हम एक बार फिरसे हाज़िर हैं, Best android apps in Hindi 2021 के साथ. अगर आप भी नए-नए एंड्राइड ऐप्स को explore करना पसंद करते हैं, तो यह पोस्ट आपको आखिरी तक पढ़नी चाहिए.
इस पोस्ट में हमने 5 बहुत ही Unique और Useful Best Android Apps in Hindi 2021 के बारे में बताया है. जोकि आपको काफ़ी पसंद आयेंगी.
1. Litwallz – वॉलपेपर वाला ऐप
यह एक वॉलपेपर ऐप है. जहाँ से आप हर केटेगरी के बेस्ट वॉलपेपर्स को डाउनलोड करके उन्हें अपने स्मार्टफोन पर सेट कर सकते हैं. Litwallz App को ओपन करते ही आपको बहुत से वालपेपर्स देखने को मिल जायेंगे. इसी के साथ लाइव वालपेपर्स का भी आप्शन आपको इस ऐप में देखने को मिलेगा.
इसके अलावा इस वालपेपर app में आपको Auto Wallpaper Changer का भी आप्शन देखने को मिल जायेगा. जहाँ से आप बहुत सी Customizations भी कर सकते हैं. ऐप डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए Download App आप्शन पर क्लिक करें.
2. Best Android Apps in Hindi 2021 – Mark App
अगर आप भी अपने स्मार्टफोन में बहुत ज्यादा Screenshots लेते रहते हैं, तो यह ऐप आप ही के लिए है. क्योंकि कई बार हम कुछ ऐसे स्क्रीनशोट्स कैप्चर करते हैं, जिनका use बहुत कम समय के लिए होता है. उसके बाद वो स्क्रीनशॉट किसी काम का नहीं होता.
ऐसे में ऐसे screenshots आपकी स्टोरेज में जगह बनाते लग जाते हैं. जिससे आपके स्मार्टफोन का स्टोरेज भरने लग जाता है. इस समस्या से निजात दिलाने का काम करती है Mark App.
इस app में आप एक टाइम लिमिट सेट कर सकते हैं. जिसके बाद जब भी आप स्क्रीनशॉट कैप्चर करेंगे, आपको एक Notification दिखाई देगी. जिसमें आपसे पूछा जाएगा कि आप उस स्क्रीनशॉट को आपके द्वारा निर्धारित समय सीमा के बाद ऑटो डिलीट करना चाहेंगे.
Whatsapp की सीक्रेट Tips and Tricks जानने के लिए यहाँ क्लिक करें .
अगर आपने Yes आप्शन पर क्लिक कर दिया तो, वह स्क्रीनशॉट आपके द्वारा निर्धारित समय सीमा के बाद आटोमेटिक डिलीट हो जाएगा. इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए, नीचे दिए गए Download App आप्शन पर टैप करें.
3. Shortcut Maker App Review
यह एक बहुत ही कमाल की और useful एंड्राइड ऐप है. जिसके जरिये आप लोग अपने स्मार्टफोन में किये जाने वाले बहुत से टास्क के लिए एक आसान शॉर्टकट क्रिएट कर सकते हैं. जैसे कि – किसी वेबसाइट, फाइल या फिर किसी भी एक्टिविटी का शॉर्टकट.
इसके अलावा इस app के जरिये आप split screen शॉर्टकट आप्शन के जरिये एक साथ दो एंड्राइड ऐप्स को भी लांच कर सकते हैं. app डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए Download App आप्शन पर टैप करें.
4. Best Android Apps in Hindi 2021 – Fooview App
Best Android Apps in Hindi 2021 सीरीजकी 4th App (Fooview) आपको एक फ्लोटिंग आइकॉन प्रोवाइड करेगी. जिसके जरिये आप अपने स्मार्टफोन से रिलेटेड बहुत से कामों को आसान बना पायेंगे. जैसे कि Mini Screenshot लेना, इमेज सर्च करना, google Translate करना.
इसके अलावा आप इस ऐप के फ्लोटिंग आइकॉन को App Switcher और Navigation Buttons की तरह भी काम में ले सकते हैं. Fooview App डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए Download App आप्शन पर क्लिक करें.
5. बेस्ट एंड्राइड ऐप्स 2021 – Jokes Phone App
Jokes Phone App एक prank Calling एप्लीकेशन है. जिसके जरिये आप किसी भी पर्सन को prank कॉल कर सकते हैं. इस ऐप के जरिये किसी को भी कॉल करने के लिए आपको ऐप में दिए गए कई सारे prank options में से किसी एक को Select कर लेना है.
अब आपको उस पर्सन का नंबर एंटर करना होगा और Play Prank Call आप्शन पर टैप कर देना है. जिसके थोड़ी ही देर बाद उस व्यक्ति तक prank कॉल पहुँच जायेगी. उसे लगेगा की वो किसी असली इंसान से बातें कर रहा है, लेकिन वो बस एक रिकॉर्डिंग होगी.
आपके द्वारा की गयी prank call unknown नंबर से उस व्यक्ति के पास पहुंचेगी. जिससे आपकी आइडेंटिटी भी hide रहेगी. इस app को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए Download App Button पर टैप करें.
तो यह थी वो 5 Best Android Apps in Hindi 2021, आशा करता हूँ यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी. ऐसी ही और भी कमाल की एंड्राइड ऐप्स के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.
इस पोस्ट को विडियो के माध्यम से समझने के लिए नीचे डी गयी विडियो देखें.
Pingback: Secret Android Apps On Play Store - The Digital Samrat
Pingback: Best Android Apps for movies and web series - The Digital Samrat
Pingback: Best drone under 2000 | Remote Control drone With Camera - The Digital Samrat
Pingback: Must have Android Apps | Useful Android Apps 2021 - The Digital Samrat
Pingback: Best App to Watch Movies | Moviefire App Download - The Digital Samrat