अगर आप भी Movies और Web Series देखने के शौक़ीन हैं तो ये पोस्ट आप ही के लिए है। क्योंकि इस लेख में हम आपको 3 बहुत ही कमाल के Movies और Web Series Apps के बारे में बताने जा रहें हैं (Best Android apps for Movies)।
जिनके जरिये आप लोग बहुत सी Movies, web series और TV Shows को Online बिना किसी रुकावट के देख सकेंगे और उन्हें अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड भी कर पायेंगे। पोस्ट के अंत में आपको एक बोनस Website भी देखने मिलेगी, इसलिए पोस्ट अंत तक अवश्य पढ़िएगा.
आप इन Applications को Best ott Apps की तरह भी consider कर सकते हैं। साथ ही इन सभी Applications को आप App Description के नीचे दिए गये Download App आप्शन पर टैप करके डाउनलोड भी कर सकते हैं।
Best OTT Apps
1. Mr. TV App – Best Android Apps for Movies
Best Android Apps For Movies लिस्ट की पहली App का नाम है Mr.TV और इस ऐप की मदद से आप ढेर सारी मूवीज और वेब सीरिज को देख सकेंगे और उन्हें अपने स्मार्टफोन में Download भी कर पायेंगे.
Mr.TV App का लाइव TV वाला Feature आपको सबसे ज्यादा पसंद आने वाला है. क्योंकि इस App में आपको बहुत से लाइव टीवी चैनल्स देखने को मिल जाते हैं.
इसी के साथ इस ऐप की एक और सबसे अच्छी बात यह है कि आप बिना किसी लम्बे प्रोसेस के इस App से कोई भी Content Download कर सकते हैं.
कुल मिलाकर यह ऐप हर Category के दर्शकों को बहुत पसंद आएगी और उनके बहुत काम भी आएगी. चाहे वो किसी भी भाषा या Genre का कंटेंट देखना पसंद करते हों. क्योंकि यहाँ हर Category का कंटेंट Available है.
मिस्टर TV App को अपने Smartphone में डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए Download App बटन पर जाएँ.
जानिये नई और धमाकेदार मूवीज ऐप्स के बारे में – पोस्ट देखें
2. Foxi App Download
यह एक शानदार Best ott App है, जिसे आप कभी Uninstall नहीं करना चाहेंगे. क्योंकि यह ऐप बहुत सारे अलग-अलग Categroies के Content को Provide करती है.
App open करते ही आपको Latest Movies और Web Series के पोस्टर देखने को मिल जायेंगे. इसी के साथ नीचे आपको Movies और Series नाम से दो Options दिखाई देंगे.
इन Options का इस्तेमाल करके आप बहुत सारा Content Online Consume कर सकते हैं और साथ ही उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.
पहली ऐप की तरह इस ऐप में भी कंटेंट की कोई कमी नहीं है. यह ऐप भी हर तरीके के दर्शकों के लिए Best Android App है.
Foxi App के बारे में विस्तार से जानने और उसे Download करने के लिए नीचे दिए Download App आप्शन कर टैप करें.
3. सिनेमाHD App – Best Android Apps for Movies
यह App आपको बेशक काफी पसंद आने वाली है. क्योंकि यह Best Android Apps for Movies दुनिया भर में पाए जाने वाले ढेर सारे कंटेंट से भरी पड़ी है.
इस ऐप में आपको टीवी-शोज और Movies के अलग-अलग विकल्प देखने को मिल जाते हैं. जहाँ आपको Popular, Top rated और Trending जैसी बहुत सारी Categories देखने को मिल जाती हैं. इसके अलावा आप चाहें तो इसके सर्च वाले Feature का भी Use कर सकते हैं.
अपनी Favorite Movies या TV SHOWS को देखने के लिए सबसे पहले आपको उसके पोस्टर पर टैप करना होगा. अब बहुत सारी Links Load होने लग जायेंगी.
जिन पर टैप करके आप उस Movie या Web Series को ऑनलाइन देख सकेंगे और उसे अपने Smartphone में डाउनलोड भी कर पायेंगे.
Top 5 नई और ज़बरदस्त Android Apps – पोस्ट देखें
Cinema HD App को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए हुए Download App आप्शन पर टैप करें.
4. Online Movies Hindi : Bonus Website
यह Bonus website आपके बहुत ज्यादा काम आने वाली है. क्योंकि यहाँ आपको मिलेगा लगभग हर तरह का कंटेंट वो भी बिल्कुल Free.
इस वेबसाईट पर एंटर करके आप किसी भी Movie या वेब सीरीज को सर्च कर सकते हैं. साथ ही किसी भी Movie या TV Show के पोस्टर पर टैप करके उसे Download भी कर सकते हैं.
इस Website पर जाने के लिए आपको अपने Browser में एक कोड डालना होगा जो कि है 111.90.159.132 या आप चाहें तो नीचे दिए Go to Website आप्शन पर टैप करके भी इस Website पर पहुँच सकते हैं.
ऐसी ही और जानकारी पाने के लिए हमारे नए चैनल The digital Samrat को ज़रूर सब्सक्राइब करें. नीचे दिए गए SUBSCRIBE बटन पर टैप कर के नया चैनल ज़रूर SUBSCRIBE करें और सपोर्ट करें.
अगर आपको इस पोस्ट या किसी भी एप्लीकेशन को लेकर कोई भी समस्या है तो हमें Instagram पर DM करें। ऐसी ही और भी कमाल की Best Android Apps के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Pingback: Top 5 Dumdaar Android Apps on Play Store - The Digital Samrat
Pingback: Best Apps to Watch Korean Drama (English-Subs/Hindi)