You are currently viewing Best wallpaper apps for android | Wallpaper Wala App

Best wallpaper apps for android | Wallpaper Wala App

Share This Post

Best wallpaper apps for android : Wallpaper Wala App. अगर आप अपने स्मार्टफोन में अलग-अलग वालपेपर्स रखने के शौक़ीन हैं, तो यह पोस्ट आपको अंत तक अवश्य पढ़नी चाहिए.

क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं, Top 5 Best Wallpaper Apps for android के बारे में. इन apps में आपको लगभग हर केटेगरी के वालपेपर्स देखने को मिल जायेंगे. जिन्हें आप आसानी से Download कर सकते हैं और उन्हें अपने स्मार्टफोन पर सेट भी कर सकते हैं.

इस लेख में बताई जाने वाली सभी ऐप्स Google play store पर available हैं और साथ ही साथ आप इन ऐप्स को App Description के नीचे दिए गए Download App आप्शन पर क्लिक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं.

1. 4k Wallpaper : Wallpaper wala app

wallpaper wala app
Wallpaper wala app

पहला Wallpaper wala app है, 4K Wallpaper. इस ऐप को ओपन करने के बाद आपको इसके home screen पर बहुत सारे Wallpaper देखने को मिल जायेंगे. Left Swipe करने पर आपको Live Wallpaper का Section देखने को मिल जाएगा. जहाँ पर आप बहुत सारे Live wallpapers को explore कर सकते हैं.

आगे Left Swipe करने पर आपको exclusive wallpaper और Trending का सेक्शन देखने को मिल जाता है. जहाँ से आप बहुत Unique Wallpapers को अपने स्मार्टफोन में सेट कर सकते हैं.

सबसे आखिरी में आपको Category का सेक्शन देखने को मिल जाएगा, जहाँ से आप अपने पसंदीदा Wallpapers को Category wise ढूंढ सकते हैं.

4K Wallpapers
4K Wallpapers

बात करें इस ऐप के कुछ ख़ास features की तो इस ऐप के लेफ्ट कार्नर पर दिए गए Three bars पर टैप करने पर आपको कुछ Extra features देखने को मिल जायेंगे. जिनमें पहला है Double wallpaper और दूसरा है Edge Lighting Wallpaper.

इस Best wallpaper App for Android को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड और इन्स्टाल करने के लिए नीचे दिए गए Download App आप्शन पर टैप करें.

2. Best Wallpaper Apps for android – Wall Candy App

Best wallpaper apps for android
Wall Candy App

यह एक Best home screen wallpaper है. इस ऐप में आपको 4 अलग-अलग Sections देखने को मिल जायेंगे. जिनके नाम हैं – Category, Latest, Random और Featured. जिनके अंदर आपको बहुत सारे Attractive Wallpapers देखने को मिल जायेंगे. जिन्हें आप आसानी से अपने Smartphone में डाउनलोड भी कर सकेंगे और उसे As a Wallpaper सेट भी कर पायेंगे.

इसके अलावा इस ऐप में आपको Auto Wallpaper और Flash Wallpaper का आप्शन भी देखने को मिल जाता है. जिनके जरिये आप बहुत सारे कमाल के Top HD Wallpapers का लुफ्त उठा पायेंगे.

Wallcandy app
Wallpaper wala app

इसी के साथ इस ऐप में आपको Notch Wallpapers और Lock Screen Wallpapers का अलग से Section देखने को मिल जाता है. जहाँ से आप अपने फ़ोन के Notch के According और अपने पसंद का Lock Screen वॉलपेपर सेट कर सकते हैं.

Wall Candy App डाउनलोड और इन्स्टाल करने के लिए नीचे दिए गए Download App आप्शन पर टैप करें.

3. Wallpaper Wala App : Amoled.in App

Best wallpaper apps for android
Amoled.in App

तीसरी ऐप है Amoled.in. यह ऐप Specially उन लोगों के लिए है, जिनके पास Amoled डिस्प्ले वाला Smartphone है. साथ ही उन लोगों को भी यह ऐप काफी पसंद आएगी जिन्हें Black Wallpapers पसंद हैं.

Best Photo Editing Apps of 2021

इस app को ओपन करते ही आपको बहुत सारे Black Background वाले Wallpapers देखने को मिल जायेंगे. जिन्हें आप Trending और Categories वाले Options के जरिये अच्छे से Explore कर सकते हैं.

Wallpaper wala app
Best wallpaper apps for android

इसके अलावा इस ऐप में Amoled-ify नाम का एक Unique आप्शन है. जिसके जरिये आप किसी भी Wallpaper का Black percentage अपने हिसाब से कम या ज्यादा कर सकते हैं. इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए Download App बटन पर टैप करें.

4. WallX app – Best wallpaper apps for android

WallX app
Wallx app

Best Wallpaper Apps for android सीरीज की 4th ऐप है Wallx.  इस ऐप का इंटरफेस आपको को बहुत नार्मल सा देखने को मिल जाएगा. लेकिन Wallpapers की Quality आपको बहुत ज़बरदस्त देखने को मिल जायेगी.

Newest, top rated, random और Categories वाले Sections के जरिये आप बहुत सारे कमाल के HD Wallpapers को देख पायेंगे और उन्हें अपने Smartphone में सेट भी कर पायेंगे.

Best wallpaper apps for android
Best wallpaper apps for android

Photo Background New और Best HD Wallpapers for Android के लिए यह ऐप बेस्ट है. WallX App को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए Download App बटन पर टैप करें.

5. 4D Parallax Wallpaper App – Best wallpaper apps for android

4D parallax wallpaper app
4D parallax wallpaper

जैसा कि आप नाम से ही समझ सकते हैं, इस ऐप में आपको बहुत ही ज्यादा कमाल के 4D Wallpapers देखने को मिल जायेंगे. जिन्हें As a Wallpaper अप्लाई करने के बाद आपके फ़ोन का लुक एकदम से Change हो जाएगा.

आप चाहें तो इस ऐप की Settings में जा कर Wallpapers की 4D Parallax Effect Strength को अपने हिसाब से कम या ज्यादा भी कर सकते हैं.

wallpaper wala app
wallpaper wala app

इसके अलावा इस ऐप का सबसे ज्यादा ख़ास Feature यह है कि आप अपने Wallpapers को अपने हिसाब से खुद से Create कर सकते हैं. वो भी मनचाहे Effects और Photos के साथ.    

इस Wallpaper Wala App को अपने स्मार्टफोन में Download और Install करने के लिए नीचे दिए गए Download App बटन पर टैप करें.

तो यह थी Top 5 Best Wallpaper apps for Android, आशा करता हूँ की ये ऐप्स और यह लेख आपको पसंद आया होगा. ऐसी ही और भी Apps के बारे में जानने के लिए हमारे Youtube Channel – The Digital Samrat को SUBSCRIBE ज़रूर करें.

इस सम्पूर्ण लेख को विडियो के माध्यम से समझने के लिए नीचे दी गयी विडियो देखें.

This Post Has 2 Comments

प्रातिक्रिया दे