Online Shopping tricks india. अगर आप अक्सर ऑनलाइन शॉपिंग करते रहते हैं या फिर कुछ ऑनलाइन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं या फिर आपने कुछ ऑनलाइन ऑर्डर कर दिया है तो यह लेख आपको अवश्य पढ़ना चाहिए. क्योंकि इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप किसी भी साईट या एप्लीकेशन पर ऑनलाइन शौपिंग करते हुए कम से कम दाम में अपने मनपसंद सामान को खरीद सकते हैं और अपने ढेर सारे रुपये भी बचा सकते हैं.
अक्सर आपने देखा होगा Amazon, Flipkart, Snapdeal, Myntra या फिर कोई भी ऑनलाइन शॉपिंग की वेबसाइट हो वहाँ पर प्रोडक्ट्स के दाम अक्सर घटते-बढ़ते रहते हैं, यानी की लगातार बदलते रहते हैं. तो ऐसे में अगर आप जो प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं उसकी प्राइस ड्रॉप (सस्ते होने) की नोटीफिकेशन आपको मिल जाये तो उसी समय उस प्रोडक्ट को खरीदकर आप अपने ढेर सारे सारे रूपये बचा सकते हैं.
तो आज हम आपको ऐसी ही एक एंड्राइड ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल करके आप चुटकियों में ये जानकारी निकाल सकते हैं की उस प्रोडक्ट की लोएस्ट प्राइस क्या है, हाईएस्ट प्राइस क्या है, वो प्रोडक्ट सबसे महंगा कब बिका था, सबसे सस्ता कब बिका था और उस प्रोडक्ट का दाम कितने टाइम में बढ़ने वाला है और साथ ही कितने टाइम में उसका दाम घट सकता है. इसके अलावा आप यह भी जान सकते हैं की अगर आप इस समय उस प्रोडक्ट को खरीदते हैं तो आप फायदे में रहेंगे या फिर नुकसान में रहेंगे.
Buyhatke Online Shopping Assistant App
तो हम जिस एप्लीकेशन की बात कर रहे हैं उसका नाम है Buyhatke Online Shopping Assistant. इसे इनस्टॉल करने के लिए आपको अपने फ़ोन का playstore खोलना है और उसके सर्च बॉक्स में टाइप करना है Buyhatke और सर्च करने के बाद आपके सामने एक एप्लीकेशन खुल कर आयेगी जिसका नाम है Buyhatke Online Shopping Assistant और सिम्पली इन्स्टाल बटन पर क्लिक करके इस एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर लेना है.
आप चाहें तो नीचे दिए Download App आप्शन पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं. एप्लीकेशन इनस्टॉल होने के बाद सबसे पहले इसके सेटिंग में जाकर इसकी accessibility को ऑन कर देना है और drawing over other apps की परमिशन भी दे देनी है. अगर आप ये परमिशन नहीं भी देना चाहते हैं तो भी इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत नही आने वाली है.
Online Shopping Tricks India : How to use Buyhatke App in Hindi
इस app को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी भी वेबसाइट या ऑनलाइन एप्लीकेशन खोलकर अपना प्रोडक्ट Open कर लेना है. फिर आपको यहाँ से शेयर (नीचे दिए फोटो में प्रदर्शित) बटन पर क्लिक करना है और शेयर बटन पर क्लिक करते ही आपके फ़ोन पर see graph in assistant आप्शन दिखाई देगा तो आपको बस वहाँ पर टैप कर देना है, टैप करते ही आपके फ़ोन में एक ग्राफ दिखाई देगा जहाँ पर आपको कई सारे आप्शन्स दिखाई दे रहे होंगे. तो हम लाइन से इन आप्शन्स का मतलब बता देते हैं और इनका इस्तेमाल कैसे करते हैं वह भी बता देते हैं.
सबसे पहले आपको यहाँ lowest price आप्शन दिख रहा होगा जिसके जरिये आप जान सकते हो की वो product सबसे सस्ता कब बिका था. उसके बगल में आपको average price का आप्शन दिख जायगा जिसके जरिये आप जान सकते हो की उस product का दाम अक्सर कितना रहता है.
Buyhatke Online Shopping Assistant Graph
बात करें इसके ग्राफ की तो आप इसके जरिये यह जान सकते हैं की कौन से दिन उस प्रोडक्ट की Price कितनी थी. आप ग्राफ में जिस Date पर क्लिक करेंगे आपको उस Date की जानकारी ये ग्राफ दिखाता जायगा.
यहाँ से आपको नीचे अगला आप्शन दिख जाता है प्राइस ड्रॉप चान्स का, अगर उसके नीचे लिखा हुआ है 100% in 2-3 days और उसके सामने लिखा हुआ है Medium chance it’s safe to buy now इसका मतलब है कि अगर आप उस प्रोडक्ट को अभी खरीदते हैं तो आपको कोई नुकसान नहीं होने वाला क्योंकि इस प्रोडक्ट की प्राइस लगभग इतनी ही चलती रहती जितनी की इस समय है.
तो आप अगर अभी भी आप कंजूसी दिखाना चाहते हैं या फिर इसे और सस्ते में खरीदना चाहते हैं, तो यहाँ से नीचे आप set price alert आप्शन पर क्लिक कर सकते हैं. जिसके बाद इस प्रोडक्ट की प्राइस जब भी एक रूपये भी कम होगी आपके फ़ोन में तुरंत नोटीफिकेशन आ जायेगी और उसका फायदा उठा कर आप उसी टाइम उस प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं और अपने पैसे बचा सकते हैं.
साथ ही साथ आपको उपर से दायीं तरफ Swipe करने पर Compare Price, Related Deals और Coupons जैसे आप्शन्स भी दिख जायेंगे. इन आप्शन्स का भी इस्तेमाल करके आप अपने ऑनलाइन शॉपिंग करने के तरीके को और भी बेहतर बना सकते हैं.
जानिये whatsapp के खुफिया ट्रिक्स के बारे में – पोस्ट देखें
तो हम सलाह देंगे की आपको यह एप्लीकेशन ज़रूर इंस्टाल करनी चाहिए और कुछ भी ऑनलाइन खरीदने से पहले उस प्रोडक्ट का प्राइस ग्राफ ज़रूर देखना चाहिए. यह एप्लीकेशन लगभग सभी ई-कॉमर्स वेबसाइट और Apps पर अच्छे से काम करती है. उम्मीद करते हैं की ये ऐप और लेख आपके लिए यूज़फुल साबित होगा.
इसे विडियो के माध्यम से समझने के लिए नीचे विडियो पर क्लिक करें.
Pingback: Nokia Streaming Box 8000 हुआ लांच - The Digital Samrat
Pingback: Coutloot App se Paise Kaise Kamaye - The Digital Samrat