Airtel सारे नये 4G prepaid users को 5GB का free data दे रहा है। इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं, कि आप किस तरह से इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।
एयरटेल थैंक्स ऐप के ज़रिये वह सारे users जिन्होंने नया 4G SIM या फ़िर 4G डिवाइस खरीदा है, उन सभी को Airtel पाँच 1GB free data coupons दे रहा है। इस कूपन को आप Airtel Thanks App से प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप इस ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको Airtel Thanks App का latest version google play store या फ़िर Apple App Store से install करना पड़ेगा।
Airtel Thanks App
एयरटेल थैंक्स app को install करने के बाद नये users को mobile number activate होने के 30 दिनों के अन्दर अपना prepaid mobile number app पर register करना पड़ेगा। mobile number app पर register होने के 72 घंटो के अन्दर ही सूचित कर दिया जायेगा। Airtel users को अपने free data coupons के बारे में जानकारी SMS या फिर notification के ज़रिये मिल जायेगी। इसके अलावा वह Airtel Thanks App पर जा कर वह दिये गये My Coupons के section से भी अपने free data coupons के बारे में जान सकते हैं।
एयरटेल के terms एंड conditions के अनुसार जो users 5GB free data का लाभ उठाने के लिए eligible हो जाते हैं, उन्हें Airtel के वह सभी 4G users जिन्होंने Airtel Thanks App install नहीं किया है उन सभी से अलग रखा जायेगा। क्रेडिट के दिन से लेकर 90 दिनों तक users अपने 1GB coupons को redeem कर सकते हैं। 1GB coupon एक बार redeem हो जाने पर वह 3 दिनों के लिए एक्टिव हो जायेगा और तीसरे दिन automatically expire हो जायेगा।
Youtube Premium Subscription भी मिलेगा
इतना ही नहीं एयरटेल Thanks App को install करके आप और भी बेहतरीन offers का लाभ उठा सकते हैं। Airtel अपने users को rewards programme के ज़रिये तीन महीनों के लिये Free YouTube Premium Subscription दे रहा है। इसके लिये भी आपको एयरटेल थैंक्स ऐप को install करना पड़ेगा। Sign-in करने के लिये आपको google account और email details की ज़रूरत पड़ेगी। users से promotional prepaid के तीन महीने बाद शुल्क लिया जायेगा। Promotional prepaid offer 22 मई 2021 तक redeem हो सकता है।
इस App के ज़रिये वह सारे prepaid users जो 598 रूपये का recharge prepaid plan के साथ कराते हैं, उन्हें 6GB का free data दिया जायेगा। एयरटेल 399 रूपये या इससे अधिक के prepaid plans के लिये 4GB का free data coupon, 219 रूपये या इससे अधिक के prepaid plans के लिये 2GB का free data coupon दे रहा है। अगर आप इन सभी plans का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको सभी plans का recharge Airtel के Thanks App के ज़रिये करना होगा।
Whatsapp के नए पेमेंट फीचर के बारे में जान ने के लिए यहाँ क्लिक करें।