Disney Plus Hotstar App की बढती Popularity के कारण बहुत से लोग इसे Download करके App द्वारा Provide की जा रही सुविधाओं का लाभ लेना चाहते हैं.
इस पोस्ट में हम आपको Disney Plus Hotstar App क्या है ? इसे Use कैसे करते हैं, Disney Plus Hotstar App को Download कैसे करना है, यह सब कुछ बताने वाले हैं.
इसी के साथ इस App का Use करके Korean Drama Free में कैसे देखना है. यह भी हम आपको बताएँगे इसलिए पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़िएगा.
Disney Plus Hotstar App क्या है ?
![disney plus hotstar app](https://thedigitalsamrat.com/wp-content/uploads/2024/02/Picsart_24-02-22_19-47-45-265_dL0xSHXW9a-1024x1024.jpeg)
यह एक बहुत ही Popular OTT Platform है, जहाँ पर आप बहुत सारे Bollywood, Hollywood और दुनियाभर का Content Online देख सकते हैं और साथ ही उसे Download भी कर सकते हैं.
हालाँकि यह एक Paid OTT Platform है, अर्थात आपको इस Platform पर Content देखने के लिए इनका Premium Subscription Purchase करना पड़ता है.
लेकिन इसी के साथ बहुत सारा Content आप Free में भी देख सकते हैं. आगे हम आपको इस Platform पर Free में Content देखने का Process भी बताएँगे.
Disney+ Hotstar App कैसे चलाये ?
![best ott app disney+ Hotstar](https://thedigitalsamrat.com/wp-content/uploads/2024/02/Picsart_24-02-22_20-02-17-823_I4VlMXRH9b-1024x1024.jpeg)
इस App का यूज़ करने के लिए आपको सबसे ऐप को Open करके Continue आप्शन पर Tap करना होगा. जिसके बाद आपको कुछ इस तरह का Interface दिखाई देगा(Photo में प्रदर्शित).
जैसे-जैसे आप नीचे की तरफ बढ़ते जायेंगे आपको Latest releases, Best in Sports, Popular Shows, StarPlus Shows जैसे बहुत से Options दिखाई देंगे. इन Categories को Open करके का आप बहुत सारा Content Explore कर सकते हैं.
सबसे नीचे आपको Home, Search, New & Hot, Downloads, TV, Movies, Sports जैसे बहुत से Options मिल जायेंगे जिनकी मदद से आप अपने पसंदीदा Content को देख सकते हैं.
How to watch Free Content ?
अगर आप इस ऐप पर Free में Movies, TV Shows या फिर Web series देखना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको App को अच्छे से Explore करना होगा.
इस ऐप पर जो भी Content Free में Available होता है. उसके Poster पर बायीं ओर ऊपर की तरफ Free लिखा हुआ एक Icon Add होता है.
![disney+ hotstar app](https://thedigitalsamrat.com/wp-content/uploads/2024/02/Picsart_24-02-22_20-00-18-884_tsYOEcI11G-1024x1024.jpeg)
आप जिस भी Movie, Web series या फिर TV Show के पोस्टर पर ऐसे Free लिखा हुआ देखें तो समझ जायें कि आप उसे Free में देख सकते हैं.
इसके अलावा App को Open करते ही आपको Free Newly Added नाम से एक Category दिखेगी. जिसके अन्दर आपको इस App पर Add हुए New Movies, Web series और TV Shows देखने को मिल जायेंगे.
Disney Plus Hotstar App Par Korean Drama Kaise Dekhe
अगर आप Disney Plus Hotstar App पर Korean Drama देखना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको App ओपन करके नीचे Swipe करते जाना है.
थोडा नीचे Swipe करने पर Popular Languages Category के अन्दर आपको Korean नाम से एक आप्शन दिखेगा जिस पर आपको Tap कर देना है.
![korean drama kaise dekhen](https://thedigitalsamrat.com/wp-content/uploads/2024/02/Picsart_24-02-22_19-57-26-267_mUWBMlhm9r-1024x1024.jpeg)
जिसके बाद आपको बहुत सारे Korean Dramas देखने को मिल जायेंगे. जिन Kdramas पर Free का आइकॉन होगा. उसे आप Free में देख सकते हैं.
अन्य सभी Korean Drama को देखने के लिए आपको इस ऐप का Subscription लेना पड़ेगा. इस ऐप में आप Korean Drama देखने के दौरान Language भी अपने हिसाब से बदल सकते हैं.
इस ऐप पर Hindi, Korean, Telugu और Tamil जैसे languages में Korean Drama देखी जा सकती है. साथ ही आपको Subtitles Add करने का आप्शन भी यह App Provide करता है.
इस ऐप पर मिलेंगे सभी Korean Drama Free में – अभी देखें
Disney Plus Hotstar App का Subscription कैसे लें ?
![disney plus hotstar app subscription](https://thedigitalsamrat.com/wp-content/uploads/2024/02/Picsart_24-02-22_19-49-51-856_DJT3mite2S1-1024x1024.jpeg)
अगर आप इस Best OTT App का Subscription लेना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको इस ऐप पर अपने Mobile Number से Log in करना पड़ेगा.
Log in करने के बाद आपको My Space आप्शन पर जाना होगा. जहाँ पर आपको Subscribe का आप्शन दिख जाएगा.
फिलहाल इस ऐप का Subscription Plan 149 रूपये से शुरू हो जाता है. आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी Plan को Select करने के बाद अपने Credit card, Debit Card, Net Banking या फिर UPI से Payment कर सकते हैं.
Payment Successful होने के बाद आप इस ऐप के सभी Content को Subscription Validity पूरी होने तक Enjoy कर पायेंगे.
Disney Plus Hotstar App Download kaise kare
![disney plus hotstar app download](https://thedigitalsamrat.com/wp-content/uploads/2024/02/Picsart_24-02-22_19-52-46-047_7SMk5SDB77-1024x1024.jpeg)
इस Best OTT App को Download करने के लिए आप Google Play Store पर जा सकते हैं. जहाँ पर आपको इसका नाम सर्च करना होगा.
इसके अलावा आप नीचे दिए Download App आप्शन पर टैप करके Direct Play Store पर पहुँच सकते हैं और वहाँ से इस ऐप को Install कर सकते हैं.
Conclusion
हमने इस पोस्ट में Disney Plus hotstar App के बारे में विस्तारपूर्वक बता दिया है. आशा है कि अब आप इस ऐप का यूज़ करना सीख गए होंगे.
ऐसी ही और भी कमाल की Best Movies & Webseries Apps के बारे में जान ने के लिए यहाँ क्लिक करें. Movies & web series Apps से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए Join Telegram बटन पर टैप करके हमारा Telegram Channel अवश्य Join कर लें.
Pingback: Best New Korean Drama Apps 2024 (Hindi/English) - The Digital Samrat