You are currently viewing Best Android Apps for Youtubers | Tools for Youtube Creators

Best Android Apps for Youtubers | Tools for Youtube Creators

Share This Post

Best Android Apps for Youtubers. अगर आप भी Youtube पर अपना चैनल बना कर उसे Grow करना चाहते हैं. तो आप सही पोस्ट पर आये हैं.

क्योंकि इस पोस्ट में हमने 10+ ऐसी Android Apps & Tools के बारे में बताया है. जो आपकी Youtube Videos को बनाने और आपके Channel को Grow करने में मदद करेंगे.

इसलिए पोस्ट को आखिरी तक अवश्य पढ़िएगा और आप सभी Apps को Download App आप्शन पर टैप करके Download भी कर सकते हैं.

1. Best Android Apps for Youtubers : Keyword tool

keyword tool
keyword tool app

पहली ऐप का नाम है Keyword tool और इस ऐप की मदद से आप अपनी विडियो के लिए Topic सर्च कर सकते हैं. फिर यह Decide कर सकते हैं कि कौन से Topic पर आपको विडियो बनानी चाहिए.

Keyword Tool ऐप ओपन करने के बाद Google, Youtube, Bing, Amazon, ebay और Play store जैसे बहुत सारे Options आपको देखने को मिल जायेंगे. तो आपको Youtube Option सेलेक्ट करके अपना Keyword type कर देना है जिसके बाद यह App आपको बहुत सारे Topics Suggest करने लग जायेगी.

अब आप अपने पसंद और Research के अनुसार कोई भी टॉपिक सेल्क्ट करके उस पर विडियो बना सकते हैं. Keword Tool App Download करने के लिए नीचे दिए गए Download App आप्शन पर टैप करें.

2. Vidiq App

best android apps for youtubers
VidIQ App : Best android apps for youtubers

Vidiq एक Youtube Certified और Trusted App है. जिसका इस्तेमाल आप अपने चैनल को Improve करने के लिए कर सकते हैं. इसकी मदद से आप अपनी Youtube Videos को Optimize कर सकते हैं, जिससे उस पर ज्यादा Views आने की संभावना बढ़ जायेगी.

इसके अलावा इस App में आपको Daily Ideas भी मिलते रहते हैं. जिनकी मदद से आप अच्छे Topics पर Videos बना सकते हैं.

Best Thumbnail Maker Apps के बारे में जाने – पोस्ट देखें

3. TubeBuddy

Tubebuddy App
Best Android Apps for Youtubers

Vidiq App की तरह Tubebuddy भी एक Youtube Certified और Trusted App है. इस App में  भी आपको अपनी विडियो को optimize करने और Keyword Research करने के बहुत से Option मिल जायेंगे.

साथ ही इस App से आप अपने Channel के Achievements के Certificates भी Download कर सकते हैं. Tubebuddy App डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए Download App आप्शन पर जाएँ.

4. Open Camera

best android apps for youtubers
Open Camera App

यह एक बहुत ही कमाल का और Useful Camera App है. क्योंकि इस ऐप में आपको Smartphone के Default वाले Camera से ज्यादा options देखने को मिल जाते हैं. जिनकी मदद से आप एक Professional Video Shoot कर सकते हैं.

इस ऐप की ख़ास बात यह है कि, यह App External Mic को भी Support करता है. जो इस ऐप को Best Android Apps for Youtubers का हिस्सा बनाता है.

5. Screen Recorder

screen recorder app
Best Android apps for youtubers

ऐसे तो Play Store पर बहुत सारे Screen Recorders Available हैं. लेकिन यह Screen Recorder मात्र 3 MB की एक App है.

इस ऐप की ख़ास बात यह है कि यह Best Resolution में Internal Audio के साथ Screen Recording कर सकती है. साथ ही इस ऐप में आपको कोई भी Watermark देखने को नहीं मिलेगा.

अपने Channel के लिए Best Intro बनाना सीखें – पोस्ट देखें और सीखें

6. Kine Master

Kine Master को आप एक Best Video Editing App कह सकते हैं. यह ऐप ज्यादातर Youtubers के द्वारा इस्तेमाल की जाती है. इस ऐप के जरिये आप Basic से लेकर Advance Level तक की Video Editing कर सकते हैं.

यह एक Paid Software है, लेकिन आप इसका इस्तेमाल Free में भी कर सकते हैं. लेकिन आपको आपके Video पर Watermark देखने को मिलेगा.

