You are currently viewing Youtube पर Video Kaise banaye | Video के लिए सभी ज़रूरी सामान

Youtube पर Video Kaise banaye | Video के लिए सभी ज़रूरी सामान

Share This Post

Youtube par video kaise banaye ? दोस्तों अगर आप भी एक सफल Youtuber बनना चाहते हैं और Youtube पर विडियो बनाना सीखना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आये हैं.

इस पोस्ट को पूरा पढ़ लेने के बाद आप Youtube Video बनाने का सही तरीका जान जायेंगे. साथ ही विडियो बनाने में इस्तेमाल होने वाले सभी उपकरणों (Gears) के बारे में भी जान जायेंगे.

इस पोस्ट में मैंने सभी ज़रूरी Youtube Gears (उपकरण) को Purchase करने की लिंक भी दे दी हैं. इसलिए पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़िएगा.

Youtube par video kaise banaye : पहला कदम

Youtube par video kaise banaye
Youtube par video kaise banaye

दोस्तों, मैं पिछले 4 साल से Youtube par video bana रहा हूँ और मेरे दो Youtube Channels हैं. जो कि Samrat Techno Zone (16.5k Subscribers) और The Digital Samrat (4.5k Subscribers) हैं.

अपने इन चार साल के अनुभव से मैं आपको बता सकता हूँ कि Youtube Video बनाना शुरू करने के लिए आपको बहुत खर्चा करने की या फिर बहुत से उपकरणों की ज़रुरत नहीं है.

मैंने भी अपनी शुरुआत एक 120 रूपये के Mic और 250 रूपये के Tripod से की थी. फिर मैंने धीरे-धीरे, नई-नई चीज़ें अपने Youtube Setup में ऐड की.

Youtube video kaise banaye ?

सबसे पहले मैं आपको एक youtube video बनने का प्रोसेस समझा देता हूँ. फिर मैं Video बनाने में इस्तेमाल होने वाले सभी उपकरणों के बारे में बताऊंगा, जिन्हें मैं खुद भी इस्तेमाल करता हूँ.

एक youtube विडियो बनाने के लिए सबसे पहले आपको Topic सोचना होगा. उसके बाद आपको उस पर Research करके अच्छी सी Script लिखनी होगी.

अब आपको विडियो को रिकॉर्ड करना होता है. जिसके बाद उसे Edit करना होगा ताकि विडियो देखने में Professional लगे.

फिर आपको अपनी विडियो के लिए अच्छा सा Thumbnail बनाना होगा. इतना सब करने के बाद अब आप अपनी Video Youtube पर Upload कर सकते हैं.

यह पूरा प्रोसेस Practical तरीके से सीखने और इस्तेमाल होने वाले सभी Mobile Apps के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.

Youtube par video kaise banaye

All My Youtube Gears : मेरे सभी उपकरण

मैं अपनी Youtube विडियो बनाने के लिए नीचे बताये गए Gears का इस्तेमाल करता हूँ. आप अपने Budget के हिसाब से किसी भी उपकरण को खरीद कर इस्तेमाल कर सकते हैं.

1. Generic Mic

mic for beginners
Source – Amazon.in

यह वही Mic है, जिससे मैंने अपने पहली Youtube Video रिकॉर्ड की थी. उस समय इसका दाम 120 रूपये था. आज के समय यह Mic आपको 150 से 200 रूपये के बीच Amazon पर मिल जाएगा.

मुझे आपको यह बताते हुए ख़ुशी हो रही है कि इसी Mic से विडियो Record करके मैंने अपने पहले Channel,  Samrat Techno Zone पर 10k Subscribers पूरे किये थे.

Generic का यह Collar Mic खरीदने के लिए नीचे दिए Buy Now बटन पर टैप करें.

2. Boya BYM1 Mic

Boya bym1 mic
Source – Amazon.in

अगर आपका Budget 700 रूपये से 1000 के बीच में है. तो मैं आपको Boya का यह Omni directional Mic Recommend करूँगा.

मैंने अपने चैनल The Digital Samrat पर इस Mic की Detailed Review विडियो बना रखी है. जिसमें मैंने इसका Comparison Generic Mic से किया है.

Boya BYM1 Condenser Microphone खरीदने के लिए नीचे दिए Buy Now आप्शन पर जाएँ.

3. Maono AU PM461s USB Mic

Maono usb mic
Source – Amazon.in (Maono)

आजकल मैं Youtube Videos बनाने के लिए इसी Mic का इस्तेमाल कर रहा हूँ. इस Mic की Audio Quality काफी अच्छी है.

अगर आप अपना Mic Upgrade करके अपनी विडियो की Voice Quality सुधारना चाहते हैं तो यह Mic Try कर सकते हैं.

4. Tripod for Beginners

Youtube par video kaise banaye
Source – Amazon.in

मैंने अपनी Youtube Journey की शुरुआत इसी Tripod से की थी. Beginners के लिए यह Tripod बेस्ट है.

अगर आप Youtube Videos बनाना शुरू करना चाहते हैं वो भी कम Budget में. तो आपको यह Tripod ज़रूर Purchase करना चाहिए.

