You are currently viewing Coutloot App se Paise Kaise Kamaye

Coutloot App se Paise Kaise Kamaye

Share This Post

अगर आप जानना चाहते हैं कि Coutloot app se paise kaise kamaye? या फिर आपके मन में Coutloot app से जुड़ा कोई भी सवाल है. तो आप सही जगह पर आये हैं.

इस लेख में हम कूट्लूट ऐप का एक विस्तृत रिव्यु आपके साथ साझा करने जा रहें हैं. जिसे पढ़ने के बाद आप Coutloot App kya hai, इससे पैसे कैसे कमाते हैं, Coutloot seller kaise bane और Coutloot order cancle kaise kare जैसे सभी सवालों के जवाब आपको मिल जायेंगे.

Coutloot kya hai

Coutloot app
Coutloot app

यह  एक E-commerce एंड्राइड एप्लीकेशन और वेबसाइट है. जहाँ से कोई भी व्यक्ति अपना पसंदीदा सामान खरीद और बेच सकता है. इसके अलावा इस एप्लीकेशन के अंदर Coupons और Referral Earning के जरिये भी आप पैसे कमा सकते हैं.

दुसरे शब्दों में कहें तो आप इस एप्लीकेशन के जरिये अपनी एक डिजिटल दूकान बना सकते हैं. जिसे मैनेज करना बहुत ही आसान और फायदेमंद है.

कूटलूट ऐप Par Account Kaise banaye

ऐप ओपन करने के बाद सबसे पहले आपको google या फिर फेसबुक से लॉग इन करना होगा. आप चाहें तो मोबाइल नंबर से भी अपना अकाउंट बना सकते हैं. जिसके लिए आपको उस नंबर पर आई हुई OTP इस एप्लीकेशन में दर्ज करनी होगी.

Coutloot app par account kaise banaye
Coutloot app par account kaise banaye

Sign in करते ही आपको 49 रूपये Coutloot Credits के तौर पर मिल जायेंगे. इसके बाद आपको अपना नाम और जेंडर एंटर करना होगा.

इसके बाद You want to आप्शन के नीचे आपको तीन विकल्प दिखेंगे. अगर आप Coutloot App पर Seller बनना चाहते हैं तो आपको Sell आप्शन सेलेक्ट करना होगा. अगर आप अपने प्रोडक्ट्स बेचने के साथ-साथ ऑनलाइन शौपिंग भी करना चाहते हैं. तो आपको Both आप्शन सेलेक्ट करना होगा.

Coutloot app se paise kaise kamaye

अब आपके सामने Coutloot app का इंटरफ़ेस दिखने लग जाएगा. जहाँ पे आपको बहुत से प्रोडक्ट्स दिखाई दे रहे होंगे.

Coutloot App se Paise kaise kamaye – Coutloot Referral code

जैसा कि हमने आपको शुरू में बताया कि Coutloot App पर आप Referral Earning भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक Referral code की ज़रुरत पड़ेगी. जिसे प्राप्त करने के लिए आपको नीचे दाहिनी तरफ दिए गए Account option पर क्लिक करना होगा.

Coutloot app refferal code
Coutloot app refferal

इसके बाद नीचे आने पर आपको Refer and Earn का आप्शन देखने को मिल जाएगा. जिसके ऊपर क्लिक करके आप अपना refferal कोड देख सकते हैं. जिसे आप कॉपी करके किसी को भी शेयर कर सकते हैं.

आपका refferal कोड अगर कोई इस्तेमाल करता है तो उसे और आपको 50-50 रूपये Coutloot Credits के रूप में मिलेंगे. जिसका इस्तेमाल आप शौपिंग के दौरान कर सकते हैं.

Refer and Earn आप्शन के अंदर ही आपको Have Referral Code ? का आप्शन दिख जाएगा. अगर वहाँ आप नीचे दिया गया कोड एंटर करके Apply करते हैं तो आपको 50 रूपये तुरंत ही Coutloot Credits के रूप में मिल जायेंगे.

Coutloot Referral code – QTV5VEPO

Coutloot Seller Kaise bane – Coutloot App se paise kaise kamaye

कूटलूट App पर कुछ भी सेल करना या अपनी डिजिटल दूकान बनाना बहुत ही आसान है. app ओपन करने पर आपको नीचे की तरफ बीच में Sell का आप्शन दिख जाएगा. जिसके उपर टैप करने पर आपको दो विकल्प दिखाई देंगे.

Coutloot app se paise kaise kamaye

अगर आपको एक बार में किसी एक प्रोडक्ट को सेल करना है. तो आपको Sell Single items आप्शन पर क्लिक करना होगा. अगर आप एक बार में एक से अधिक सामान बेचना चाहते हैं तो Sell Multiple Items पर क्लिक करेंगे.

