Dumdaar Android Apps. गूगल प्ले स्टोर Android Apps का भण्डार है. यहाँ आपको Best Android Apps के साथ-साथ ऐसे Apps भी मिल जायेंगे जो किसी काम के नहीं होते.
इसलिए हम आपके लिए ले कर आ गएँ हैं Google play Store से 5 Dumdaar Android Apps. ये Best Android Apps आपके लिए बहुत Useful साबित होने वाले हैं.
साथ ही हम आपके एक Movies और Web Series देखने वाली App भी बताएँगे. सभी Apps को आप App Description के नीचे दिए गए Download App आप्शन पर टैप करके डाउनलोड भी कर सकते हैं.
1. Buffy Walls
Dumdaar Android Apps सीरिज की पहली App है Buffy Walls. यह एक बहुत ही बढ़िया Best Wallpaper App है.
इस ऐप का इंटरफ़ेस बहुत ही Decent है. जो देखने में भी काफी अच्छा लगता है और अपनी पसंद का Wallpaper ढूंढना बहुत आसान बना देता है.
इस App में आपको Amoled से लेकर Super heroes और Minimal Illustration तक बहुत सी अलग-अलग Categories देखने को भी मिल जायेंगी.
इसके अलावा आप चाहें तो अपने Smartphone Brand पर फिट बैठने वाला Wallpaper भी ढूंढ सकते हैं और उसे Download कर सकते हैं या फिर Direct Wallpaper भी सेट कर सकते हैं.
कुल मिलाकर यह App वालपेपर्स के शौक़ीन लोगों के लिए Best है. जिसे आपको ज़रूर से Try करना चाहिए.
2. Dumdaar Android Apps : Battery Indicators Free
इस App को Open करने पर सबसे पहले आपको System Overlay की Permission देनी होगी. जिसके बाद आप इस ऐप इस्तेमाल कर पायेंगे.
इस ऐप में आपको बहुत सारे Battery Indicators देखने को मिल जायेंगे जैसे Battery Bar, battery Text और Battery Ring. जिन्हें आप Easily अपने Smartphone में Set कर सकते हैं.
इसके अलावा इस ऐप में आपको बहुत ही कमाल के Charging Animations देखने को मिल जायेंगे और साथ ही Battery Alarm और Battery Info का भी आप्शन देखने को मिल जाता है.
अगर आप अपने Battery Indicator और Charging Animations को Customize करना चाहते हैं, तो इस App को आपको ज़रूर ट्राई करना चाहिए.
Battery Indicators Free App को डाउनलोड और Install करने के लिए नीचे दिए Download App आप्शन पर जाएँ.
3. Custom Volume Panel
अगर आप भी अपने Smartphone के Default वाले Volume Panel से बोर हो गए हैं. तो यह ऐप आपके ज़रूर काम आएगी.
इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको Accessibility की Permission देनी होगी. फिर आपको Skins आप्शन के अंदर बहुत सारे Custom Volume Panels देखने को मिल जायेंगे.
जिनमें से बहुत से फ्री होंगे और कुछ के लिए आपको पैसे देने होंगे. अगर आप पैसे नहीं देना चाहते तो आप Free वाले Volume Panels को ट्राई कर सकते हैं.
किसी भी Volume Panel को सेट करने के लिए आपको बस उस पर टैप करना होगा और फिर वह Volume Panel आपके Smartphone में Set हो जाएगा.
4. Find My Phone By Whistle or Clap
Dumdaar Android Apps सीरिज की सबसे दमदार ऐप है Find My Phone. इस ऐप की मदद से आप अपने खोये हुए Smartphone को आसानी से ढूंढ सकते हैं.
अक्सर आपके साथ ऐसा ज़रूर होता होगा कि आप अपना Smartphone कहीं रख कर भूल जाते होंगे और आपको याद नहीं होता कि आपने उसे कहाँ रखा था.
ऐसे में अगर आपने इस App को Install कर रखा है और उसे Activate भी कर रखा है, तो आप Whistle या फिर Clap करके अपने Smartphone को ढूंढ सकते हैं.
आपके Whistle या फिर Clap करते ही आपके फ़ोन से तेज़ आवाज़ आना शुरू हो जायेगी. जिससे आपको पता लग जाएगा कि आपका फ़ोन आपने रखा है.
Emergency में काम आने वाली इस Useful Android App को आपको ज़रूर Install करके रखना चाहिए.
5. Dumdaar Android Apps : Foxi App (Tokiw)
यह एक मूवी और वेब सीरीज देखने वाली ऐप है जिसकी मदद से आप अलग-अलग Categories की मूवीज और वेब सीरीज को देख सकते हैं.
साथ ही साथ इस ऐप में आपको Movies और Web Series को Download करने का भी आप्शन मिल जाता है जिसकी मदद से आप आसानी से अपना मनचाहा Content डाउनलोड कर सकते हैं.
यह Best Movies App फिलहाल Google Play Store पर Available है और समय-समय पर इसका नाम बदलता रहता है.
इस App का नया नाम जानने और उस App को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए Download App आप्शन पर टैप करें.
तो यह थी वो सभी Dumdaar Android Apps, आशा करता हूँ कि आपको पसंद ज़रूर आई होंगी. ऐसी ही और भी Best Android Apps के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.
इस सम्पूर्ण लेख को Video के माध्यम से समझने के लिए नीचे दी गयी Video देखें.