Birthday video kaise banaye ? आपके इस सवाल का बहुत आसान सा जवाब हम इस लेख में आपको देने जा रहें हैं. जिसकी मदद से आप happy birthday video kaise banaye और Best birthday video maker App के बारे में जान जायेंगे.
चाहे बर्थडे हो आपके किसी दोस्त, भाई, बहन, मम्मी, पापा, पत्नी या फिर गर्लफ्रेंड का. सभी सदस्यों के लिए अलग-अलग डिजाईन और Templates वाली बेस्ट Apps के बारे में हम आपको इस लेख में बताने जा रहें हैं.
साथ ही हम Birthday video बनाने के आसान तरीके भी आपको बताएँगे, इसलिए पोस्ट अंत तक अवश्य पढियेगा.
Birthday video kaise banaye ?
एक बढ़िया बर्थडे विडियो बनाने के ढेरो तरीके हैं जैसा की बड़े-बड़े Softwares की मदद से, लेकिन इसके लिए आपको Video Editng Skill सीखनी पड़ेगी. जोकि एक लम्बा प्रोसेस है. ऐसे में हमारे काम आते हैं कुछ Free birthday video maker apps.
अब हम इन Apps के नाम और उन्हें इस्तेमाल करने का तरीका एक-एक करके बताना शुरू करते हैं.
1. Mast App – Best Birthday Video maker with Song
पहली ऐप का नाम है mAst. यह एक बहुत ही Useful और कमाल की Best Video Maker App है, जिसकी मदद से आप कई तरह की videos बना सकते हैं.
इस ऐप की ख़ास बात यह है कि, किसी भी तरह की विडियो को बनाने के लिए आपको खुदसे कोई Editing करने की ज़रुरत नहीं है. बस आपको Photo Upload करके छोड़ देना है, बाकी सारा काम यह ऐप खुद कर लेगी.
mAst App से Birthday Video बनाने के लिए आपको सबसे पहले ऐप ओपन करके सबसे ऊपर दिए Categories में से Birthday वाली Category (फोटो में प्रदर्शित) सेलेक्ट कर लेनी है.
अब आपको Birthday से Related ढेर सारे Video Templates दिखने लग जायेंगे. आपको उनमें से जैसा भी Template पसंद आता है, उस पर आपको टैप करके Create a Video आप्शन पर टैप कर देना है.
अब उस विडियो के हिसाब से जितनी Photos की ज़रुरत हो आपको उसे Upload करके Confirm करना होगा. इतना करते ही वह Birthday Video बन कर तैयार हो जायेगी.
आप चाहें तो नीचे दिए हुए Music वाले Option पर टैप करके Background Music को बदल भी सकते हैं. Video को Gallery में Save करने के लिए आपको Export वाले Option पर टैप कर देना है और फिर वह विडियो Export हो कर आपके Phone की Gallery में Save हो जाएगी.
Birthday video banane wala app download – Mast App
इस Free Birthday Video Maker को अपने Smartphone में Download और Install करने के लिए नीचे दिए गए Download App आप्शन पर जाएँ.
जानिये whatsapp की खुफिया Tricks के बारे में – पोस्ट देखें
2. Free Birthday Video Maker – Rizzle App
दूसरी app Rizzle में भी आपको अलग-अलग Categories के लिए ढेर सारे Templates देखने को मिल जायेंगे. लेकिन Birthday Video बनाने के लिए आपको इस ऐप के Search Box में Type करना होगा Birthday.
इतना टाइप करते ही आपको ढेर सारे Birthday Video से Related Templates दिखने लग जायेंगे. यहाँ से आप किसी भी Template को Select कर सकते हैं.
इसके बाद वो Birthday Video Play होने लग जायेगी और आपको नीचे दिए Create Video Option पर टैप करना होगा. इसके बाद आपको उन Photos को Select करके Upload करना होगा जिन्हें आप उस विडियो में Add करना चाहते हैं.
इसके बाद आपको उस Video का Preview दिखाई देने लग जाएगा और आप यहाँ से Music और Effects भी Add कर पायेंगे.
अब आपको Next करके नीचे दिए Save आप्शन को सेलेक्ट करके Video Post कर देनी है. जिससे की वो विडियो आपके Phone की Gallery में Save हो जायेगी. बाद में आप चाहें तो उस Post हुई विडियो को Delete भी कर सकते हैं.
Rizzle App Download
इस Happy Birthday Video Banane Wala App को Download और Install करने के लिए नीचे दिए गए Download App आप्शन पर जाएँ.
Instagram Reels डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका – पोस्ट देखें
3. 4K Birthday Video Maker – Birthday Video kaise banaye
अगर आप खुद से भी थोड़ी कलाकारी Add करके एक बढ़िया Birthday Wishes Video बनाना चाहते हैं, तो यह ऐप आपके लिए सही रहेगी.
इस ऐप को Open करके Start आप्शन पर टैप करने पर आपको Single Image Video Maker, Multiple Image Video Maker और Video Status Maker जैसे बहुत सारे Options देखने को मिल जायेंगे.
इन Options पर टैप करके आप अपने मन मुताबिक़ Birthday Video को आसानी से Create कर सकते हैं. अपनी विडियो को और ज्यादा अच्छा दिखाने के लिए आप Animation, Frame और Sticker जैसे Options का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
कुल मिलाकर यह एक बढ़िया Birthday ki video banana wala app है, जिसे आप Try कर सकते हैं. इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए Download App आप्शन पर टैप करें.
तो यह थे वे सभी Best Birthday Video maker App, आशा करता हूँ कि अब आपको आपके सवाल Birthday Video kaise banaye या फिर birthday status video kaise banaye का जवाब मिल गया होगा.
Top 5 जबरदस्त Android Apps के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.