दोस्तों अगर आपको भी Korean Drama बेहद पसंद आते हैं और आप उन्हें हिंदी Subtitles के साथ देखना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आये हैं. क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको आपके सवाल How to watch Korean drama with Hindi subtitles का सटीक जवाब देने वाले हैं.
साथ ही इस पोस्ट में हम आपको Viki App को इस्तेमाल करने का सही तरीका बताने जा रहें हैं और Viki App Download करने का पूरा Process भी बताएँगे.
Viki App क्या है ?
Rakuten Viki एक बहुत ही Popular App है जिसके Play Store पर 5 करोड़ से भी ज्यादा Downloads हैं. यह ऐप आपको Differentr-Different Regions जैसे कि Korea, Mainland China, Japan और Taiwan जैसे Countries के Dramas और Movies Provide करती है.
जिसे आप कुछ Charges देकर या फिर Free में भी देख सकते हैं. इसी के साथ इस ऐप में अलग-अलग Genres भी Available हैं जिनकी मदद से आप अपने पसंदीदा Drama या फिर Movies को ढूंढ सकते हैं.
Viki App कैसे Use करें ?
इस ऐप को Use करने के लिए सबसे पहले आपको इस ऐप में Log-in करना होगा. आप Google, Facebook और Email की मदद से Log-in कर सकते हैं या फिर एक नया Account भी Create कर सकते हैं.
Log-in हो जाने के बाद आपको आपके फ़ोन में कुछ इस तरह का Interface देखने को मिल जायेगा (फोटो में प्रदर्शित).
सबसे ऊपर आपको All Shows और Movies का Option देखने को मिल जाएगा. जिसकी मदद से आप Drama और Movies के बीच में Switch कर सकते हैं.
वहीँ सबसे नीचे आपको Home, Search और Me(Profile) आप्शन भी मिल जाता है जिसकी मदद से आप अपना मनचाहा Content Explore कर सकते हैं.
Viki App में Korean Drama कैसे देखें ?
Viki App की मदद से Korean Drama देखने के लिए आपको Home Screen पर दिख रहे उस ड्रामा पर टैप करना होगा जिसे आप देखना चाहते हैं.
या फिर Search option की मदद से आप अपने मनपसंद Drama को सर्च करके भी उसके पोस्टर पर टैप कर सकते हैं.
टैप करने के बाद एक नया पेज Open होगा. जहाँ पर आपको सबसे ऊपर Blue Color का एक Play Button देखने को मिल जायेगा.
थोडा नीचे आने पर आपको About, Episodes, Reviews और Discussions के Options भी मिल जाते हैं. जिनकी मदद से आप उस ड्रामा से जुड़ी हुई और भी जानकारियाँ प्राप्त कर सकते हैं.
ड्रामा को प्ले करने के लिए आपको Play Option पर टैप करना होगा जिसके बाद इस ऐप का Video Player ओपन हो जाएगा.
जिसके बाद आप उस ड्रामा को ऑनलाइन देख सकेंगे.
How to watch Korean drama with Hindi subtitles
इस app में Korean ड्रामा देखने के दौरान अगर आप Hindi Subtitles Add करना चाहते हैं तो इसके लिए आप इस ऐप के विडियो player में दिए Subtitles आप्शन का सहारा ले सकते हैं.
ऊपर की तरफ दायें Corner में दिए Subtitles option पर टैप करने पर आपको ढेर सारी Languages देखने को मिल जायेंगी. जिनमें हिंदी और मराठी जैसी Languages भी शामिल होंगी.
हिंदी Subtitles Add करने के लिए आपको हिंदी आप्शन पर टैप करना होगा और फिर Hindi Subtitles आपके ड्रामा में Add हो जायेंगे.
How to Watch Korean Movies in Viki App
Viki App की मदद से Korean Movies देखना भी Korean Drama देखना जितना ही आसान है. बस आपको Home Screen पर दिए Movies आप्शन पर टैप करना होगा.
फिर आप बहुत सी Korean और बाकी Available Countries की मूवीज देख पायेंगे. इसी के साथ आप Kdramas की तरह Korean Movies में भी Hindi Subtitles Add करके देख सकते हैं.
Viki Pass क्या है ?
Viki App इस्तेमाल करने के दौरान यह ऐप आपको बार-बार Viki Pass Purchase करने के लिए बोलेगी. साथ ही विडियो देखने के दौरान आपको बहुत से Advertisment भी दिखाई देंगे.
तो इसका Solution है कि आप Viki App का Subscription Purchase कर सकते हैं. यानी की आपको इस ऐप को Monthly या फिर Yearly कुछ पैसे देने होंगे.
जिसके बदले आप HD Quality Videos बिना किसी Ads के देख सकेंगे और इस ऐप में Available सभी Drama और Movies बिना किसी रुकावट देख पायेंगे.
Viki App Download कैसे करें ?
यह ऐप Google Play Store पर बिल्कुल फ्री में Available है. जहाँ से आप इसे डाउनलोड और install कर सकते हैं.
आप चाहें तो नीचे दिए Download App Button पर टैप करके भी इस Best Korean drama app को डाउनलोड कर सकते हैं.
Conclusion : How to watch Korean Drama with Hindi Subtitles
आशा करता हूँ कि अब आप Viki App का सही से इस्तेमाल करना सीख गए होंगे और आपको आपके सवाल How to watch Korean drama with Hindi subtitles का जवाब मिल गया होगा. ऐसी ही एक और कमाल की Best Korean drama App के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.
अगर आप ऐसी ही और भी Korean Drama Apps के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारा Telegram Channel नीचे दिए Join Telegram बटन पर टैप करके Join कर सकते हैं.
अगर आप बताई गयी ऐप या फिर किसी भी ऐप से Related कोई भी सवाल करना चाहते हैं तो आप हमें Instagram पर DM कर सकते हैं.
Pingback: Korean Drama in Hindi Dubbed Apps [Free] - The Digital Samrat