इसके बाद आपको अपना एड्रेस एंटर करना होगा जहाँ से आप उस प्रोडक्ट को बेचना चाह रहें हैं. अब आपके फ़ोन का कैमरा ओपन हो जाएगा. जहाँ से आप अपने प्रोडक्ट की फोटोज क्लिक कर सकते हैं. आप चाहें तो अपने फ़ोन की गैलरी से भी अपने प्रोडक्ट के फोटोज को इम्पोर्ट कर सकते हैं.

Coutloot app reviews

अब आपको अपने प्रोडक्ट की केटेगरी सेलेक्ट करनी होगी. जैसा की अगर इलेक्ट्रॉनिक सामान है तो Electronics या फिर कोई beauty प्रोडक्ट है तो Beauty, Health & Personal Care आप्शन पर क्लिक करना होगा.

इसके बाद आपको अपने प्रोडक्ट का कलर सेलेक्ट करना होगा. जिसके बाद आपसे Product Condition के बारे में पूछा जाएगा. जहाँ आपको चार आप्शन दिए गये होंगे. आपको अपने प्रोडक्ट के कंडीशन के हिसाब से कोई एक आप्शन सेलेक्ट करना होगा.

selling process in coutloot app

अब आपको कंट्री सेलेक्ट करनी होगी. जिसके बाद आप अपने प्रोडक्ट का टाइटल एंटर कर सकेंगे. इसके बाद अब बाद आती है price भरने की तो आप अपना मनचाहा price एंटर कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे की आपके प्रोडक्ट की price उसकी मार्किट price से अधिक न रहे.

Coutloot App se paise kaise kamaye

इसके बाद अब आपको तीन विकल्प दिखेंगे. जोकि इस प्रकार होंगे – Seller Self Fulfilment, Direct Shipping और Shipping via Coutloot. इन तीनों विकल्पों में से आपको अपनी सुविधा के अनुसार एक विकल्प चुनना होगा. यहीं पर आपको आपके प्रोडक्ट के उपर लगे Pickup Charge और Commission amount का भी पता लग जाएगा.

coutloot seller kaise bane

अब फाइनल स्टेप में आपको Coutloot App को यह बताना होगा की आप प्रोडक्ट का Return एक्सेप्ट करते हैं या नहीं. जिसके लिए आपको Yes और no में से किसी एक आप्शन को सेलेक्ट करके Submit कर देना है.

इसके बाद आपका प्रोडक्ट सबमिट होकर रिव्यु होने के बाद लिस्ट हो जाएगा. जिसकी लिंक आप किसी को भी शेयर कर सकेंगे.

selling process in coutloot app

आप अपने प्रोडक्ट की स्थिति My store आप्शन पर जा कर जान सकते हैं. इसके अलावा आप अपने कस्टमर से लाइव चैट के जरिये बातें भी कर सकते हैं.

Coutloot App Download करने के लिए नीचे दिए गए Download App आप्शन पर क्लिक करें.

ऑनलाइन शौपिंग की सीक्रेट ट्रिक्स जानकर पैसे बचाने के लिए यह पोस्ट अवश्य  देखें.

Coutloot App par KYC kaise kare

इस app  पर अपनी KYC कम्पलीट करने के लिए आपको Account वाले सेक्शन पर चले जाना है. जहाँ आपको Complete your KYC का आप्शन देखने को मिल जाएगा. जिसके ऊपर क्लिक करने पर आपको 6 आप्शन दिखाई देंगे.

Coutloot app par KYC kaise kare
Coutloot app par KYC kaise kare

अगर आप आधार कार्ड के जरिये अपनी KYC Complete करना चाहते हैं. तो आपको आधार्ड कार्ड आप्शन पर क्लिक करना होगा. जिसके बाद आपको अपने आधार कार्ड की कॉपी अपलोड करनी होगी. फिर Document Number और Name एंटर करने के बाद Done कर देना है.

how to complete kyc in coutloot app
how to complete KYC in coutloot app

इसी तरीके से आप बड़ी ही आसानी से Coutloot App पर अपनी KYC Complete कर सकते हैं.

Coutloot Customer Care Number

अगर आपको Coutloot App पर किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. तो आप इस app के Contact options के जरिये इनसे कांटेक्ट कर के अपनी Problems का Solution पा सकते हैं.

Coutloot Customer Care Number

+916366937234Coutloot Customer care number

Coutloot Contact email

support@coutloot.com

Coutloot Referral code

QTV5VEPO

Coutloot order cancle kaise kare

कूटलूट ऐप पर आर्डर cancle करने का प्रोसेस जानने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें.

आशा करता हूँ यह लेख आपके लिए फायदेमंद साबित होगा. किसी भी प्रकार की शंका होने पर हमें कमेंट के जरिये अवश्य अवगत कराएं.

This Post Has One Comment

  1. djram

    Hello, I buy wallets and belts From CoutLoot. By the time I apply the coupon code from Saveplus and get a discount on that.

प्रातिक्रिया दे