भारत में 5G फ़ोन्स लॉन्च होने शुरू हो चुके हैं। हाल ही में मोटोरोला ने भी 5G फ़ोन लॉन्च किया है। मोटोरोला ने Moto G 5G को भारत से पहले यूरोप में लॉन्च किया। यूरोप में इसकी कीमत करीब 26,300 रूपये है, लेकिन भारत में इसे और कम कीमत में लॉन्च किया गया है।
MOTO G 5G Price in India
Moto G 5G की Price भारत में करीब 20,999 रूपये है। इसकी selling 7 दिसम्बर से Flipkart के ज़रिये होगी। आपको Moto G 5G पर 1,000 की छूट और मिल जायेगी अगर आप पेमेंट एचडीएफसी बैंक के कार्ड से करेंगे। तो अगर आप भी एक अच्छे और सस्ते फ़ोन की तलाश में हैं, तो Moto G 5G आपके लिये एक बेहतरीन विकल्प साबित होने वाला है क्योंकि यह अब तक का सबसे सस्ता 5G smartphone है।
बढ़ने वाली है जिओ फ़ोन की Price, पूरी खबर जानने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
MOTO G 5G Review
Moto G 5G से जुड़े कैमरे के features की बात की जाये, तो इसमें बैक कैमरे में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 48 मेगापिक्सल का पहला मेन लेंस, 2 मेगापिक्सल वाइड एंगल का दूसरा लेंस और 2 मेगापिक्सल का तीसरा मैक्रो लेंस है। 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Moto G 5G में एंड्राइड 10 दिया गया है। यह 6।7 इंच के full hd डिस्प्ले के साथ available है। डिस्प्ले की क्वालिटी LTPS और इसका revolution 1080*2400 पिक्सल है। इसके साथ ही साथ आपको इस फ़ोन में HDR10 का support भी मिलेगा। अब अगर इस फ़ोन के storage की बात की जाये तो 6 gb ram और 128 gb की storage मिल सकेगी, जिसे आपके मेमोरी कार्ड की मदद से करीब 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। गूगल असिस्टेंट के लिये आपको फ़ोन में अलग से बटन मिलेगा। इसमें आपको 5000mAh की बैटरी मिलेगी। इस फ़ोन में दी गयी बैटरी 20 watt के टर्बो पॉवर फ़ास्ट चार्जिंग को support करती है। इसके साथ-साथ आपको NFC ब्लूटूथ 5.1, 3.5mm का हैडफ़ोन जैक, वाई-फाई 802.11ac, बेक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर, USB टाइप-सी पोर्ट और GPS मिलेगा।