You are currently viewing Whatsapp Video call recording kaise kare | Whatsapp Call Recording app

Whatsapp Video call recording kaise kare | Whatsapp Call Recording app

Share This Post

Whatsapp Video Call recording kaise kare या Whatsapp call recording kaise kare. अगर यह सवाल आपके मन में है तो आप सही जगह पर आये हैं. इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद आप यह जान जायेंगे कि कैसे बड़ी ही आसानी से आप whatsapp और फेसबुक मैसेंजर के कॉल्स एवं Whatsapp Video calls को रिकॉर्ड कर सकते हैं.

सबसे पहले हम आपको बताते हैं कि कैसे आप whatsapp विडियो कॉल्स को रिकॉर्ड कर सकते हैं. जिसके बाद हम Whatsapp voice calls को रिकॉर्ड करने का तरीका भी बताएँगे.

Whatsapp Video call recording kaise kare

whatsapp का यूज़ करके किये गए विडियो कॉल्स को रिकॉर्ड करना बहुत आसान है. whatsapp विडियो कॉल्स को रिकॉर्ड करने के लिए आप थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. आगे हम आपको ऐसी दो Android Apps के बारे में बताने जा रहें हैं.

व्हाट्सऐप video call recording app

1. Whatsapp video call recording kaise kare, इस समस्या के समाधान के लिए पहली ऐप का नाम है Screen Recorder. इस ऐप के जरिये whatsapp विडियो कॉल्स को रिकॉर्ड करने के लिए सबसे पहले आपको इस ऐप द्वारा मांगी गयी सभी Permissions को allow कर देना है.

Whatsapp Video call recording kaise kare
Whatsapp Video call recording kaise kare

अब आपको इस ऐप में नीचे एक नीले रंग का विडियो आइकॉन दिखाई देगा (फोटो में प्रदर्शित). जिसके उपर क्लिक करते ही आपको आपकी screen पर एक फ्लोटिंग आइकॉन दिखाई देगा. जहाँ पहले आप्शन पर क्लिक करके आप screen रिकॉर्डिंग on कर सकते हैं.

अब जब भी आपको कोई विडियो कॉल करे आप इस प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से whatsapp विडियो calls को रिकॉर्ड कर सकते हैं.

screen recorder app
Screen recorder app

इसके अलावा इस app की Settings में आपको Resolution, Bitrate, frame rate व Audio को अपने हिसाब से सेट करने का आप्शन भी देखने को मिल जाता है. इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए Download App आप्शन पर क्लिक करें.

Whatsapp पर Deleted फोटो वापस से देखना सीखें – पोस्ट देखें

2. Video call Recorder for Whatsapp

इस ऐप को यूज़ करना भी बहुत आसान है, पहली ऐप की तरह इस app को भी आपको कुछ Permissions देनी होंगी.

whatsapp video call recording kaise hota hai
Video call recorder for whatsapp

जिसके बाद इस app में नीचे की तरफ दिए गए Rec. बटन पर क्लिक करके आप whatsapp विडियो कॉल्स को रिकॉर्ड कर पायेंगे. इसके अलावा इस ऐप की Settings में आप विडियो की क्वालिटी भी अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं .

Whatsapp के नए Payment Feature का इस्तेमाल करना सीखें.

Video call Recorder for Whatsapp app को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए Download ऐप आप्शन पर क्लिक करें.

whatsapp video call recording kaise hota hai, जानने के लिए नीचे दी गयी विडियो देखें .

whatsapp video call recording kaise hota hai

Whatsapp call recording kaise kare

आज-कल सभी smartphones में कॉल रिकॉर्डिंग करने का आप्शन पहले से ही Available होता है. लेकिन whatsapp कॉल को रिकॉर्ड करने के लिए whatsapp के अंदर ऐसा कोई भी आप्शन देखने को नहीं मिलता. ऐसे में हम थर्ड पार्टी ऐप्स का सहारा लेकर whatsapp कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं.

1. Whatsapp call recording app

whatsapp call recording kaise kare
whatsapp call recording kaise kare

वैसे तो whatsapp कॉल्स को रिकॉर्ड करने के लिए प्ले स्टोर पर बहुत से ऐप्स मौजूद हैं. लेकिन उन सब में सब्सी अच्छी ऐप है Call Recorder – Cube ACR. इस ऐप को आप प्ले स्टोर से या फिर नीचे दिए गए Download App आप्शन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं.

Whatsapp call kaise record kare

Whatsapp call को रिकॉर्ड करने के लिए आपको Cube ACR app को इन्स्टाल कर लेना है. इसके बाद यह ऐप आपसे कुछ Permissions मांगेगी. जैसे – Storage, microphone, overlay, Autostart और Accessibilty की Permission. आपको इन सभी Permissions को Allow कर देना है.

cube ACR app
Cube ACR app

इसके बाद आपको screen पर बायीं ओर दिए हुए Three bars पर क्लिक करके Enable Recording आप्शन को on कर देना है. बस अब आपका Application Setup हो चुका है.

अब जब भी आपको कोई whatsapp कॉल करेगा या जब भी आप किसी को whatsapp कॉल करेंगे, कॉल रिकॉर्डिंग आटोमेटिक on हो जायेगी.

आप सभी रिकार्डेड कॉल्स को इस app को ओपन करके सुन भी पायेंगे. आप चाहें तो उस कॉल रिकॉर्डिंग को वहीँ से डायरेक्ट किसी को भी शेयर भी कर पायेंगे.  

2. Whatsapp call recorder app android

whatsapp call recording kaise kare
Record whatsapp calls app

whatsapp voice कॉल्स को रिकॉर्ड करने के लिए एक और ऐप है. जिसका इस्तेमाल आप whatsapp कॉल्स को रिकॉर्ड करने के लिए कर सकते हैं. जिसका नाम है Record whatsapp calls app. इस app को आप नीचे दिए गये Download App आप्शन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं.

इस app के जरिये whatsapp कॉल्स को रिकॉर्ड करने के लिए आपको इस app को ओपन करके Three bars आप्शन पर टैप करके enable कर देना है. अब जब भी आप कोई भी whatsapp कॉल करेंगे वो इस app के जरिये रिकॉर्ड हो जाएगा. इस app को ओपन करके आप कॉल रिकॉर्डिंग्स को सुन भी पायेंगे.

Can whatsapp call be recorded ?

Yes, You can record whatsapp calls using third party android apps available on Google play store.

Conclusion आशा करता हूँ कि इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद अब आपको आपके सवाल – Whatsapp Video call recording kaise kare और whatsapp call recording kaise kare का जवाब मिल गया होगा. whatsapp से जुड़ी कुछ सीक्रेट ट्रिक्स के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.

This Post Has 2 Comments

प्रातिक्रिया दे