You are currently viewing Whatsapp par delete photo kaise dekhe | whatsapp delete for everyone image recovery

Whatsapp par delete photo kaise dekhe | whatsapp delete for everyone image recovery

Share This Post

Whatsapp par delete photo kaise dekhe ? अगर आप इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो आपने सही पोस्ट पर क्लिक किया है. इस पोस्ट को पूरा पढ़ लेने के बाद आप Whatsapp पर Delete for everyone वाली सभी Deleted Photos को वापस से देख पायेंगे.

इसी के साथ आप whatsapp से जुड़ी कुछ और भी दिलचस्प बातें जान जायेंगे जो आपने शायद ही सुनी होंगी.

जैसा कि अपने whatsapp को Clean करना, Whatsapp फेक Chats Create करना, Text को Emoji में बदलना, अपने स्मार्टफोन को Shake करके whatsapp ओपन करना और भी बहुत कुछ.

Whatsapp par delete photo kaise dekhe | व्हाट्सऐप पर डिलीट फोटो कैसे देखें

वैसे तो whatsapp के Deleted text Messages को Recover करके वापस से देखने के बहुत से तरीके हैं. लेकिन whatsapp पर किसी के द्वारा भेजी गयी Delete for Everyone की गयी Photos को वापस से देखना एक मुश्किल काम है. लेकिन यह संभव है एक Android App के जरिये जिसका नाम है WA BOX – Toolkit For Whatsapp.

ऐसे होती है Whatsapp विडियो कॉल रिकॉर्डिंग – पोस्ट देखें

WA BOX – Toolkit For Whatsapp App

Whatsapp par delete photo kaise dekhe
WA BOX – Toolkit for Whatsapp

यह APP Google Play Store पर फ्री में Available है, जहाँ से आप इसे डाउनलोड और इन्स्टाल कर सकते हैं. आप चाहें तो इस पोस्ट के आखिरी में दिए गए Download App बटन पर टैप करके भी इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.

Whatsapp par delete photo kaise dekhe

व्हाट्सऐप की Deleted Photos को देखने के लिए सबसे पहले आपको WA BOX APP Install कर लेना है. इसके बाद ऐप द्वारा मांगी गयी सभी Permissions को Allow कर देना है.

WA BOX - Toolkit for whatsapp
Whatsapp par delete photo kaise dekhe

अब आपको इस ऐप के Dashboard में पहला आप्शन दिखाई देगा View Deleted Messages का. जिस पर क्लिक कर देने के बाद आपको Chats और Images नाम के दो अलग-अलग आप्शन दिखाई देंगे.

इन Options के जरिये ही आप Whatsapp के सभी Deleted Messages और Photos को देख सकेंगे.

Whatsapp par delete photo kaise dekhe
Whatsapp par delete photo kaise dekhe

यानी कि जब भी कोई भी Person आपको Whatsapp पर कोई भी फोटो भेजेगा और अगर वह उसे Delete For Everyone कर देता है. तो आप उन Photos को यहाँ इस ऐप में आकर देख सकते हैं.

Whatsapp par delete photo kaise nikale | Whatsapp delete for everyone image recovery 

Whatsapp par delete photo kaise nikale ? अगर आप इस सवाल के जवाब को विडियो के माध्यम से समझना चाहते हैं तो नीचे दी गयी विडियो ज़रूर देखें. मगर यहाँ से आपको पोस्ट छोड़ कर जाने की ज़रुरत नहीं है. क्योंकि आगे हम आपको WA BOX APP के बाकी जबरदस्त Features के बारे में बताने जा रहें हैं.

Whatsapp tips & tricks 2021

WA BOX APP के दुसरे Useful Features – Walk & Chat

Walk and Chat feature
Walk and Chat Feature

इस ऐप के Walk & Chat Feature को Enable कर देने के बाद आपके whatsapp के Background में आपको आपके कैमरा की Live Footage देखने को मिल जायेगी. जिसकी मदद से आप Chatting के दौरान चलते-चलते हुए भी Safely Chat कर सकते हैं.

Status Saver

Whatsapp par delete photo kaise dekhe
Status Saver

WA BOX APP के Status Saver वाले फीचर की मदद से आप अपने whatsapp के किसी भी Contact के whatsapp status को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

Shake to Open Whatsapp

Wa box app
Shake to open whatsapp

इस ऐप के Shake to Open Feature को Enable कर देने के बाद आप जब भी अपने Smartphone को Shake करेंगे यानी कि उसे थोड़ा सा हिलाएंगे. तब आपके फ़ोन में Whatsaspp open हो जाएगा. जोकि एक Unique और आसान तरीका है Whatsapp को ओपन करने का.

जानियें Whatsapp के कुछ खुफिया Tricks के बारे में – पोस्ट देखें  

Whatsapp Cleaner

Whatsapp Cleaner
Whatsapp Cleaner

अगर आपके फ़ोन की Storage Full हो गयी है, तो इसका कारण Whatsapp हो सकता है. ऐसे में आपको अपना Whatsapp Clean करने की ज़रुरत है. जोकि आप WA BOX APP के Whatsapp Cleaner वाले Feature के जरिये आसानी से कर सकते हैं.

Text To Emoji Converter

Text to emoji Converter
Text to emoji Converter

Whatsapp पर साधारण Messages तो सभी भेजते हैं. लेकिन आप अलग-अलग तरह के Emoji को एक मेसेज का रूप देकर किसी को भी भेज सकते हैं. जोकि संभव है इस ऐप के Text To Emoji Option के जरिये.

इन सब features के अलावा इस ऐप में Whatsapp web, Fake Chat & Call, Ascii Faces, Direct Message और Text Repeater जैसे टोटल 12 Fetures दिए हुए हैं. जिनका इस्तेमाल आप बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं.

Whatsapp पर किसी से भी अपनी DP कैसे Hide करें – पोस्ट देखें

WA BOX – TOOLKIT FOR WHATSAPP APP DOWNLOAD

Whatsapp delete for everyone image recovery वाली 12 जबरदस्त features से लैस इस ऐप को Download करने के लिए नीचे दिए गए Download App आप्शन पर टैप करें.

आशा करता हूँ आपको आपके सवाल Whatsapp par delete photo kaise dekhe का जवाब मिल गया होगा. ऐसी ही और भी काम की जानकारियों के बारे में जान ने के लिए हमारा Youtube Channel ज़रूर SUBSCRIBE करें.

This Post Has 11 Comments

प्रातिक्रिया दे