You are currently viewing 7 Useful Websites in Hindi | Best Websites of All time

7 Useful Websites in Hindi | Best Websites of All time

Share This Post

आजकल Android Apps का ज़माना है, मगर फिर भी Websites की Importance कम नहीं हुई है. आज भी Internet पर ऐसी Useful Websites मौजूद हैं जो कि आपके बहुत से ज़रूरी कामों को आसान बना सकती हैं.

इसलिए इस पोस्ट में हम आपको 5 ऐसी जबरदस्त Most useful websites in Hindi के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनके बारे में आपको ज़रूर पता होना चाहिए.

इस पोस्ट को आखिरी तक अवश्य पढ़िएगा, आप बहुत कुछ सीख कर जायेंगे. साथ ही सभी Websites को आप Go to Website option पर टैप करके Access भी कर सकते हैं.

1. Useful Websites in Hindi (Poki.com)

free online gaming website
Useful websites in hindi – website 1

पहली वेबसाइट एक Free Gaming Website है. इस वेबसाइट (Poki.com) पर आकर आप बहुत सारे Mobile Games जैसे Temple Run, Subway surfs आदि को बिलकुल फ्री में बिना कोई App Install किये खेल सकते है.

अगर आपके Mobile Device में Storage कम है या फिर आप अपने Computer में Mobile Games Enjoy करना चाहते हैं. तो यह वेबसाइट आपको एक बार अवश्य Try करनी चाहिए.

poki.com
Poki.com

इस वेबसाइट पर Visit करने के लिए नीचे दिए Go to Website बटन पर टैप करें.

2. Movio.la

useful websites in hindi
Movio.la

यह वेबसाइट Business owners और Marketers के लिए है. लेकिन इसका इस्तेमाल आप Entertainment के लिए भी कर सकते हैं.

Basically यह वेबसाइट आपको Artificial Intelligence की मदद से काफी अच्छे Videos बना कर दे देती है.

Videos बनवाने के लिए बस आपको Script लिख कर इसे कुछ Commands देने होते हैं और फिर कुछ seconds में ही यह वेबसाइट AI Generated Video ले कर हाजिर हो जाती है.

उदाहरण के तौर पर आप नीचे दी गयी Youtube Video देख सकते हैं. विडियो में इस वेबसाइट को इस्तेमाल करने का पूरा Process भी समझाया गया है.

Instagram इस्तेमाल करते हैं तो यह पोस्ट तुरंत देखें – Top Secret Tricks

3. Labs.openai.com

useful websites in hindi
useful websites in Hindi : website 3

यह एक बहुत ही Powerful Artificial Intelligence Tool Website है. इस Website के Features आपको चौंका देंगे.

दरअसल यह एक AI Photo Editing Website है. जिसकी मदद से आप अपनी Photos को बड़े रोमांचक तरीके से Edit कर सकते हैं.

इसके अलावा आप जो कुछ भी इस वेबसाइट में टाइप करेंगे, यह वेबसाइट AI की मदद से बिलकुल हुबहू चित्र आपके सामने ला कर रख देगी.

इस वेबसाइट का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको इस वेबसाइट में Signup करके लॉग इन करना होगा.

ai photo editing website
Ai Photo editing website

जिसके बाद आपको जैसी भी Photo चाहिए उसका Description Type करके Generate आप्शन पर टैप कर देना है. अब कुछ Seconds wait करने के बाद आपको वैसी ही Photo देखने को मिल जायेगी.

आप चाहें तो खुद की कोई फोटो अपलोड करके भी इस वेबसाइट को Command दे सकते हैं और यह वेबसाइट आपके बताये गए Description के हिसाब से वैसी Photo Edit करके आपके सामने प्रस्तुत कर देगी.

4. Useful Websites in Hindi (2050.earth)

useful websites in hindi
2050.earth

क्या आपको पता है 2050 आते-आते आपके आस-पास का माहौल या फिर यह दुनिया कैसी दिखने वाली है ? अगर नहीं तो आप जान सकते हैं 2050.earth website की मदद से.

यह वेबसाइट आपको Earth का एक Virtual Glob provide करती है. जिसे आप स्वाइप करके दुनिया के किसी भी भाग का Future Look देख सकते हैं.

अगर आप जानना चाहते हैं कि 2030, 2040 या फिर 2050 में मुंबई शहर कैसा दिखने वाला है. तो इसके लिए आपको Virtual Globe को घुमा कर Mumbai आप्शन पर टैप करना है.

अब यह वेबसाइट आपको मुंबई शहर का एक 360 View दिखाने लग जायेगी. जिसे आप Explore कर सकते हैं.

2050.earth website
Read Future Predictions

साथ ही Upper left Corner में दिए Options की मदद से आप 2030, 2040 और 2050 के बीच में Switch भी कर सकते हैं. इसके अलावा आप उस जगह से जुड़ी हुई Future Predictions भी पढ़ सकते हैं.

2050.earth Website पर Visit करने के लिए नीचे दिए Go to Website बटन पर टैप करें.

5. Akinator

akinator
Akinator

अगर हम आपसे कहें कि इन्टरनेट पर एक ऐसी Website भी मौजूद है जो आपका दिमाग पढ़ सकती है, तो शायद आप विश्वास न करें.

लेकिन en.akinator.com पर Visit करने के बाद आपको विश्वास हो जायेगा. यह वेबसाइट एक Online Game की तरह है जिसे आप Play option पर टैप करके खेल सकते हैं.

Character आप्शन Select करने के बाद यह Website आपसे कुछ सवाल पूछेगी जिसका आपको जवाब देना होगा.

Mind reader website
useful websites in hindi : Mind Reader website

फिर कुछ सवालों के बाद यह वेबसाइट आपको बता देगी की आप अपने मन में किस इंसान के बारे में सोच रहें हैं.

यह Online खेल बहुत ही रोमांचक और Addictive है. इस वेबसाइट पर जाने से पहले अपने सभी ज़रूरी काम निपटा लें वरना इस वेबसाइट को इस्तेमाल करने के दौरान घंटो का समय कब बीत जायेगा आपको पता भी नहीं लगेगा.

Useful Websites in Hindi : Conclusion

तो यह थी वह सभी Useful websites in hindi, हम आशा करते हैं कि आपको सभी Websites पसंद अवश्य आई होंगी.

ऐसी ही और भी Amazing Websites के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.

समय-समय पर ऐसी रोमांचक Websites के बारे में जानने के लिए आप हमें Instagram पर Follow कर सकते हैं.

This Post Has 3 Comments

Comments are closed.