आजकल जिसे देखो Youtuber बनने की दौड़ में लगा हुआ है. अगर आपके भी मन में Youtube से जुड़े कुछ सवाल हैं, जैसे कि – Youtube se paise kaise kamaye ? या फिर Youtube में ऐसा क्या है जो सभी इसके पीछे पागल हुए पड़े हैं. तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आये हैं.
नमस्ते दोस्तों, मेरा नाम सम्राट है. मैं पिछले 3 साल से Youtube पर Videos बनाता हूँ और मेरे Youtube Channel पर 20000 से भी ज्यादा Subscribers हैं.
इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि आप Youtube se kaise paise कमा सकते हैं. साथ ही उन सभी तरीको के बारे में भी बताऊंगा जिससे एक Youtuber पैसे कमाता है. इस पोस्ट को आखिरी तक पढ़ लेने के बाद आपको कोई और पोस्ट पढने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी.
Youtuber कैसे बनते हैं ?
सबसे पहले आप यह जान लें कि Youtuber कौन होता है. तो किसी भी तरह की अपनी खुद की विडियो बनाकर उसे Youtube पर Upload करने वाला हर इंसान Youtuber है. हालाँकि उसे ठीक-ठाक Video बनानी आनी चाहिए.
Youtube 1000 Views पर कितने रूपये देता है ?
सबसे पहले तो आप यह जान लें कि Youtube न तो Views पर पैसे देता है न ही Subscribers या फिर Likes पर. आपकी Youtube Video पर जितने विज्ञापन दिखाए जाते हैं Youtube उसकी 55% कमाई आपको देता है.
Youtube se paise kaise kamaye in hindi : पहला कदम
यूट्यूब से पैसे कमाने का पहला कदम है विडियो बनाकर उसे Youtube पर अपलोड करना और Youtube Channel को Monetize करने का Criteria पूरा करना.
Youtube Channel को Monetize करने के लिए आपको अपने चैनल पर 1000 Subscribers और आज से पिछले 365 दिनों के अंदर 4000 घंटे का वाच टाइम कम्पलीट करने की ज़रुरत होगी. अर्थात आपकी Videos लोगों द्वारा कुल मिलाकर कम से कम 4000 घंटे देखी गयी हो.
अगर आप Youtube को अच्छे से सीखकर लगन से काम करते हैं तो यह Criteria पूरा करना कोई मुश्किल काम नहीं है.
अब आपको अपना Channel Monetization के लिए भेजना होगा. फिर Youtube Team उसे चेक करेगी और सब कुछ सही होने पर आपका Channel Monetize हो जाएगा यानी कि अब आपकी Videos पर Ads(विज्ञापन) आने लग जायेंगे.
Youtube Channel se Paise kaise kamaye
एक बार आपका Youtube Channel Monetize हो गया या फिर कम से कम 500-1000 लोग भी आपकी Videos देखने लग जाएँ तो Youtube से आप अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं.
क्योंकि Youtube पर Youtube Monetization के अलावा भी बहुत से तरीके हैं जिनके आप ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं.
आइये उन सभी तरीको के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Youtube से पैसे कमाने के 7 जबरदस्त तरीके
बड़े-बड़े Youtubers और अपने Personal Experience से बताऊँ तो Youtube से पैसे कमाने के 7 ऐसे ज़बरदस्त तरीके हैं जो कारगर हैं. Youtube Monetization को छोड़कर बाकी कुछ तरीके ऐसे भी हैं जिनसे आप Youtube Monetization का दुगुना-चार गुना तक भी कमा सकते हैं.
1. पहला तरीका : Google Adsense
इस तरीके के बारे में हमने आपको ऊपर विस्तार से बता दिया है. यह Youtube से पैसे कमाने का सबसे Main तरीका है.
इसमें आपकी Videos पर विज्ञापन चलते हैं और Youtube आपको उसका 55% share देता है. यह कमाई आपके Google Adsense Account में जाती है और फिर हर महीने 21 तारीख को आपके Bank Account में भेज दी जाती है.
अगर आप Youtube Channel बनाने से लेकर पैसे आपके Bank Account में पहुँचने तक का पूरा प्रोसेस जानना चाहते हैं तो नीचे दी गयी विडियो देख सकते हैं. लेकिन पहले आपको बाकी सभी तरीके भी जान लेने चाहिए.
2. Youtube Join button और Superchats
आपने Youtube Video देखते समय बहुत सी Videos के नीचे Join का बटन देखा होगा. दरअसल इस बटन पर टैप करके आप उस Channel की सदस्यता ले सकते हैं और बदले में आपको कुछ पैसे प्रति महीने देने होंगे.
इसी प्रकार आप भी अपने Channel को मोनेटाइज करके फिर Join Button Add करके पैसे कमा सकते हैं.
इसके अलावा अगर आप Youtube पर Live जाते हैं. तो Live के दौरान आपके दर्शक आपको Superchat के रूप में भी पैसे भेज सकते हैं.
