Ai ने इस अत्याधुनिक दुनिया के लगभग हर क्षेत्र में क्रांति लाने के साथ Content Creation के Field में भी जबरदस्त क्रांति ला दी है. Content Ideas चाहिए हो या Videos ko edit करना हो, सब कुछ Ai के द्वारा चंद Seconds में संभव हो गया है.
इसलिए इस पोस्ट में हम लेकर आयें 7+ Best Ai tools for content creators. जिससे आप सभी Youtubers और Content Creators को बहुत Help मिलने वाली है.
इस पोस्ट में बताए गए सभी टूल्स Free होने के साथ बहुत ही useful भी हैं, इसलिए किसी भी tool को miss मत करिएगा।
1. Best Ai Image Generator: Ideogram

Best ai tools for content creators’ series के First Tool का नाम है Ideogram. यह One of the best ai image generation tool है अगर आपकी priority, Quality Image with Better Text understanding है तो।
इस Ai Image generation tool को use करना बहुत आसान है. आप जैसी भी Image Generate करवाना चाहते हैं, वैसा prompt आपको यहां टाइप करना है।

अगर आपको prompt लिखने नहीं भी आ रहा है तो आप Normal English में अपनी Image को Explain कर सकते हैं, यह tool अपने आप ही उस text को बढ़िया से prompt में Convert करके आपके लिए Image generate कर देगा। ध्यान रहे इसके लिए आपको magic prompt का feature on रखना होगा।
इस Tool में आपको अपनी images का Aspect ratio, style और color Choose करने का भी option मिलता है। इस Best ai image Generator Tool का use करने के लिए आपको नीचे दिए Go to Website बटन पर टैप करना होगा।
2. Runwayml.com

यह Ai Website बहुत सारे क्रिएटर्स का फेवरेट Ai Tool है. यहाँ तक कि मैं भी इस वेब साइट से वीडियो क्रिएशन में बहुत हेल्प लेता हूँ.
इस वेबसाइट के अंदर आपको वीडियो क्रियेशन, फोटो और औडियो से जुड़े बहुत सारे टूल्स मिल जाएंगे. वीडियो टूल्स की बात करें तो आप इससे फ्री में वीडियो Generate करवा सकते हैं, Video का बैकग्राउंड remove करवा सकते हैं, वीडियो में Super Slow motion Add कर सकते हैं और Motion Tracking भी कर सकते हैं.
वहीं फोटो टूल्स की बात करें तो Image generate करवा सकते हैं और फोटो को upscale कर सकते हैं।

इसके साथ ही इस वेबसाइट का Text to Speech वाला फीचर भी काफी अच्छा है. आप अपने पसंद की वॉइस select करके कुछ भी बुलवा सकते हैं और उस ऑडियो को डाउनलोड करके अपने प्रोजेक्ट्स में Use कर सकते हैं.
यह Ai Tool हर न्यू ईमेल पर 125 क्रेडिट देता है जिसका use आप Videos, photos या ऑडियो Generate करने के लिए कर सकते हैं।
इस टूल को use करने के नीचे दिए Go to Website बटन पर Tap करें।
3. Best Ai tools for content creators: Ai Coustics

आजकल आपकी Audio से background noise हटाने वाली बहुत सी Ai Websites आ गई हैं। Adobe Podcast और Eleven Labs जैसे Ai Tools use करने के बाद The Digital Samrat Team ने आप सभी के लिए Best Ai tool to remove background noise ढूंढ लिया है।
यह Ai Tool आपको हर महीने 10 minute तक के Audio से Background noise remove करके देती है, वो भी फ्री में With High Quality.
इसके results बाकी Background Noise removers से काफी Better हैं। इसलिए आपको इस जरूर try करना चाहिए।
आप अलग-अलग Email Ids से इसका unlimited use कर सकते हैं।
जानिए Youtube से पैसे कमाने के 7 Secret तरीके – Click here
4. Quso Ai

