2024 में अगर आप जानना चाहते हैं कि Photo Edit kaise Kare तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आये हैं. क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको एक बहुत ही कमाल के Photo Edit Karne wala App के बारे में बताने जा रहे हैं.
बताई जाने वाली ऐप की मदद से आप किसी भी फोटो को बिना किसी मेहनत के Edit कर पायेंगे. यह ऐप इतनी ज़बरदस्त है कि Artificial Intelligence का इस्तेमाल करके आपको जवान से वृद्ध और बच्चा बना सकती है, आपके उदास दिखने वाले फोटो पर मुस्कराहट ला सकती है और भी बहुत कुछ.
Photo Editing App के सभी features जानने और ऐप को Download करने के लिए पोस्ट को आखिर तक अवश्य पढ़िएगा.
Instagram Reel मे बताई गयी सभी Apps की Links पोस्ट के आखिरी में दी गयी है.
Face App क्या है ?
हम जिस ऐप की बात कर रहे हैं उसका नाम है Face App. यह एक बहुत ही Popular App है जिसके Google Play Store पर 500 Million से ज्यादा Downloads हैं.
यह ऐप ख़ास तौर पर अपने One Tap Editing के कारण जानी जाती है. अर्थात आप इस ऐप की मदद से काल एक टैप करके अपनी फोटो एडिट कर सकते हैं.
चलिए अब आपको इस ऐप को यूज़ करने का तरीका बताते हैं.
Face App kaise chalaye : Photo Edit kaise kare
Face App का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. सबसे पहले आपको इस पोस्ट के आखिर में Download Option की मदद से ऐप को डाउनलोड करना है.
फिर ऐप को Open करना है और App द्वारा मांगी गयी सभी Permissions को Allow कर देना है. अब आपके सामने Camera और Gallery नाम से दो Options दिखेंगे.
अगर आप फोटो को तुरंत Click करके Edit करना चाहते हैं तो आप Camera आप्शन पर जाएँ, वहीँ अगर आप पहले से Click की हुई Photo को एडिट करना चाहते हैं तो आपको Gallery option पर जा कर उस Photo को सेलेक्ट करना होगा.
फोटो Select हो जाने के बाद कुछ इस तरह का Interface(Photo में प्रदर्शित) आपको देखने को मिलेगा. जहाँ आपको Impressions से लेकर Skin, Sizes, smiles और Features जैसे Options मिलेंगे.
इन Options पर टैप करने पर आपको बहुत से Filters और Options देखने को मिलेंगे. जिन पर आप केवल Single Tap करके उन्हें अपने फोटो पर Apply कर सकते हैं.
आप ऊपर दी हुई फोटो में देख सकते हैं कि यह ऐप कैसे सिर्फ एक टैप में अपना कमाल दिखाती है.
Special Features of Face App
Face App के कुछ ख़ास Features की बात की जाए तो आप अपनी Photos में Skin को गोरा या सांवला बना सकते हैं. Face में Dimples Add कर सकते हैं, नाम और आँखों का आकार भी कम या ज्यादा कर सकते हैं.
इसके अलावा जवान से बुढा बनाने एवं उदास चेहरे पर मुस्कान लाने वाला Feature आपको सबसे ज्यादा पसंद आएगा. इसलिए आप इसे अवश्य Try करियेगा.
कुछ अन्य Features की बात करूँ तो आप किसी भी Photo का Background बहुत ही आसानी से बदल सकते हैं. अलग-अलग प्रकार के Blur Add कर सकते हैं और लड़कियां ख़ास करके बहुत सारा Makeup भी Try कर सकती हैं.
Photo Edit Kaise kare face App में
Face App में अगर आप खुदसे Photos को एडिट करना चाहते हैं तो यह करना भी संभव है. इसके लिए आपको Photo सेलेक्ट करने के बाद Adjustments Option पर चले जाना है.
जहाँ से आप Photo की Brightness, Highlights, Saturation और tint को अपने हिसाब से Customize करके देख सकते हैं.
इसके अलावा इस ऐप में आपकी सुविधा के लिए Crop, Vignette और Overlay जैसे Options भी Available हैं.
Face App Download कैसे करें ?
यह कमाल की Photo Edit करने वाली ऐप Google Play Store पर बिलकुल Free में Available है. जहाँ से आप इसे डाउनलोड और इन्स्टाल कर सकते हैं.
अगर आपको इस ऐप की Direct Download Link चाहिए तो नीचे दिए हुए Download App बटन पर टैप करें.
Premium Photo Editing Apps के लिए Download Buttons पोस्ट के आखिरी में है, नीचे Swipe करें.
Whatsapp की Deleted Photos को देखना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें.
Photo Edit Kaise kare : Conclusion
अगर आपने इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ लिया है तो आशा करता हूँ कि आपको आपके सवाल Photo edit kaise kare 2024 का जवाब मिल गया होगा.
Photos को बहुत से माध्यमों से Edit की जा सकती है परन्तु हमने आपके लिए सबसे Best Photo Editing App suggest की है. इसलिए आप इसे अवश्य use करके देखिएगा.
ऐसी ही और भी कमाल की Best Photo Editing Apps के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.
All Premium App Links –
इसी के साथ अगर आप चाहते हैं कि आपको नई-नई कमाल की Smartphone Apps का पता लगता रहे तो नीचे दिए Join Telegram बटन पर Tap करके हमारे Telegram Channel को अवश्य Join कर लें.
Pingback: Photo Edit karne wala app | Best photo editor App - The Digital Samrat