Korean dramas के बढ़ते हुए craze को देखते हुए आज कल बहुत सारे Platforms Free में कोरियन ड्रामा Provide करने लगे हैं.
जिससे ये platforms अधिक से अधिक दर्शकों को अपने Platform पर रोक पा रहे हैं. तो इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे ही Top 5 Korean Drama Apps के बारे में बताने जा रहें हैं.
इन Apps पर आप लगभग सभी Category का Korean Drama देख पाएंगे. जिनमें ज्यादातर Kdrama Free होने वाले हैं. इसलिए पोस्ट को आखिर तक अवश्य पढ़िएगा.
1. Viki Kdrama App (Top 5 Korean Drama Apps)
Rakuten Viki, इस एप का Tagline है The Heart of Asian Entertainment. यह ऐप अपने tagline पर पूरी तरह खरी उतरती है.
क्योंकि इस ऐप में बहुत सारे Asian Shows & Movies देखने को मिल जाते हैं. जैसे – Korean, Chinese और Japanese etc.
इस ऐप में फिलहाल आप Hindi Language में Content नहीं देख सकते हैं. लेकिन आपको ज्यादातर Kdrama में Hindi Subtitles का Option मिल जाता है.
इतना ही नहीं Rakuten viki App में Tamil, Telugu और बहुत सारे Regional Languages के Subtitles भी मिल जाते हैं.
अगर आप इस ऐप का Viki Pass Purchase कर लेते हैं तो आप इस Latest Korean Drama App के सभी Shows & Movies को बिना किसी Ad के High Quality में देख पाएंगे.
Viki Kdrama App Download करने के लिए नीचे दिए Download App बटन पर टैप करें.
2. Best Korean Drama App : Atrangii App
Top 5 Korean Drama Apps series की अगली ऐप है Atrangii. इस ऐप के नाम की तरह इस ऐप का Content भी बहुत अतरंगी है.
इस ऐप में आपको बहुत गिने चुने Korean Drama ही देखने को मिलेंगे और सभी के सभी Hindi Dubbed होंगे.
इसी के साथ आप इस ऐप में Chinese और Turkish ड्रामा भी देख पाएंगे वो भी बिल्कुल Free में.
Atrangii App में Free में Content देखने के लिए आपको अपने मोबाईल नंबर या फिर Email etc से लोग इन करना होगा.फिर आप Free to watch Section में जा कर Free Korean Dramas हिन्दी में देख पाएंगे.
Atrangii App Download करने के लिए नीचे दिए Download App Button पर टैप करें.
3. Amazon Mx Player
पहले Amazon Mini Tv और Mx Player दो अलग-अलग Apps हुआ करती थी. लेकिन अब Amazon Company ने Mx Player को Acquire कर लिया है.
जिससे अब आप दोनों Apps का Content एक ही App में देख पाएंगे. दोनों Apps के एक साथ Merge होने से अब आप बहुत सारा Kdrama Hindi Dubbed में बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं.
अगर आप Mx Player App use करते हैं तो इस ऐप के Mx Vdesi Section के अंदर जा कर Free में Korean Drama देख सकते हैं.
वहीं अगर आप Amazon Mini Tv App Use करते हैं तो आप इस ऐप में “Korean” Keyword search करके Korean Movies and shows Stream कर सकते हैं.
इन दोनों Apps को Download करने के लिए नीचे दिए गए Download App buttons पर जाएँ.
4. Jio Cinema : Top 5 Korean Drama Apps
Jio Cinema App ने भी इस Hindi Dubbed Korean Drama App के मार्केट में Entry मार ली है.
आपके पास जिओ की सिम हो या न हो आप जिओ सिनेमा App पर लोग इन करके फ्री और Paid दोनों तरह का Content देख सकते हैं.
अगर आप इस ऐप के search box में जा कर “Korean” Keyword सर्च करेंगे तो आपको बहुत से Korean Drama और Korean Movies देखने को मिल जाएंगी.
आप अपनी पसंद के अनुसार Audio भी Choose कर सकते हैं. जैसे की Hindi Dubbed या फिर Korean Language.
Jio Cinema App को Download और Install करने के लिए नीचे दिए Download App बटन पर टैप करें.
Top 5 Korean Drama Apps : Conclusion
Korean Drama Hindi Dubbed में देखने के लिए यह चारों Apps बहुत ही Useful हैं. अगर आप ऐसी ही और भी Kdrama Apps in hindi Dubbed के बारे में जानना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें.
आशा करता हूँ यह पोस्ट आपके लिए बहुत useful साबित होगी. आप हमारे Instagram page पर Kdrama से related अपने प्रश्न पूछ सकते हैं.
Follow on Instagram Button पर टैप करके हमें Instagram पर Follow अवश्य करें.