3. Youtube par Affiliate Marketing kaise karen
Youtubers और Content Creators के लिए आजकल Affiliate Marketing कमाई का एक अच्छा Option बन गया है.
जब भी आप किसी Company के किसी Product को बिकवाते हैं. अर्थात कोई Buyer आपकी Link के द्वारा उस product को खरीदता है. तो इसके बदले वह Company आपको Commission देती है. जिससे आपकी कमाई होती है.
आप Amazon और Flipkart जैसी Websites पर जा कर अपना Affiliate Account Create कर सकते हैं. और वहाँ से Affiliate Link लेकर अपनी Youtube Video के Description में Use कर सकते हैं.
अब जो भी आपकी Link पर टैप करके कोई भी सामान खरीदेगा उसका कुछ प्रतिशत हिस्सा आपको Commission के रूप में मिलेगा. यह काम आप बिना अपने चैनल को Monetize किये भी कर सकते हैं.
4. Sponsorship
एक Youtuber अपने Channel से बहुत से तरीको से पैसे कमाता है. लेकिन बात की जाए कि सबसे ज्यादा पैसे कहाँ मिलते हैं तो वह है Sponsorship.
जब भी कोई कंपनी अपने किसी Product या Service का विज्ञापन किसी Creator से करवाती है तो बदले में उसे पैसे देती है. Youtube Creator द्वारा बनायीं गयी यह विडियो Sponsored Video कहलाती है.
एक बार आपके चैनल पर अच्छे-खासे Subscribers हो गये. तो फिर केवल Sponsorship की कमाई से ही आप लाखों रूपये भी कमा सकते हैं.
5. Blogging
Blogging का मतलब है कि आपने अपनी Paid या फिर Free वेबसाइट बनायीं और आप उस पर Content लिखकर पोस्ट करने लगे.
जिस प्रकार आप यह पोस्ट Google पर Search करके पढ़ रहें हैं, उसी प्रकार आपकी भी पोस्ट कोई पढ़ेगा.
अगर आप Youtube से और ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो आप अपने Youtube Channel के Traffic को अपने Blog या वेबसाइट पर भेज सकते हैं.
आज के समय पर ऐसा करके बहुत से Youtubers बहुत पैसे छाप रहें हैं.
6. Online Product Sale
आप अपनी Youtube Videos में अपने खुद के बनाये Product का प्रचार कर सकते हैं. जो कि उसे Sale करवाने में आपकी काफी मदद करेगा.
बहुत से बड़े-बड़े Youtubers ने अपने Company Launch कर दी है और वो लोग अपनी Videos में उसका प्रचार प्रसार करके बहुत सारा रुपया Generate कर रहें हैं.
7. Youtube Premium
आपने देखा होगा की बहुत से लोग Youtube Ads से परेशान हो कर Youtube Premium का Subscription ले लेते हैं.
ऐसे में उनके द्वारा देखी videos पर Ads नहीं आते. लेकिन फिर भी Youtube आपको आपकी विडियो के लिए पैसे देता है. जिसे आप Youtube Premium द्वारा की गयी कमाई कह सकते हैं.
तो यह थे वे 7 तरीके जिससे आप Youtube se paise कमा सकते हैं. आजकल Youtube Shorts काफी Trending है आप इससे भी पैसे कमा सकते हैं.
Youtube Shorts se paise kaise kamaye
Youtube Shorts, जो की अधिकतम 60 Seconds की एक छोटी सी विडियो होती है और दर्शकों को के बीच काफी Popular होती है.
Youtube Shorts पर भी आप Affiliate Marketing और Sponsorship करके ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं.
Youtube पर विडियो बनाकर पैसे कमाने के लिए Best Android Apps – अभी देखें
Youtube se paise kaise kamaye in hindi : Conclusion
आशा करता हूँ कि अब आपको आपके सवाल Youtube se paise kaise kamaye ? का जवाब मिल गया होगा. आखिरी में यही कहूँगा कि Youtube बहुत ही अच्छा Platform है.
इस पर बिना हार माने मेहनत करना शुरू करें और काम करते रहें, यह एक दिन आपको ज़रूर करोड़पति बना देगा.
अगर आप भी Youtube Channel बनाते कैसे हैं और उस पर काम कैसे करते हैं यह सीखना चाहते हैं तो हमारे Youtube चैनल The Digital Samrat को नीचे दिए Subscribe Button पर टैप करके Subscribe कर सकते हैं.
इस सम्पूर्ण लेख को Video के माध्यम से समझने के लिए नीचे दी गयी Youtube Video देखें.
Youtube 1000 views ke kitne paise deta hai ?
Youtube न तो Views पर पैसे देता है न ही Subscribers या फिर Likes पर. आपकी Youtube Video पर जितने विज्ञापन दिखाए जाते हैं Youtube उसकी 55% कमाई आपको देता है.
Pingback: Best Android Apps for Youtubers | Tools for Youtube Creators
Pingback: Youtube Par Video Kaise Banaye | विडियो के लिए सभी ज़रूरी सामान