दिन प्रतिदिन बढ़ते Korean Dramas के Craze के साथ अब Chinese Drama भी इस Race में पीछे नहीं हैं।
Chinese drama देखने और उसे पसंद करने वालों कि संख्या भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और लोग यह जानना चाहते हैं कि Chinese Drama hindi mein kaise dekhen ?
इसलिए इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसी App बताने जा रहे हैं जो Korean Drama के साथ-साथ Chinese & Turkish Drama भी Free में Provide करती है।
पोस्ट को आखिरी तक अवश्य पढ़िएगा जिससे आप इस App को ठीक से use करने का तरीका जान सकें। पोस्ट के आखिरी में आपको इस App को Download करने का ऑप्शन भी मिल जाएगा।
Introduction: Atrangii App Kya hai ?
इस पोस्ट में हम जिस एप कि बात कर रहें हैं उसका नाम है Atrangii. इस App के नाम कि तरह ही यह एप भी अपने प्लेटफॉर्म पर Atrangi Content दिखाने के लिए Popular हो रही है।
इस एप पर आप Subscription ले कर या फिर Ads (विज्ञापन) देख कर अपने मनपसंद कंटेन्ट को इन्जॉय कर सकते हैं।
इस एप में premium, Firangii, Satrangii और Flaunt नाम की 4 Categories मिल जाती हैं, जिनकी मदद से आप अलग-अलग Genre का Content Explore कर सकते हैं।
Atrangii App kaise Chalaye ?
इस एप को Open करते ही आपको कुछ ऐसा Interface देखने को मिलेगा (Photo में प्रदर्शित)।
आप नीचे Swipe करते हुए बहुत सारे Shows के Posters देख सकते हैं और अपनी पसंद के अनुसार किसी भी पोस्टर पर टैप करके Content Consume कर सकते हैं।
अपना पसंदीदा Content Search करने के लिए आप इस एप में दिए गए Categories जैसे – Premium, Firangii, Satrangii और Flaunt Option पर टैप कर सकते हैं।
इसके अलावा सर्च करने के लिए आप इस एप के Search Option का भी Use कर सकते हैं।
इस बात का ध्यान रखें कि इस एप पर कोई भी Content देखने से पहले आपको Log in करने कि जरूरत पड़ेगी।
आप बड़ी ही आसानी से अपने Mobile Number का Use करके इस App में Log in कर सकते हैं।
Chinese Drama Hindi mein Kaise Dekhen ?
Atrangii App पर Chinese Drama देखने के लिए आपको सबसे पहले Firangii option पर टैप करना होगा।
जिसके बाद आपको नीचे Swipe करते जाना है और आपको Chinese Drama नाम से एक Subcategory दिख जाएगी।
अब इसके ठीक सामने आपको See All नाम से एक ऑप्शन दिखेगा जिस पर आपको टैप कर देना है, जिससे इस एप पर Available सभी Chinese Dramas आपके सामने या जाएंगे।
आप किसी भी Drama के पोस्टर पर टैप करके उसे देख सकते हैं। अगर इस एप ने उस ड्रामा को Free कर रखा होगा तो आपको Subscription लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
ठीक इसी तरह Turkish Drama और Korean Drama नाम कि Subcategories भी आपको देखने को मिल जाएंगी। जिनकी मदद से आप Turkish Drama और Korean Drama भी देख पाएंगे।
Atrangii App का Subscription कैसे लें ?
Atrangii App का subscription लेने के लिए आपको इस App में नीचे के साइड दिए More option पर टैप करना है।
अब एक नया पेज Open होगा, जहां आपको Subscribe नाम का एक Option दिखेगा जिस पर आपको टैप करना होगा।
जिसके बाद आपको 1 year Combo, 3 months combo और 1 Months Combo का ऑप्शन दिख जाएगा।
फिलहाल इस App के Subscription की Pricing आप Photo में देख सकते हैं। बाकी OTT Apps के Comparison में इस App का Subscription काफी सस्ता है।
Chinese Drama Free mein kaise dekhen ?
देखिए यह एप Korean,Chinese या फिर Turkish Drama कभी-कभार फ्री में देखने देती है।
इसके लिए यह एप अलग से एक Free to watch नाम कि Category Add कर देती है। जिसकी मदद से आप बहुत सारा Content Free में देख सकते हैं।
Atrangii App Download kaise karen ?
Atrangii App को डाउनलोड करने के लिए आप Google Play Store या फिर App Store पर जा सकते हैं और उसके सर्च बॉक्स में “Atrangii” Keyword Search करके उसे Download कर सकते हैं।
आप चाहें तो नीचे दिए Download बटन पर टैप करके Google Play Store या App Store तक Direct पहुँच सकते हैं और App को डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं।
Conclusion: Chinese Drama Hindi mein Kaise dekhen ?
इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ने के बाद हम आशा करते हैं कि आपको आपके सवाल Chinese Drama hindi mein kaise dekhen का जवाब मिल गया होगा।
अगर अभी भी आपके मन में Chinese Drama को Hindi में देखने से जुड़ा कोई सवाल है तो आप हमारे Instagram page पर DM करके पूछ सकते हैं।
ऐसी ही और Chinese Drama Apps जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Pingback: Top 5 Korean Drama Apps | K Drama Hindi mein Kaise Dekhen - The Digital Samrat
Pingback: Best Chinese Drama Apps 2025 | Watch Chinese & Turkish Drama in Hindi - The Digital Samrat