You are currently viewing Secret Android Apps On Play Store

Secret Android Apps On Play Store

Share This Post

आपका स्मार्टफोन कितना स्मार्ट है, ये निर्भर करता आपके फ़ोन में इन्सटाल्ड एप्लीकेशन्स पर। क्योंकि अलग-अलग तरह की एप्लीकेशन्स के जरिये ही आप अपने बहुत से कामों को आसान बना पाते हैं।

वैसे तो प्ले स्टोर पर बहुत सारी एप्स भरी पड़ी हैं पर उनमें से ऐसी एप्लीकेशन ढूंढना जो आपके काम आये, ये बड़ा मुश्किल काम है।

तो आपके इस मुश्किल काम को आसान करते हुये आज हम आपको प्ले स्टोर पर उपलब्ध 6 बहुत ही कमाल Secret Android apps के बारे में बताने जा रहें हैं। जो कि आप लोगों को काफी पसंद आने वाली है और आप लोगों के लिए बहुत यूजफुल भी साबित होने वाली है।

secret android apps on play store
night screen app download

best charging animation app
secret android apps

Get Contact App
secret android apps on play store

तो पहली ऐप का नाम है सेल्वी और यह एप्लीकेशन उन लोगों के लिए बहुत ख़ास होने वाली है, जो लोग Youtube, Instagram या अन्य किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर Videos बनाते हैं। ऐसे में आपको एक स्क्रिप्ट की ज़रुरत ज़रूर पड़ती होगी जिसे देख कर आप बोलते होंगे।

तो यह एप्लीकेशन आपकी स्क्रिप्ट को आपके फ़ोन पर दिखाती रहेगी जिसे पढ़कर आप बिना रुके विडियो शूट कर सकते हैं और साथ ही कैमरा भी on रहेगा। इस app को डाउनलोड करने के लिए नीचे Download App आप्शन पर टैप करें।

Selvi teleprompter camera app

अगली ऐप है Vfly और इस ऐप के ज़रिये आप बहुत सी स्पेशल इफेक्ट्स वाली videos बना सकते हैं। जो कि देखने में काफी अच्छा लगता है और अगर आप उन्हें अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं तो ज्यादा लाइक्स और कमेंट्स पा सकते हैं और इन videos के वायरल होने की संभावना भी बहुत ज्यादा होती है।

अपने मनपसंद फोटो और बैकग्राउंड म्यूजिक को लगा कर विडियो बनाने के अलावा आप इस ऐप के जरिये बहुत से Whatsapp Status को देख सकते हैं और उन्हें डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Secret Android apps

यह एप्लीकेशन आपके किसी भी फोटो और विडियो पर आये वॉटरमार्क को हटाने का काम करती है। जैसा की बहुत सारी एप्स के जरिये फोटो या विडियो एडिट करने पर उसका वॉटरमार्क रह जाता है और उसे आप हटाना चाहते हैं तो इस app का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके लिए आपको इस app में अपनी फोटो या विडियो सेलेक्ट कर लेनी है, फिर Remove Watermark वाले आप्शन पर tap करके उस watermark को क्रॉप कर लेना है।

अब सेव आप्शन पर क्लिक करते ही प्रोसेसिंग शुरू हो जायगी और उस विडियो या फोटो से वॉटरमार्क remove हो जायगा और वो आपके फ़ोन की गैलरी में सेव हो जायगी।

ऐसी ही और भी Secret Android Apps के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें। Secret Android Apps वाली Interesting Reels देखने के लिए नीचे दिए Follow on Instagram बटन पर टैप करके हमारे Instagram Page को अवश्य Followकर लें.

प्रातिक्रिया दे