अगर आप अपने मनपसंद Korean Drama को Hindi में देखना चाहते हैं या फिर Korean drama in hindi dubbed apps की तलाश में हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आये हैं.
इस पोस्ट में हमने 3 बहुत ही कमाल की Korean Drama Apps के बारे में बताया है. जिनकी मदद से आप बहुत से Korean Dramas का Hindi Dubbed Version देख सकते हैं.
सभी Apps को आप App Description के नीचे दिए Download App बटन से डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही पोस्ट के अंत में आपको एक कमाल की Korean drama Website भी देखने को मिल जायेगी.
1. Korean Drama in Hindi Dubbed Apps : Mx Player
पहली Korean Drama in hindi dubbed app का नाम है Mx Player. यह एक बहुत ही Popular Video Player App है जिसमें बहुत सारा Video Streaming Content फ्री में Available है.
इस ऐप की मदद से Korean Drama देखने के लिए आपको सबसे पहले App Open करके Video आप्शन पर टैप करना होगा.
फिर Search वाले आप्शन पर जा कर आप Korean drama लिख कर सर्च कर सकते हैं. जिसके बाद आपको बहुत सारे Korean drama hindi में देखने को मिल जायेंगे.
आप बहुत से Kdrama को Download करके भी देख सकते हैं. Mx Player App Download करने के लिए नीचे दिए Download App Option पर टैप करें.
2024 की Top 5 Korean Drama वाली Apps – अभी देखें
2. Foxi
Netflix एक ऐसा Platform है जो आये दिन कोई न कोई Korean Drama लेकर पेश हो जाता है. साथ ही Netflix पर Kdrama hindi में भी Available होता है.
ऐसे में अगर आप Netflix के Korean Dramas को देखना और डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप Korean drama in hindi dubbed apps की दूसरी ऐप Foxi का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इस ऐप से Korean Drama हिंदी में देखने के लिए आपको इसके सर्च बॉक्स को ओपन कर लेना है. फिर आपको उस ड्रामा का नाम सर्च कर लेना है जो Netflix पर available है.
इतना करते ही आपको वो ड्रामा दिखने लग जाएगा और आप उसे प्ले या फिर डाउनलोड भी कर सकते हैं.
Foxi App के सभी Features जानने और उसे Download करने के लिए आप नीचे दिए Download App आप्शन पर जा सकते हैं.
3. Rakuten Viki (Korean drama in hindi dubbed Apps)
यह एक बहुत ही पोपुलर ऐप है जो कि आपको Google Play Store पर देखने को मिल जायेगी. इस ऐप में बहुत सारे Asian Drama, Korean Drama और Movies Available हैं.
बात की जाए Korean Drama in Hindi की तो इस ऐप में आपको Korean drama hindi में देखने को नहीं मिलेगा. पर आप बहुत से Korean drama को हिंदी Subtitles के साथ देख सकते हैं.
Rakuten VIki App को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए Download Button पर जाएँ.
4. Koreanhindi.com For Kdrama in Hindi
Korean drama को हिंदी में देखने के लिए एक कमाल की Website भी Available है. जिसका नाम है Koreanhindi.com.
आप इस वेबसाइट का Interface दी गयी फोटो में देख सकते हैं. Website Open करने पर आपको बहुत सारे Korean Drama के पोस्टर देखने को मिल जायेंगे.
साथ ही एक Search का भी आप्शन Available है जिसकी मदद से आप अपनी मनपसंद कोरियन ड्रामा को Search करके उसे Download कर सकते हैं.
Koreanhindi.com Website पर जाने के लिए नीचे दिए Go to website आप्शन पर टैप करें.
Conclusion
तो यह थी वो सभी Best Korean drama in hindi dubbed apps, आशा करता हूँ यह पोस्ट आपको अवश्य पसंद आई होगी.
Korean Dramas को English या फिर Korean Language में देखने के लिए यहाँ क्लिक करें.
ऐसी और भी Amazing Apps और जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए Join Telegram बटन पर टैप करके हमारा Telegram Channel अवश्य Join करें.
Pingback: Free Korean Drama Apps 2024 (Hindi/English) - The Digital Samrat
Pingback: Best New Korean Drama Apps 2024 (Hindi/English) - The Digital Samrat