Apps for Instagram, जैसा कि आप जानते हैं कि इन्स्टाग्राम आज के समय के सबसे ज्यादे use किये जाने वाले Social Media Platforms में से एक है। जहाँ Normal user, Influencer और Creators से लेकर Business Profiles तक हर तरीके के यूजर मौजूद हैं। इसलिए आप सभी Instagram App users के लिए आज हम कुछ ऐसी Android Apps लेकर आये हैं, जिनके जरिये आप लोग अपने instagram use करने के experience को और भी enhance कर सकते हैं।
Apps for Instagram | Instagram ke liye Apps
इन Android Apps को use करके (Apps for instagram) आप किसी भी Instagram Account की dp देखने और अपने Followers को Analyze करने से लेकर ऐसे बहुत से कामों को आसानी से कर पायेंगे। Instagram से जुड़ी सभी Android Applications को आप app डिस्क्रिप्शन के नीचे दिए गए Download app आप्शन पर Click करके डाउनलोड कर सकते हैं।
1. Fake Story – Story maker for Instagram
इस एप्लीकेशन के जरिये आप लोग एक फेक instagram स्टोरी क्रिएट कर सकते हैं। जिनमें आप किसी भी Instagram Account को अपनी स्टोरी के viewer लिस्ट में ऐड कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको अपने स्टोरी के लिए एक फोटो और उन instagram users के Username की ज़रुरत पड़ेगी। पूरा प्रोसेस समझने के लिए नीचे दी गयी विडियो देखें। app डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए Download App आप्शन पर टैप करें।
2. Follower Analyzer for Instagram
जैसा कि इस app के नाम से ही आप समझ सकते हैं, कि ये app आपके followers को एनालाइज करने का काम करेगी। इस app में आप अपना अकाउंट लॉग इन कर के अपने Instagram Account से जुड़ी बहुत सी जानकारियाँ हासिल कर सकते हैं। जैसे – आपने कितने Followers gain और Lost किये, ऐसे कौन से लोग हैं जिन्होंने आपको Follow Back नहीं किया, आपकी पोस्ट पर सबसे ज्यादा Comments और Likes कौन करता है आदि।
3. Followers and Unfollowers Tracker for Instagram
यह एप्लीकेशन Follower Analyzer for Instagram app की तरह ही सुविधाएं प्रदान करती है। लेकिन इस app में एक Advance Feature भी है, जिसके जरिये आप दो Posts के likes को Compare भी कर सकते हैं। App डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए Download App आप्शन पर टैप करें।
4. Friendly IG – Instagram se video kaise download karen
यह एप्लीकेशन Best Apps for Instagram में से एक है। यहाँ आप Safely login करके बहुत से कमाल के फीचर्स का यूज़ कर सकते हैं, जो की main Instagram App में देखने को नहीं मिलता। यह app Instagram web एप्लीकेशन की तरह काम करती है। जहाँ आप Dark mode इनेबल करने, Theme Color चेंज करने, किसी भी पोस्ट या स्टोरी को डाउनलोड करने से लेकर Anonymously किसी भी instagram स्टोरी को देख सकते हैं।
5. Apps for Instagram – Foco Design
अगर आप एक Instagram Influencer हैं या फिर आप अपनी Instagram stories और posts को सबसे हटके दिखाना चाहते हैं। तो आपको यह एप्लीकेशन ज़रूर Try करनी चाहिए, क्योंकि यहाँ पर हर तरीके के Templates आपको देखने को मिल जायेंगे। जिनके जरिये आप लोग अपनी Instagram Stories, photos और videos को बड़ी ही आसानी से Edit कर पायेंगे। जो कि देखने में बहुत अच्छा और Engaging लगेगा।
6. Apps for Instagram – mojo
यह एप्लीकेशन Specially Instagram stories के लिए बनी है। इस एप्लीकेशन के templates आपको बहुत पसंद आने वाले हैं और इनके जरिये अपनी stories को क्रिएट करना भी बहुत आसान है। इस app को अपने फ़ोन में डाउनलोड और इन्स्टाल करने के लिए नीचे दिए गए Download App आप्शन पर क्लिक करें।
7. InstaDP
यह एक बहुत ही कमाल की और Useful website है। जहाँ से आप instagram का कोई भी कंटेंट, जैसे कि – Instadp, Instagram Photos and videos और Instagram reels ओरिजिनल क्वालिटी में डाउनलोड कर सकते हैं। जिसके लिए बस आपको उस पर्सन के Instagram Account का username एंटर करना होगा। इस Website पर एंटर करने के लिए नीचे दिए गये Go to Website आप्शन पर क्लिक करें।
Whatsapp की कुछ Hidden और Useful Tips and Tricks के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें। instagram से जुड़ी टिप्स और ट्रिक्स के बारे में जानने के लिए नीचे दी गयी विडियो पर टैप करें।
Pingback: How to watch Movies | Cinema HD App Download - The Digital Samrat
Pingback: SECRET Android APPS 2021 | Best Android Apps - The Digital Samrat
Pingback: Best Apps to Watch Korean Drama (English-Subs/Hindi)
Pingback: New k drama App Download : DramaFever App - The Digital Samrat
Pingback: Where to watch Anime Online | Anime कैसे देखें ?
Pingback: 7 Useful Websites in Hindi | Best Websites of All time
Pingback: Instagram Reels Download Kaise Kare 2024 - The Digital Samrat