आये दिन whatsapp में नए-नए updates आया करते हैं। जिनमें बहुत सी ऐसी छुपी हुई सेटिंग्स होती हैं, जिनके बारे में हमें आसानी से पता नहीं लग पाता और व्हाट्सऐप के ये hidden features बहुत useful भी होते हैं। इसलिए ऐसी ही 4 कमाल की whatsapp tricks और hidden features ( in hindi ) के बारे में हम आपको बताने जा रहें हैं.
जोकि आप लोगों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होने वाली हैं। साथ ही इस लेख में बतायी गयी ट्रिक्स से सम्बंधित सभी apps को आप ट्रिक्स के नीचे दिए हुए Download App आप्शन पर क्लिक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं।
Whatsapp tricks in hindi
1. WhatSpoilerApp
अगर आपकी crush या फिर आपके दोस्त Whatsapp पर आपके Message को Ignore करते हैं. अर्थात Notification में ही आपके Message को पढ़ कर आपको Reply नहीं करते, तो यह ऐप आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है.
क्योंकि इस ऐप में आप अपने Message को Secretly Type करके किसी को भी भेज सकते हैं. जिससे Message को Receive करने वाला उस Message को Notification से नहीं पढ़ पायेगा. क्योंकि आपका Message उसे Notification में दिखेगा ही नहीं.
इसे Setup करने के लिए आपको App Install करके सबसे ऊपर दिए Title आप्शन के अन्दर Type करना है “Important Message” या फिर आप कुछ और भी टाइटल दे सकते हैं. यही टाइटल ही सामने वाले को उसके Notification में दिखाई देगा, जबकि आप का असल Message छुप जाएगा.
अब आपको Hidden Message के अन्दर अपनी वह बात Type करनी है, जिसे आप चाहते हैं कि सामने वाला ज़रूर पढ़े. इसके बाद आपको Copy to Clipboard आप्शन पर टैप करके उस Message को Copy कर लेना है.
अब आप इस कॉपी किये Message को सामने वाले को भेज सकते हैं. Message Receive करने वाला अब आपका Secret Message Notification में से नहीं पढ़ पायेगा. उसे Message पढने के लिए आपकी Chat Open करके Read More आप्शन पर टैप करना होगा.
एक बार Message Seen कर लेने के बाद सामने वाले को न चाहते हुए भी आपको Reply देना पड़ेगा. WhatSpoiler App Download करने के लिए नीचे दिए Download App Button पर टैप करें.
1. Wastat – Whatsapp tracker App
Whatsapp tricks in hindi सीरीज की पहली ट्रिक एक एंड्राइड ऐप है, जिसका नाम है Wastat । इस ऐप के जरिये आप किसी भी पर्सन की whatsapp प्रोफाइल पिक्चर और लास्ट सीन बड़ी ही आसानी से देख सकते हैं और इसके लिए आपको whatsapp खोलकर ऑनलाइन होने की भी ज़रुरत नहीं पड़ेगी। वैसे तो प्ले स्टोर पर ऐसी बहुत सारी applications मौजूद हैं लेकिन इस ऐप की ख़ास बात ये है कि, इसके जरिये आप उन लोगों की भी whatsapp dp और last seen देख सकते हैं जिन लोगों ने आपको ब्लाक कर के रखा हुआ है।
इस ऐप के जरिये किसी की भी व्हाट्सऐप प्रोफाइल पिक्चर या last seen देखने के लिए आपको ऐप में उपर दायीं तरफ दिए हुए प्लस आइकॉन पर टैप करके उस पर्सन का नाम और whatsapp number डाल कर ऐड कर देना है। अब आप देखेंगे की आपको उस नंबर की whatsapp dp दिखने लगी है। साथ ही जब भी वो नंबर whatsapp पर ऑनलाइन आएगा आपको तुरंत इसकी नोटिफिकेशन भी मिल जायेगी। इस app को अपने स्मार्टफोन में इन्स्टाल करने के लिए नीचे दिए गए Download App आप्शन पर क्लिक करें।
2. Tools for Whatsapp app
Whatsapp tricks in hindi सीरीज की दूसरी ट्रिक भी एक ऐप है जिसका नाम है tools for whatsapp । यह ऐप आपके तब काम आ सकती है कि जब आप किसी से चैटिंग कर रहें हो और आप नहीं चाहते की आपको कोई whatsapp call करके disturb करे। whatsapp के अंदर ऐसा कोई आप्शन नहीं है, जिसके जरिये आप किसी की कॉल को ब्लाक कर सकें। ऐसे में ये ट्रिक आपके बहुत काम आएगी।
अगर आप whatsapp यूज़ करने के दौरान दूसरो की whatsapp calls को ब्लाक करना चाहते हैं, तो आपको tools for whatsapp app खोलकर इस ऐप द्वारा मांगी गयी सारी permissions को enable कर देना है। इसके बाद आपको Service option को enable करके incoming voice call और outgoing voice call आप्शन को भी इनेबल कर देना है। बस अब आपका एप्लीकेशन अब सेटअप हो चुका है और अब जब भी कोई आपको whatsapp call करने की कोशिश करेगा, कॉल अपने आप कट हो जायेगी और आप बिना किसी रुकावट के whatsapp यूज़ कर सकेंगे। इस app को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड और इन्स्टाल करने के लिए नीचे दिए गये Download App आप्शन पर टैप करें। ऐसी ही और भी Android Apps के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।
