You are currently viewing बढ़ने वाली है Jio Phone की Price | Recharge भी होंगे महंगे

बढ़ने वाली है Jio Phone की Price | Recharge भी होंगे महंगे

Share This Post

2017 में Reliance Jio ने अपना पहला Jio Phone लॉन्च किया था। जब यह फ़ोन लॉन्च किया गया तब इसकी कीमत 1,499 रूपये थी और बाद में इसकी price को घटाकर 699 रूपये कर दिया गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार यह बात सामने आयी है कि जल्द ही Jio Phone की कीमत करीब 300 रूपये तक बढ़ाई जायेगी मतलब की इसकी कीमत 699 से बढ़कर 999 हो जायेगी। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कंपनी Jio Phone के बढ़ते स्टॉक के बारे में official announcement कर सकती है। देश में Jio Phone की डिमांड को देखते हुए इस समय Reliance Jio सभी मांगो को पूरा करने की प्रक्रिया में है।

जिओ फ़ोन price

2017 में लॉन्च होने के बाद आज भी इस फ़ोन की बढ़ती हुई डिमांड को देखकर, Reliance Jio का Jio Phones की कीमत में बढ़ावा करना कोई आश्चर्य की बात नहीं है।

Jio Phones की कीमत बढ़ने के साथ ही साथ यह भी उम्मीद है कि Jio 125 रूपये का नया रिचार्ज प्लान लाये। यदि customers इस प्लान को चुनते हैं तो टोटल कीमत 1,124 रूपये हो जायेगी। 125 रूपये के रिचार्ज प्लान के अन्तर्गत क्या-क्या लाभ मिलेंगे यह बात अभी तक सामने नहीं आयी है। कंपनी Jio Phone units के साथ-साथ कुछ spreadtrum chipset भी बेच रही है।

Jio phone price v/s jio phone 2

Jio phone price 2

Jio Phone की कीमत बढ़ने के बाद Jio Phone और Jio Phone 2 की कीमत में अधिक अंतर नहीं रह जायेगा, क्योंकि Jio Phone 2 की कीमत 2,999 रूपये है। 

This Post Has One Comment

प्रातिक्रिया दे