हमने आप सभी को बहुत से थर्ड पार्टी Best Movie Apps के बारे में बता रखा है. लेकिन इस बार हम लेकर आये हैं 3 ऐसे कमाल के Movies/ Web Series App जो कि Google Play Store पर Available हैं.
सभी Applications बहुत सारी Categories के Content से भरे हुए हैं. इसलिए इस पोस्ट को आखिरी तक अवश्य पढियेगा.
आप तीनो ही Best movie apps on play store को App Description के नीचे दिए Download App आप्शन पर जाकर Download कर सकते हैं.
1. Mzaalo App (Best Movie Apps on play store)
पहली ऐप का नाम है Mzaalo और यह ऐप Movie Lovers को बेहद पसंद आने वाली है. तो कुछ इस तरह का Interface है इस ऐप का (फोटो में प्रदर्शित).
Mzaalo App में सबसे ऊपर आपको Movies, Series और Live Tv के लिए अलग-अलग Options देखने को मिल जाते हैं. जिनका Use आप कर सकते हैं अपने पसंदीदा Content को ढूँढने के लिए.
इसके अलावा आप इस App के Stories वाले Feature का भी Use कर सकते हैं. जहाँ आपको बहुत सी Short और Entertaining Videos देखने को मिल जायेंगी.
Mzaalo App के बारे में और विस्तार से जानने और उसे Download करने के लिए नीचे दिए Download App आप्शन पर टैप करें.
Whatsapp के ये खुफिया Tricks आपके होश उड़ा देंगे – अभी देखें
2. Web Series App
दूसरी ऐप का नाम है Web Series. जैसा कि नाम से ही पता लग रहा है कि यह ऐप उन लोगों के लिए है, जो लोग बहुत ज्यादा Web series देखना पसंद करते हैं.
अगर आप भी Different Genres की Web Series देखना चाहते हैं. तो यह ऐप आप ही के लिए है. क्योंकि इस ऐप में अलग-अलग Genres की ढेर सारी Web series भरी पड़ी हैं.
इसी के साथ आप इस ऐप को Best App to watch Korean drama भी कह सकते हैं. क्योंकि Web Series App में आपको बहुत सारे Korean Drama भी Free में देखने को मिल जाते हैं.
इसके अलावा आप अपनी पसंदीदा Web series को Language select करके भी ढूंढ सकते हैं और पूरी Web series फ्री में Enjoy कर सकते हैं.
Web Series App को Download करने के लिए नीचे दिए Download App बटन पर टैप करें.
3. Best Movie Apps on Play Store : Torr-Droid App
तीसरी ऐप का नाम है Torr droid और यह एक All in one Download App है.
जिसकी मदद से आप कोई भी Movie, Web Series, TV Show से लेकर किसी भी Ebook, Music या फिर Software को फ्री में Download कर सकते हैं.
बात करें इस App के Interface की तो वो आपको बहुत ही साधारण सा देखने को मिल जाएगा. आप जो कुछ भी Download करना चाहते हैं सबसे पहले आपको उसका नाम टाइप कर देना है.
अब आपको टारेंट Type वाले आप्शन पर टैप करके Video Option सेलेक्ट करना है, अगर वो एक Video है तो. जिसके बाद आपको सर्च आप्शन पर टैप कर देना है.
2022 की सबसे धमाकेदार Movie App – अभी देखें
अब आप देखेंगे की बहुत सारी Links Load होना शुरू हो जायेंगी. आप अपनी पसंद के अनुसार किसी भी लिंक के सामने वाले Arrow Option पर जा कर उस File को Download कर सकते हैं.
इस ऐप को अपने Smartphone में Download और Install करने के लिए नीचे दिए Download आप्शन पर जाएँ.
Conclusion
तो यह थी वो सभी Best Movie Apps on play store, आशा करता हूँ आपको पसंद अवश्य आई होंगी. ऐसी ही और भी कमाल की Best Movie Apps के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.
Applications से जुड़ी नई Updates और जानकारियाँ पाने के लिए हमारा Telegram Channel ज़रूर Join करें.
इस सम्पूर्ण लेख को Video के माध्यम से समझने के लिए आप नीचे दी गयी Youtube Video देख सकते हैं.