5. Digitek Tripod (DTR 550 LW)

Digitek 550 LW Tripod
Source – Amazon.in (Digitek)

अगर आप एक मजबूत Tripod की तलाश कर रहें हैं. जो Smartphone के साथ-साथ DSLR Camera को भी संभाल सके, तो यह Tripod आप ही के लिए है.

इस Tripod की मदद से बड़ी ही आसानी से आप Cinematic तरीके से अपनी Videos Record कर पायेंगे.

6. Green Screen (Youtube par video kaise banaye)

Best Green Screen
Source – Amazon.in

Youtube video बनाने के लिए आपको एक अच्छे Background की ज़रुरत पड़ेगी. अगर आपके पास अच्छा Background नहीं है तो आप इस Green Screen को Purchase कर सकते हैं.

यह एक साधारण से हरे रंग का कपड़ा होता है. जिसे Video Editing के दौरान Remove कर दिया जाता है.

अगर आप जानना चाहते हैं कि यह Green Screen कैसे काम करती है तो आप नीचे दी गयी Youtube Video देख सकते हैं.

Best Green Screen for Youtube Videos

7. Black Screen

youtube par video kaise banaye
Source – Amazon.in

Green Screen के अलावा Black screen भी Background के लिए एक अच्छा Option है. बहुत से बड़े Youtubers भी इसे अपने Video में Background की तरह Use करते हैं.

इस Black Screen को Purchase करने के लिए नीचे दिए Buy Now Button पर टैप करें.

8. Digitek Ring Light

Digitek Ring light
Source – Amazon.in

शुरुआत में main अपनी Videos घर की छत पर जा कर Daylight में Record करता था. तब मुझे किसी Light की ज़रुरत नहीं पड़ती थी.

पर अगर आप एक कमरे में Video record करते हैं तो आपको Light की ज़रुरत पड़ेगी. इसके लिए आप LED Lights का इस्तेमाल कर सकते हैं.

अगर आपका Budget ज्यादा है तो आप Digitek का यह 18 inch Ring Light भी Purchase कर सकते हैं.

9. Youtube par Video Kaise Banaye Mobile se

youtube par video kaise banaye mobile se
Source – Flipkart (Youtube par video kaise banaye)

मैं आज भी अपनी Youtube Videos मोबाइल से ही रिकॉर्ड करता हूँ. अगर आपके पास एक मोबाइल है जिसका Camera 5MP या इससे ज्यादा है तो आप उससे Videos Record करना शुरू कर सकते हैं.

फिलहाल मेरे पास Poco X2 फ़ोन है. जिसकी Performance और Camera की Quality काफी अच्छी है.

10. Laptop

Lenovo v110 laptop
Source – Flipkart

Youtube Videos बनाने के लिए Laptop की कोई ख़ास आवश्यकता नहीं है. आपका Phone ही सभी कामों के लिए काफी है.

लेकिन जानकारी के लिए मैं आपको बता दूँ कि मैं जो laptop इस्तेमाल करता हूँ उसका नाम है Lenovo V110.

11. Bluetooth Earbuds

Boat airdopes 131 pro
Source – boat-lifestyle.com

Video Editing करते समय Audio Quality का सही अनुमान लगाने के लिए मैं अपने Bluetooth Earbuds का इस्तेमाल करता हूँ.

Boat के Airdoipes 131 Pro की Build Quality और Sound Quality दोनों ही ज़बरदस्त है. साथ ही इसकी Battery भी काफी अच्छा Perform करती है.

1000 से 1500 के Budget में यह TWS बेस्ट है. आप इसे नीचे दिए Buy Now बटन पर टैप करके Purchase कर सकते हैं.

12. Rgb Light

Youtube par video kaise banaye
Source – Amazon.in

कभी-कभार मैं अपनी Videos के Background में RGB Lights भी इस्तेमाल कर लेता हूँ. इससे Video काफी Professional लगती है.

अगर आप भी अपनी Video का Background बेहतर करना चाहते हैं तो यह सस्ते Rgb Lights Use कर सकते हैं.

Youtube Par Video kaise Banaye : Conclusion

दोस्तों, सभी Gears के बारे में बताने के साथ-साथ मैंने आपको Short में अपनी अब तक की Youtube Journey के बारे में भी बता दिया.

अगर आप videos बनाना चाहते हैं, पर कोई न कोई बहाना दे कर टाल रहें हैं या झिझक रहें हैं. तो मेरी यही सलाह है कि इन बातों से ध्यान हटा लें.

जितना जल्दी हो सके उतनी जल्दी Youtube Videos बनाना शुरू कर दें. Youtube पर Grow होने का यह Golden Time है, इसका फायदा उठायें.

आशा करता हूँ आपको आपके सवाल Youtube par video kaise banaye का जवाब मिल गया होगा.

अगर आप Youtube से पैसे कमाने के सभी तरीके जानना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें.

Disclaimer :  As an Amazon Associate I earn from qualifying purchases. #CommissionsEarned