3. Whatsapp tricks in hindi – 3rd trick
तीसरी ट्रिक के जरिये आप ये जान सकते हैं, कि जिससे आप whatsapp पर चैटिंग करते हैं या नहीं करते हैं, उसने आपका नंबर अपने अपने स्मार्टफोन के कांटेक्ट लिस्ट में सेव किया है या नहीं। ये जान ने के लिए आपको whatsapp खोलकर उपर दायीं तरफ three dots पर क्लिक करके New Broadcast आप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको उस नंबर को सेलेक्ट करना है, जिसे आप चेक करना चाहते हैं। फिर किसी ऐसे पर्सन का नंबर सेलेक्ट कर लेना है जिसने आपका नंबर सेव किया हुआ है, जैसे की आपका कोई friend या कोई family member। अब आपको इस ब्रोडकास्ट ग्रुप को create करके इस ग्रुप में एक messege कर देना है।
कुछ घंटे इंतज़ार करने के बाद अब आपको वह ब्रोडकास्ट ग्रुप को खोलना है और अपने द्वारा भेजे गये messege को सेलेक्ट करके info आप्शन पर चले जाना है ( फोटो में प्रदर्शित )। अगर आपको यहाँ उस पर्सन का नाम और नंबर दिखाई दे रहा है तो समझ जाइए की उस इंसान ने आपका नंबर अपने कांटेक्ट लिस्ट में सेव किया है। यदि उसका नाम वहाँ नहीं दिख रहा तो इसका मतलब है उसने आपका नंबर नहीं सेव किया है। जिस वजह से उसके पास आपका भेजा हुआ messege नहीं पहुंचा।
4. Transcriber for Whatsapp App
Whatsapp tricks in hindi सीरीज की आखिरी ट्रिक एक एंड्राइड एप्लीकेशन है, जिसका नाम है Transcriber for Whatsapp। इस एप्लीकेशन के जरिये आप whatsapp के voice messeges की स्पीड को बढ़ाकर सुन सकते हैं और साथ ही आप चाहें तो voice messege को text फॉर्मेट में भी बदलकर पढ़ सकते हैं। कई बार हम ऐसी परिस्थितियों में होते हैं जब हम किसी voice messege को सुन नहीं सकते लेकिन पढ़ अवश्य सकते हैं। साथ ही कई बार समय बचाने के लिए voice messeges को उनकी स्पीड बढ़ाकर जल्दी सुनना चाहते हैं। ऐसे में ये app आपके बहुत काम आ सकती है।
तो अपने whatsapp के अंदर इन कमाल के फीचर्स को ऐड करने के लिए आपको इस app को इन्स्टाल करना होगा। इसके बाद जिस भी voice Messege की स्पीड आप बढ़ाना चाहते हैं या उसे text फॉर्मेट में बदलना चाहते हैं। उस voice messege को आपको सेलेक्ट कर लेना है, इसके बाद आपको उपर दिए गए शेयर आप्शन पर tap करना है। इसके बाद आपको green आइकॉन में दो options दिखाई देंगे।
जिनमें play voice in icognito आप्शन के जरिये आप उस voice messege की स्पीड बढ़ा सकते हैं। वहीँ transcriber आप्शन के जरिये उसे text फॉर्मेट में बदल कर पढ़ सकते हैं। आप चाहें तो इस app की सेटिंग्स में जा कर अलग-अलग भाषाएँ भी चुन सकते हैं। इस कमाल की app को अपने स्मार्टफोन में इन्स्टाल करने के लिए नीचे दिए गए Download App आप्शन पर क्लिक करें।
तो यह थी whatsapp की वो 4 कमाल की सीक्रेट ट्रिक्स। आशा करता हूँ आपको यह लेख और ट्रिक्स पसंद अवश्य आई होंगी। इस सम्पूर्ण लेख को विडियो के माध्यम से समझने के लिए नीचे दी गयी विडियो पर क्लिक करें।
Pingback: Whatsapp disappearing Messages - Features लांच हुआ - The Digital Samrat
Nice information
Pingback: Netflix Free me Kaise Dekhe | नेटफ्लिक्स स्ट्रीमफेस्ट - The Digital Samrat
Pingback: Apps for Instagram – Useful Apps for Instagram Users - The Digital Samrat
Pingback: Best android apps in Hindi 2021 | बेस्ट एंड्राइड ऐप्स 2021 - The Digital Samrat
Pingback: Whatsapp Video call recording kaise kare | Whatsapp Call Recording app -
Pingback: Best drone under 2000 | Remote Control drone With Camera - The Digital Samrat
Pingback: Best Android Apps for movies and web series - The Digital Samrat
Pingback: Best App to Watch Movies | Moviefire App Download - The Digital Samrat
Pingback: Best Movies Apps for Android | How to Watch Movies - The Digital Samrat
Pingback: Instagram Reels Kaise Download Kare | Instander - The Digital Samrat
Pingback: Whatsapp par delete photo kaise dekhe | व्हाट्सऐप Image Recovery
Pingback: Whatsapp DP Hide Kaise kare | Whatsapp dp छुपायें - The Digital Samrat
Pingback: Birthday video kaise banaye | Best birthday video maker app
Pingback: Online Shopping Tricks India in Hindi | Buyhatke App - The Digital Samrat
Pingback: Top 5 Best Apps of 2022 | 5 कमाल के एंड्राइड Apps - The Digital Samrat
Pingback: Best Movie Apps on Play Store 2022 [New And Best] - The Digital Samrat
Pingback: Best free movie app | Best OTT App for Web series - The Digital Samrat