You are currently viewing Netflix Free me Kaise Dekhe | नेटफ्लिक्स स्ट्रीमफेस्ट

Netflix Free me Kaise Dekhe | नेटफ्लिक्स स्ट्रीमफेस्ट

Share This Post

Netflix viewers के लिए दिसंबर महीने में एक खास मौका उनका इंतज़ार कर रहा है। क्योंकि यह अमेरिकन कंटेंट स्ट्रीमिंग कंपनी दिसम्बर के 5 और 6 तारीख को एक स्ट्रीमफेस्ट का आयोजन करने वाली है। नेटफ्लिक्स इस Streamfest के द्वारा उन सभी लोगों को अपने प्लेटाफॉर्म पर Content देखने का मौका देगा, जिनके पास नेटफ्लिक्स का किसी भी प्रकार का कोई सब्सक्रिप्शन नहीं है। इसका सीधा-सीधा मतलब यह है कि इस 5 और 6 दिसंबर को आप बिल्कुल फ्री में नेटफ्लिक्स का सारा कंटेंट देख सकेंगे ( Netflix free me kaise dekhe ) ।

जैसा की भारत आजकल अन्य संसाधनों की तरह कंटेंट का भी एक बड़ा बाज़ार बन चुका है। ऐसे में नेटफ्लिक्स भी इस बाज़ार पर अपना दबदबा बनाना चाहती है। हालाँकि ऐसा करने में Netflix को अमेजन प्राइम वीडियो, डिज़्नी हॉटस्टॉर, जी 5 और MX प्लेयर जैसे अन्य ओटीटी Platforms से प्रतिस्पर्धा मिलती है। इसलिए इस प्रतिस्पर्धा को जीतने के लिए netflix अब Streamfest का सहारा ले रही है।

Netflix free me kaise dekhe

नेटफ्लिक्स इंडिया के कंटेंट उपाध्यक्ष मोनिका शेरगिल ने कहा कि, “नेटफ्लिक्स के जरिए हम भारत में मनोरंजन प्रेमियों के लिए विश्व की सबसे अनोखी कहानियां लाना चाहते हैं। इसलिए हम Streamfest का आयोजन कर रहे हैं। 5 December रात 12 बजे से लेकर 6 दिसंबर की रात 12 बजे तक भारत के ​ग्राहकों के लिए नेटफ्लिक्स नि:शुल्क उपलब्ध होगा।”

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई व्यक्ति Netflix का Subscriber नहीं है, वो भी अपने नाम, ईमेल या फोन नबंर और पासवर्ड के जरिये नेटफ्लिक्स की Website या App के जरिए Sign up कर सकता है ( Netflix free me kaise dekhe )। Netflix App डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए Download App आप्शन पर क्लिक करें।

Smart TV से लेकर Mobile App तक पर मिलेगी ये सुविधा

Netflix Streamfest

इस स्ट्रीमफेस्ट में यूजर्स एक बार रजिस्टर करने के बाद नेटफ्लिक्स को अपने स्मार्ट टीवी, गेमिंग कंसोल, एप्पल-एंड्रॉयड ऐप या वेब पर नेटफ्लिक्स की सभी चीजें मुफ्त में देख सकेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्ट्रीमफेस्ट सुविधा में स्टैंडर्ड डेफिनेशन की सिंगल स्ट्रीमिंग की ही सुविधा मिलेगी। इसके अलावा कंपनी की तरफ से यह निर्धारित किया जाएगा कि सीमित संख्या में ही लोग नेटफ्लिक्स की सेवाओं को इस्तेमाल कर सकें। हालांकि, इसके बारे में अभी तक कंपनी ने कोई विस्तृत जानकारी नहीं उपलब्ध कराई है।

इस स्ट्रीमिंग फेस्ट के जरिए नेटफ्लिक्स का लक्ष्य देश के लोगों को netflix के कंटेंट के प्रति Attract करना है। इसके बाद Netflix उन्हें ग्राहक बनने के लिए प्रेरित करने का कार्य करेगा।

Whatsapp के कुछ Hidden features और Tips & Tricks के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।

प्रातिक्रिया दे