7. PowerDirector – Video Editor

power director app
Power Director App

Kine Master की तरह Powerdirector भी एक Video editing App है. लेकिन इस ऐप में आपको Effects और Transition Kine Master के मुकाबले कम देखने को मिलेंगे.

यह ऐप भी Youtube Videos बनाने के लिए बहुत बढ़िया और काम की है. इसलिए आपको इस ऐप को भी ज़रूर Try करना चाहिए.

8. Lexis Audio Editor

Best Android Apps for youtubers
Lexis Audio Editor

Youtube Video को Edit करते समय कई बार आपको Audio Edit करने की भी ज़रुरत पड़ेगी. ऐसे में आपके काम आएगा Lexis Audio Editor.

इस ऐप में आपको Audio की Pitch Change करने से लेकर Noise Reduction करने जैसे बहुत से Options देखने को मिल जायेंगे. जिसका उपयोग आप Audio Editing के दौरान कर सकते हैं.

9. Canva  (Best Android Apps for Youtubers)

Canva App
Canva App

यह App हर Youtuber के पास अवश्य होनी चाहिए. क्योंकि इस ऐप कमी मदद से आप बिलकुल Free में Channel Art, Logo, Watermark और Thumbnail जैसी चीजे Create कर सकते हैं.

इस ऐप में आपको बहुत सारे Free Templates देखने को मिल जायेंगे. जो देखने में बहुत premium और High Quality के होंगे. आप बड़ी ही आसानी से Drag And Drop करके बहुत सारी Creative चीजे बना सकते हैं.

Youtube से पैसे कमाने के 7 ज़बरदस्त तरीके – अभी जानें

10. Best Android Apps for Youtubers : Pixellab App

Pixellab App
Best Android Apps for Youtubers

इस ऐप की मदद से आप एक बढ़िया Thumbnail Create कर सकते हैं. अगर आप एक Creative Person हैं तो आप इस ऐप की मदद से Professional Thumbnail से लेकर Professional Business Advertisement भी बना सकते हैं.

तो अगर आप अपने Youtube Channel के लिए Logo, Banner, Watermark और Thumbnail बिना किसी Thumbnail की सहायता से बनाना चाहते हैं तो यह App आप ही के लिए है.

11. Best Android Apps for Youtubers – YT Studio

Best Android Apps for Youtubers
YT Studio

आपके Youtube Channel को Manage करने के साथ-साथ Channel के Analytics को देखने के लिए यह ऐप आपके फ़ोन में ज़रूर होनी चाहिए.

इस ऐप की मदद से आप यह देख सकते हैं कि आपकी कौन सी विडियो कैसा Perform कर रही है और साथ ही आप Real time Views और Subscribers के बारे में भी जान सकते हैं.

अपने चैनल की Detailed Analytics और Management के लिए यह ऐप ज़रूर Install करें.

12. Unsplash.com

Best tools for youtubers
Unsplash.com

यह कोई ऐप नहीं बल्कि एक Website है जहाँ पर आपको ढेर सारे Copyright Free photos देखने को मिल जायेंगे.

इस Website के फोटोज का इस्तेमाल आप Thumbnail बनाने और अपनी Videos में Add करने में कर सकते हैं. इस Website पर जाने के लिए नीचे दिए Go to Website आप्शन पर टैप करें.

13. Pexels.com

Pexels.com
Pexels.com

अगर आपको Copyright Free Videos की ज़रुरत है तो आप इस Pexels.com Website का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस Website पर आपको बहुत सारे Copyright Free Videos देखने को मिल जायेंगे.

आप उन Videos का Use अपनी Youtube Videos में करके उसे और ज्यादा Engaging बना सकते हैं. इस Website पर Visit करने के लिए नीचे दिए Go to Website आप्शन पर टैप करें.

तो यह थी वो सभी Best Android Apps for Youtubers और Tools for Youtube Creators. आशा करता हूँ यह पोस्ट आपको पसंद ज़रूर आई होगी.

हमारे Youtube Channel को नीचे दिए गए Subscribe Button पर टैप करके Subscribe ज़रूर करें.

Youtube Tips और Apps की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए आप हमारा Telegram Channel नीचे दिए Join Telegram बटन से ज्वाइन कर सकते हैं.

Best Apps for Youtube Creators

This Post Has 2 Comments

प्रातिक्रिया दे