। इसलिए आज हम आप लोगों के लिए Top 5 hidden android apps को प्ले स्टोर से ढूंढकर लाये हैं। जो कि आप लोगों के लिए बहुत useful और interesting साबित होने वाली हैं। आप चाहें तो इन hidden android apps को प्ले स्टोर पर सर्च करके या फिर इस लेख में दिए गए Download App आप्शन की सहायता से डाउनलोड कर सकते हैं।

1. Fectar – Free augmented reality (AR) presentation App

hidden android apps - fectar app

यह एक Augmented reality based एंड्राइड एप्लीकेशन है। जिसके जरिये आप लोग बाईक से लेकर हेलीकाप्टर तक, शेर से लेकर डाईनाशोर तक और ऐसी बहुत सारी चीजों को अपने smartphone के जरिये augmented reality (AR) में देख सकते हैं। इस app को open करने के बाद आपको बहुत सारे ऑब्जेक्ट्स दिखाई देने लग जायेंगे , जहाँ से आप सेलेक्ट कर सकते हैं की आपको कौन से ऑब्जेक्ट को augmented reality में देखना है।

ऑब्जेक्ट सेलेक्ट करने के बाद आपको View in 3D/view in AR आप्शन पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपके फ़ोन का कैमरा खुल जायगा और app द्वारा बताई गयी प्रोसेस को अपना कर आप अपने ऑब्जेक्ट को आग्युमेंटेड रियलिटी में देख सकते हैं। आप चाहें तो उसकी फोटो ले सकते हैं, विडियो बना सकते हैं और उसे सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते हैं। अगर आप भी एक interesting AR app की तलाश में हैं तो ये app आपको ज़रूर ट्राई करनी चाहिए। इस app को अपने स्मार्टफोन में इन्स्टाल करने के लिए नीचे दिए गए Download App आप्शन पर टैप करें।

2. Quick Cursor – One hand mouse pointer app (hidden android apps)

Quick cursor app

यह hidden android app उन लोगों के लिए बहुत ख़ास होने वाली है, जिनके पास एक बड़े डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन है और उनके हाथ छोटे हैं। जिसकी वजह से उन्हें एक हाथ से फ़ोन इस्तेमाल करने में कठिनाई होती है। साथ ही उन लोगों के लिए भी जिन लोगों के फ़ोन की screen ब्रेक हो गयी है या फिर किसी और कारण से screen के कुछ एरिये का टच नहीं काम कर रहा है। ऐसे में ये एप्लीकेशन आपको एक cursor प्रोवाइड करती है। जिसके जरिये आप लोग नीचे से ही अपने फ़ोन को कण्ट्रोल कर सकते हैं। साथ ही आप उन जगहों पर भी टच कर सकेंगे, जहाँ आपके छोटे हाथ नहीं पहुँच रहे या जहाँ का टच नहीं काम कर रहा है।

इस app के इस कमाल के फीचर का लुफ्त उठाने के लिए आपको बस app द्वारा मांगी गयी सभी परमिशन को इनेबल कर देना है। इसके बाद जब भी आवश्यकता हो आप अपनी screen के दायीं या बायीं तरफ से screen के बीच तक स्वाइप करके इस कर्सर का इस्तेमाल कार सकते हैं। इस app को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए आप्शन पर टैप करके प्ले स्टोर पर app का नाम सर्च करें।

3. Vani – Your Personal voice call assistance answer app

hidden android apps - vani app

इस app के जरिये आप लोग अपने स्मार्टफोन में incoming call आने के तरीके को पूरी तरीके से बदल सकते हैं। साथ ही आप voice command दे कर अपने कॉल को accept या फिर रिजेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा आप बहुत सारे कमाल के backgrounds को भी अपने इनकमिंग कॉल पर सेट कर सकते हैं, जोकि देखने में बहुत आकर्षक लगेगा।

बात करें इस app के कुछ Advance features की तो इस app के जरिये आप लोग कॉल पर बात करते समय screen share कर सकते हैं और games  भी खेल सकते हैं। इस जबरदस्त app को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड और इंस्टाल करने के लिए नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।

4. Instasquare Photo Editor App – hidden android apps

Instasquare app

ये एक बहुत ही कमाल की फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन है, जिसके जरिये आप लोग अपनी फोटोज को केवल एक क्लिक में ही एडिट कर पायेंगे। इस एप्लीकेशन के अंदर आपको Spiral effect, Drip effect, background change करने, Sticker लगाने और Sketch effect ऐड करने के आप्शन्स मिल जाते हैं। जिनके जरिये आप लोग बड़ी ही आसानी से बिना किसी editing skill के अपनी फोटोज को एडिट कर पायेंगे। इसके अलावा इस एप्लीकेशन के अंदर आपको collage बनाने और फ़ोटोज़ को अपनी तरीके से खुद से एडिट करने का भी आप्शन देखने को मिल जायगा। साथ ही इस app से एडिट की गयी फोटोज की quality भी काफी अच्छी होती है। जिनके जरिये आप लोग सोशल मीडिया पर और भी अधिक लाइक्स और कमेंट्स पा सकेंगे। इस app को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड और इन्स्टाल करने के लिए नीचे दिए गए Download App आप्शन पर टैप करें।

5. Volume Styles – Customize your volume panel slider app

hidden android apps - volume styles app

Hidden android apps लिस्ट की पांचवी और आखिरी app के ज़रिये आप लोग अपने फ़ोन के डिफ़ॉल्ट वॉल्यूम पैनल को पूरी तरीके से change कर सकते हैं। आप चाहें तो अपने फ़ोन के Volume panel को MIUI, Oxyzen OS से लेकर apple के स्मार्टफोन जैसा कर सकते हैं। जो कि देखने में काफी अच्छा लगता है।

इस app को open करने के बाद लगभग सभी Smartphones के volume pannel आपको दिखाई देने लग जायेंगे। यहाँ से आप अपना मनपसंद वॉल्यूम पैनेल सलेक्ट कर सकते हैं। अपने मनपसंद वॉल्यूम पैनेल को अपने स्मार्टफोन में सेट करने के लिए आपको इस app की Accessibility को सेटिंग में जा कर on कर देना है और अब आप किसी भी वॉल्यूम पैनेल को अपने फ़ोन में सेट कर सकेंगे। आपको इस app में बहुत से फ्री Volume Pannel स्टाइल्स देखने को मिल जायेंगे तो कुछ Locked होंगे। जिन्हें unlock करने के लिए आपको इस app का प्रीमियम वर्जन खरीदना होगा। जिसके बाद आप अपने वॉल्यूम पैनेल को अपनी तरीके से और अच्छे से Customize कर पायेंगे। इस app को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए Download App आप्शन पर क्लिक करें।

तो यह थी वो Top 5 hidden android Apps on play store, आशा करता हूँ यह आर्टिकल और बतायी गयी सभी एप्स आपके लिए यूजफुल साबित होंगी। साथ ही अपनी पसंदीदा app के बारे में हमें कमेंट करके अवश्य अवगत कराएं।

इस सम्पूर्ण लेख को विडियो के माध्यम से समझने के लिए नीचे डी गई विडियो पर टैप करें। ऐसी ही और कमाल की एप्स के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें .

Top 5 most useful & hidden android apps

This Post Has 3 Comments

प्रातिक्रिया दे