You are currently viewing Mx Player App की सम्पूर्ण जानकारी | Mx Player Kaise Chalaye

Mx Player App की सम्पूर्ण जानकारी | Mx Player Kaise Chalaye

Share This Post

Mx Player App एक बहुत ही Popular Video Player और एक बेहतरीन Ott Platform है. अगर आप Mx Player kaise Chalaye और Mx player की सम्पूर्ण जानकारी के बारे में जानना चाहते हैं, तो आपने बिलकुल सही पोस्ट पर क्लिक किया है.

इस पोस्ट में हम आपको Mx Player के बारे में विस्तार से बताएँगे और Mx Player से जुड़े सभी सवाल जैसे – इस ऐप में Free Movies, WebSeries और Korean Drama कैसे देखें, Mx Player se Ad kaise hataye और Mx Player kaise download Karen आदि का जवाब देंगे.

इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़िएगा. Mx Player App Download करने के लिए आप इस पोस्ट के अंत में जा सकते हैं.

Mx Player App Kya hai ?

mx player app
Mx Player App : Overview

Mx Player एक बहुत ही पुराना और Popular Android Video Player है. जो कि 18 July 2011 को Google Play Store पर launch हुआ था.

लेकिन अब Mx Player महज़ एक Video Player न रहकर एक OTT Platform बन चुका है. जहाँ आपको एक से बढ़कर एक Movies, WebSeries और Shows फ्री में देखने को मिल जायेंगे.

Mx Player Kaise Chalaye

Watch Movies in mx player

Mx Player App का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. App ओपन करते ही आपको Local Option के अंदर आपके सभी Local Folders देखने को मिल जायेंगे. जिनके अंदर आपकी सभी विडियो सामग्री उपस्थित होगी.

वहीँ अगर आप नीचे दिए गए Video Option (फोटो में प्रदर्शित) पर टैप करते हैं तो आप Mx Player के OTT Section में चले जायेंगे. जहाँ पर आपको बहुत सारा Free Content देखने को मिल जाएगा.

यहाँ आप किसी भी Movie चाहे हो Bollywood हो या Hollywood और Web Series को फ्री में ऑनलाइन देख सकते हैं.

Instagram Reels Download करने के बेस्ट तरीका – अभी देखें

Mx Player me Video kaise Download kare

इस ऐप में विडियो डाउनलोड करने का तरीका भी बहुत आसान है. आपको जिस भी विडियो को डाउनलोड करना है, सबसे पहले उसे प्ले कर लें.

उसी पेज पर आपको Download का आप्शन देखने को मिल जाएगा. जिस पर टैप करके आप उस विडियो को Download कर सकते हैं.

सबसे अच्छी बात यह है कि Download करते समय आप अपनी मनचाही Quality भी Select कर सकते हैं.

अगर आप High Quality में डाउनलोड करना चाहें तो इसके लिए आपको इस ऐप में Log-in करना होगा.

Mx player me language kaise change kare

इस ऐप में आपको सभी Videos की language बदलने का आप्शन तो नहीं देखने मिलेगा. लेकिन आप ज्यादातर Videos में Subtitles Add कर सकते हैं.

Subtitles Add करने के लिए आपको Video Play करके Right Side में दिए Three Dots पर क्लिक करना है.

जिसके बाद आपको Video Quality Adjust करने, Playback Speed Control करने और Subtitles Add करने का आप्शन देखने को मिल जायेगा.

Some Extra Features of Mx Player App

Features of mx player app
features of mx player app

इस ऐप में आपको Games खेलने, Gaana Platform की मदद से गाने सुनने और Takatak Platform के जरिये Short और Entertaining Videos देखने जैसे Features देखने को मिल जाते हैं. जो कि इस ऐप को One Of the Best App in Play Store बनाते हैं.

Mx Player se Ad kaise hataye

Mx Player App - Mx gold
Mx Gold – 499rs

Mx Player App में Videos देखते समय आपको बहुत से Ads का सामना करना पड़ेगा. अगर आप Free में Movies & Web Series देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Ads देखने पड़ेंगे.

अगर आप इन Ads से छुटकारा पाना चाहते ‘\/हैं और बिना किसी रुकावट के Video Streaming Enjoy करना चाहते हैं. तो इसके लिए Mx Player App का Mx Gold Subscription खरीद सकते हैं.

जोकि फ़िलहाल आपको 499 रूपये प्रति वर्ष के Rate पर मिल जाएगा. Mx Gold Subscription ले लेने पर आप बहुत सी Premium Movies & Shows देख पायेंगे और उसे Download भी कर पायेंगे.

Mx Player App mein Korean Drama kaise dekhen

अगर आप Korean Drama देखने के शौक़ीन हैं और उसे Hindi Language में देखना चाहते हैं. तो Mx Player App आपके लिए बेस्ट रहेगी.

इस ऐप में MX VDESI Section के अंदर आपको बहुत सारे Korean Drama देखने को मिल जायेंगे और सभी के सभी Hindi Dubbed होंगे.

आप चाहें तो इस ऐप में Korean Drama in hindi टाइप करके सर्च भी कर सकते हैं और अपनी मनचाही K Drama को Online देख सकते हैं और उसे Download भी कर सकते हैं.

Whatsapp Video Call Recording कैसे करें – अभी जानें

Mx Player App Kaise Download Karen

Mx Player App Download
Mx player App Download

इस Best Video Player और Best Ott App को डाउनलोड करने के लिए आप Google Play Store पर जा सकते हैं. Play Store पर यह ऐप Free में Available है.

आप चाहें तो नीचे दिए Download App बटन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Conclusion

आशा करता हूँ कि आपको Mx Player App की सम्पूर्ण जानकारी पसंद आई होगी. ऐसी ही और भी कमाल की Best Android Apps के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.

This Post Has 6 Comments

प्रातिक्रिया दे