Best Android Apps of the Month 2021. इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं Top 5 Secret Android Apllications के बारे में. जिनके बारे में जानने के बाद आप खुद को रोक नहीं पायेंगे, इन ऐप्स को Install करके यूज़ करने से.
इसलिए इस पोस्ट को पूरा अंत तक अवश्य पढियेगा. ताकि आप किसी भी Best Android Apps of the Month 2021 को Miss न कर दें.
1. Stealth Audio Player : Best Android Apps of the Month 2021
बात करें 1st Application की तो मान लें कि कहीं आप Travel कर रहें हैं या फिर किसी ऐसी शांत जगह पर हैं जहाँ आप अपने Smartphone के Speaker का इस्तेमाल नहीं कर सकते. या फिर ये भी हो सकता है कि आपके Smartphone का Speaker ही खराब हो.
तो ऐसे में आपको अगर कोई Song या फिर कोई Important recording सुननी हो तो कैसे सुनेंगे ?. तो इन्ही परिस्थितियों में ये App आपके काम आ सकती है.
सबसे पहले आपको ऐप ओपन करके इसके सभी Permissions को Allow कर देना है. इसके बाद आपको इस ऐप में आपके सभी Offline Audio और Video files देखने को मिल जायेंगे. जिन्हें आप प्ले करके सुन सकते हैं.
अंतर बस इतना सा होगा कि जो भी आवाज़ आप सुनेंगे वो आपके Smartphone के Ear Speaker से आएगी. जिससे कि आप अपने स्मार्टफोन को बड़ी ही आसानी से अपने कान पर रखकर सुन सकते हैं.
इसके अलावा इस ऐप में आपको Activate for All Apps का भी Option देखने को मिल जाएगा. जिसे Enable कर देने के बाद आप Facebook, Instagram और Youtube जैसे Apps की भी ऑडियो अपने स्मार्टफोन के Ear Speaker के जरिये सुन सकते हो.
इस ऐप को Download और Install करने के लिए नीचे दिए गए Download App आप्शन पर टैप करें.
2. Chatterpix App
दूसरी ऐप का नाम है Chatterpix और ये एक बच्चो वाली App है. लेकिन काफी ज्यादा मजेदार है. क्योंकि इस ऐप के जरिये आप किसी भी softoy या किसी भी Object से कुछ भी बुलवा सकते हैं.
वास्तव में यह ऐप कैसे काम करती है, इसका पूरा प्रोसेस जानने के आप इस लेख के अंत में दी गयी हमारे Youtube Channel की वीडियो को देख सकते हैं.
इस ऐप को अपने स्मार्टफोन में Download और Install करने के लिए नीचे दिए Download App आप्शन पर टैप करें.
3. Best Apps of the month 2021 : Pictrick App
Picktrick एक बहुत ही ज़बरदस्त Photo editing ऐप है. जिसकी मदद से आप अपनी Normal सी दिखने वाली फोटोज को कुछ ही Seconds में ही काफी आकर्षक और Pro Level का Edit कर सकते हैं.
इस ऐप को ओपन करते ही आपको ढेर सारे Pre Edited फोटोज दिखाई देने लग जायेंगे. इसी के साथ आपको दायीं ओर नीचे की तरफ Categories का भी आप्शन देखने को मिल जाता है.
यहाँ से आपको जैसा भी Template पसंद आता है, आप उस पर टैप करके आसानी से उसे अपनी गैलरी की किसी भी फोटो पर अप्लाई कर सकते हैं. तो अगर आप अपनी फोटोज में और ज्यादा Creativity डालना चाहते हैं तो आपको यह ऐप ज़रूर Try करके देखनी चाहिए.
Pictrick ऐप को डाउनलोड और इन्स्टाल करने के लिए नीचे दिए Download App आप्शन पर जाएँ.
ज़बरदस्त Photo Editing Apps के बारे में जाने.
4. Bridge App
यह ऐप आपके सभी Devices के बीच एक Bridge बनाने के काम करती है. जिसकी मदद से आप अपने Devices के बीचे बड़ी ही आसानी से Notifications का आदान प्रदान कर सकते हैं.
इस ऐप का उसे करके Notifications को सभी Devices में प्राप्त करना बहुत ही आसान है. इसके लिए बस आपको सभी Smartphones में Same App को इन्स्टाल करके Same Email id से लॉग इन करना होगा. साथ ही साथ Smartphone की Notification Access और Battery optimization वाली Permission को Allow करना होगा.
यह काम आप अपने PC पर भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको इस ऐप की Website पर जा कर Same Email id से लॉग इन करना होगा.
Instagram यूज़ करते हैं तो इन Apps के बारे में ज़रूर जान लें.
5. Best Android Apps of the Month : Veffecto App
Best Android Apps of the Month सीरीज की पाँचवी और सबसे दमदार ऐप का नाम है Veffecto. इस ऐप को ओपन करते ही आपको बहुत सारे Templates देखने को मिल जायेंगे. जिन्हें आप बड़ी ही आसानी से अपनी Gallery के किसी भी फोटो या फिर विडियो पर Apply कर सकते हैं.
इसके अलावा आप खुद से Manually भी अपनी videos को Edit कर सकते हैं. इसके लिए आपको इस ऐप में नीचे की ओर दिए Plus वाले आइकॉन पर टैप करना होगा.
इस ऐप में दिए गए Filters, Effects और Stickers आपकी videos को पूरी तरह से Transform कर देने में सक्षम हैं. तो इस ऐप को आपको एक बार तो ज़रूर से Try करके देखना चाहिए.
Veffecto ऐप को आप Google Play Store या फिर नीचे दिए Download App आप्शन पर टैप करके Download कर सकते हैं.
तो यह थी वो सभी Best Android Apps of the Month 2021. आशा करता हूँ यह पोस्ट आपको पसंद अवश्य आई होगी. ऐसी ही और भी ऐप्स के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.
इस सम्पूर्ण लेख को विडियो के माध्यम से समझने के लिए नीचे दी गयी Youtube Video को देखें.
Pingback: How to watch Web Series | PikaShow App Download - The Digital Samrat
Pingback: Best Movies Apps for Android | How to Watch Movies - The Digital Samrat
Pingback: How to watch free Movies | Best Web Series - The Digital Samrat
Pingback: SECRET Android APPS 2021 | Best Android Apps - The Digital Samrat
Pingback: Best Android App to watch Movies | चतुर टीवी App - The Digital Samrat