Mobile se Paise kaise kamaye और Funngro app se paise kaise kamaye ? यह आजकल भारत में सबसे ज्यादा सर्च किये जाने वाले सवालों में से एक है. इस सवाल के जवाब बहुत सारे हैं.
जिस वजह से लोगों के मन में Confusion बनी रहती है. कि Online paise kamane का सही तरीका कौन सा है और कौन सा तरीका महज़ एक दिखावा या Fake है.
इसलिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें. हम आपके इन सवालों का जवाब देते हुए Mobile se paise कमाने का Best तरीका बताएँगे.
Online Earning सच है Fake ?
आपने देखा होगा आजकल लोग ऑनलाइन पैसे कमा कर अमीर हो रहें हैं और अपनी महंगी इक्षाओं को पूरा कर रहें हैं वहीँ कुछ लोग Online कुछ भी नहीं कमा पाते.
ऐसे में यह सवाल आना जायज है कि क्या Mobile से ऑनलाइन पैसे कमाना संभव है या नहीं. देखिये दोस्तों मेरा नाम सम्राट है, और मैं पिछले पांच सालों से ऑनलाइन Field में हूँ.
मैं दावे के साथ कहता हूँ कि अगर सही चीजे सीख कर सही प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया जाए तो Mobile से पैसे कमाना संभव है और आप इससे लाखों रूपये भी आसानी से कमा सकते हैं.
Ghar baithe online paise kamane के कुछ प्रमुख तरीकों की बात की जाय तो वह हैं – Content Creator बनना, Blog लिखना, Affiliate Marketing करना और Freelancing.
इनमें से Freelancing ही सबसे आसान है और इसे कोई भी कर सकता है. आगे हम Freelancing के बारे में और विस्तार से बताएँगे और इसके लिए एक Best earning Platform भी बताएँगे.
FunnGro App क्या है ?
FunnGro App एक आधुनिक FreeLancing Platform है. Freelancing अर्थात घर बैठे ही अपनी Skills की मदद से छोटी-बड़ी Companies के लिए काम करना और उसके बदले पैसे Charge करना.
Freelancing में आप बहुत सी Companies के लिए Work From Home करते हैं. लेकिन आप उस कंपनी के Employee नहीं होते. आप अपनी इक्षानुसार काम करके पैसे कमाते हैं.
इसके लिए Funngro App काफी काम का है. आप इस ऐप पर अकाउंट बना कर अपने Skills के अनुसार काम ढूंढ सकते हैं.
अगर आपके पास कुछ ख़ास Skills नहीं हैं तब भी काम कुछ छोटे-छोटे Tasks करके ठीक-ठाक पैसे कमा सकते हैं.
यह ऐप Popular Reality Show “SHARK TANK INDIA” में भी Feature हुई थी. इसलिए आप इस ऐप पर विश्वास कर सकते हैं.
FunnGro App par account kaise banaye ?
इस Best Earning App पर Account बनाना बहुत ही आसान है. इसके लिए आपको सबसे पहले इस पोस्ट के आखिर में दिए Download App बटन पर जा कर इस ऐप को डाउनलोड करना है.
इसके बाद आपको Earn Money आप्शन पर टैप करना है. अब आपसे एकं Invitation Code पूछा जाएगा तो वहा आपको नीचे दिया Code Enter करना है.
UICROR
Code Enter करके Submit करने के बाद आपको अपना मोबाइल Number डालना होगा. जिसके बाद आपको OTP Verification Code Submit करना होगा.
अब अगले Page पर आपसे आपके Area of Interest के बारे में पूछा जाएगा. तो आप अपनी Skills के अनुसार कोई भी 3 Options चुन सकते हैं. याद रहे, आगे आपको इन्ही Sectors से जुड़े काम मिलेंगे.
अगर आपके पास कोई ख़ास Skills नहीं है तो आप Social Media Marketing, Survey और Content Writing आप्शन को चुन कर Next कर सकते हैं.
इसके बाद आपको अपना नाम और Date of Birth बताना होगा. जिसके बाद आपका इस ऐप पर आपका Account बन जाएगा.
FunnGro App se paise kaise kamaye ?
इस ऐप से पैसे कमाने के दो मुख्य विकल्प हैं. जिनमें पहला है Toffee, इसके अन्दर आपको कुछ छोटे-छोटे task करने होते हैं जिनके बदले आपको पैसे मिलते हैं.
इन Tasks में विभिन्न Platforms पर New Account Open करना, Survey करना और KYC करने जैसे कार्य शामिल हैं.
उदाहरण के लिए अगर आप Get Paytm Money and Earn (फोटो में प्रदर्शित) आप्शन पर जाते हैं. तो आपको Amount 300 Rupees लिखा दिखेगा.
अर्थात आपको यह Task करने के 300 रूपये मिलेंगे. इसी के साथं यह भी बताया गया है कि Task को करना कैसे है.
जैसे ही आप दिए गए Task को Complete कर लेते हैं. आपका कमाया हुआ Amount आपके Funngro Wallet में Add हो जाता है. जिसे आप बड़ी ही आसानी से Withdraw भी कर सकते हैं.
Mobile से ज्यादा Paise Kaise kamaye ?
देखिये, इस बात से तो आप भी इनकार नहीं करेंगे कि ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपको काम भी ज्यादा करना पड़ता है.
और इसके लिए आपको कुछ ज़रूरी Skills, जैसे कि Social Media marketing, Video Creation, Website Design, Mobile App Development और Graphic Designing जैसी चीजें आनी चाहिए.
अगर आप इन Skills को Free में सीखकर Certificate लेना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें. एक बार अगर आपने कोई बढ़िया Skill को सीख लिया तो आपको Mobile se jyada paise कमाने से कोई नहीं रोक सकता.
आप इसी Funngro App में Company वाले section में जा कर अपने Skills के अनुसार बड़े Projects पर घर से ही काम करके लाखों रूपये भी कमा सकते हैं.
Funngro App se ghar baithe paise kamane ke अन्य तरीके
इस ऐप से Paise कमाने का एक अन्य और आसान तरीका है Refer and Earn. इसमें आपको इस ऐप को अपने दोस्तों और अन्य लोगों को Share करना होता है.
अगर आपके दोस्त आपकी लिंक से इस ऐप को Download करके कुछ कमाई करते हैं तो उनकी हर कमाई का 5% हिस्सा आपको मिलेगा.
इस ऐप को Share करके पैसे कमाने का तरीका ऊपर दी गयी Photo में बताया गया है.
Best earning App for students Download]
जैसा कि हमने पहले भी बताया है कि यह ऐप ख़ास तौर पर Students के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.
अगर आप इस ऐप को डाउनलोड करके अपनी Earning Start करना चाहते हैं तो नीचे दिए Download App बटन पर टैप करें.
Invitation Code – UICROR
अगर आप बिना अपना नंबर दिखाए किसी को भी चुपके से कॉल करना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें.
FunnGro App se Paise कैसे कमाए : Conclusion
इस पोस्ट में हमने आपको Funngro App का इस्तेमाल करके मोबाइल से पैसे कमाने के सभी तरीके बता दिए हैं. हम आशा करते हैं कि यह जानकारी आपके बहुत काम आएगी.
ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त करते रहने के लिए हमारा Instagram Page अवश्य Follow करें.