अगर आप एक Long Video Creator हैं या दूसरे Creators की Long Videos को Shorts में Convert करके Shorts या reels बनाना चाहते हैं। तो यह Tool आपके लिए Best रहेगा।
आपको बस Quso Ai के Website पर आकर Log in कर लेना है, फिर Create Ai Clips Option पर Tap कर देना है।
अब आप किसी भी youtube Video की Link इस Website पर Paste कर सकते हैं या अपने Computer या phone की Gallery से Upload कर सकते हैं।
जिसके बाद यह Ai Tool उस Long Video को छोटे-छोटे Short Form Videos में Convert कर देगा और साथ में Subtitles भी Add कर देगा। आप इन Shorts Clips को Edit भी कर पाएंगे और उन्हें 720p Quality में Export भी कर पाएंगे वो भी बिल्कुल Free.
इस Website को Access करने के लिए नीचे दिए Go to Website बटन पर टैप करें।
5. Best Thumbnail Maker Ai Tool : Glif.App

Best ai tools for content Creators Series के 5th Tool ने जबसे Market में entry मारी है। youtubers और Graphic Designers का बहुत सारा काम आसान कर दिया है।
यह Ai Tool Simple सा prompt लिखने पर आपको एक high Quality Youtube Thumbnail बना कर दे देगा, जिसे बनाने में आपको घंटों लग सकते हैं।
इस Ai Tool द्वारा बनाए गए Thumbnails देख कर कोई भी फिलहाल इस बात पर यकीन नहीं करेगा कि ऐसा Thumbnail Ai ने बनाया है वह भी कुछ seconds में।
आप जितने अच्छे से अपना prompt Explain करेंगे यह tool उतने ही Detailing के साथ Thumbnail बना कर देगा।
इस Best Thumbnail maker Ai टूल को try करने के लिए नीचे दिए Go to website ऑप्शन पर tap करें।
हर Youtuber के Phone में ये Secret Apps होनी चाहिए।
6. Faceswapper.ai

Content Creators को अक्सर Videos और Photos में Face Swap करने की जरूरत पड़ती है। जिससे वो अपने thumbnails और Videos को और भी Engaging बना सकें।
ऐसे में Market में बहुत सारे tools हैं जो Face Swapping करते हैं। लेकिन उनका result उतना Accurate नहीं होता या तो Free नहीं होते।
बात करें faceswapper.ai कि तो यह Tool Free भी है और Result भी काफी अच्छे देता है। photos के साथ-साथ आप Videos में भी Face Swapping कर सकते हैं।
इसके अलावा Multiple Face swap और Clothes Swap जैसे features भी इस Website पर Available हैं।
7. Best Ai Video Editor : Clipchamp

एक successful content creator बन ने के लिए आपकी Videos का अच्छे से edit होना जरूरी है। अगर आप अभी Filmora या Adobe premier Pro जैसे softwares का Premium Subscription नहीं लेना चाहते तो इस Ai वेबसाईट के जरिए आप अपनी वीडियोज़ Edit कर सकते हैं।
यह वेबसाईट एक Video Editor होने के साथ-साथ बहुत सारे Youtube और Instagram Video Templates भी provide करती है।
सबसे खास बात यह है कि आप अपनी वीडियोज़ को एडिट करने के बाद फ्री में 1080p में Export कर सकते हैं।
कुछ extra Features की बात करें तो आप screen recording और Text to speech जैसे features को भी use कर पाएंगे।
Best Ai tools for Content Creators : Bonus Websites
1. TTS Maker

यह एक Totally Free Ai text to Speech Tool है, जिससे आप Unlimited Audio Generate कर सकते हैं। यह Website Hindi और English के साथ बहुत सारी अन्य Languages को भी Support करती है।
इस Ai Tool को Use करने के लिए नीचे दिए Go to website ऑप्शन पर Tap करें।
2. Cutout.pro

इस वेबसाईट पर भी आपको बहुत सारे Free Ai tools मिल जाएंगे। Specially अगर आपको अपनी किसी फोटो या विडिओ की क्वालिटी को Enhance करना है तो इस वेबसाईट के Quality Enhancer Feature को जरूर Use करना चाहिए।
Conclusion : Best Ai Tools for Content Creators
तो यही थी वो सभी Ai Tools जो सभी Content Creators को पता होनी चाहिए। हम ऐसे ही और भी Ai tools आपके साथ Share करते रहेंगे, इसलिए आप हमारे Youtube Channel, The Digital Samrat को subscribe करके रखें।
ऐसे ही और भी Useful Wedbsite के बारे मेंन जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।