वैसे तो प्ले स्टोर सभी प्रकार के अच्छे-बुरे Applications का बाज़ार है। मगर बहुत सी Applications ऐसी भी होती हैं जो किसी कारणवश Play store से हटा दी जाती हैं या फिर उन्हें प्ले स्टोर पर अपलोड ही नहीं किया जाता। जबकि ये एप्लीकेशन्श Useful होने के साथ-साथ Safe भी होती हैं।
इसलिए आज हम ऐसी ही Top 3 hidden Android Apps के बारे में आपको बताने जा रहें हैं जो आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होने वाली हैं। इन सभी Hidden Apps को आप App Description के नीचे दिए गए Download App आप्शन पर टैप करके डाउनलोड कर सकते हैं।
Hidden Apps Not on Play Store
1. Maximum Zoom
पहली App का नाम है maximum zoom और इस App के Features आपके होश उड़ा कर रख देंगे. क्योंकि जो काम Samsung के महंगे Flagship Phones में करना Possible है, उसे आप किसी भी Phone में कर सकते हैं.
हम बात कर रहे हैं, 100x Zoom Feature की. अर्थात इस ऐप को आपने अपने सस्ते से सस्ते Smartphone में Install करके उसमे 100 गुना या उससे ज्यादा तक Zoom कर पायेंगे.
इस ऐप में आपको बहुत सारे Advertisements देखने पड़ सकते हैं, इसलिए आप इस ऐप का इस्तेमाल अपने फ़ोन का Internet Connection या Wifi बंद करके करें.
Maximum Zoom App Download करने के लिए नीचे दिए Download App बटन पर Tap करें.
2. Namida App
दूसरी App वैसे तो एक Offline Music Player है. लेकिन इस ऐप के अंदर Youtube Premium छुपा हुआ है.
आप इस ऐप का Use करके किसी भी Song को Free में Download कर सकते हैं. इसी के साथ किसी भी Youtube Video को भी अपनी मनचाही Quality में देख या Download कर सकते हैं.
इस ऐप की सबसे ख़ास बात यह है कि आप Youtube बिना किसी Ad के देख सकते हैं. इसके अलावा Video Play करते समय आप उसकी Speed को जितना चाहे उतना बढ़ा सकते हैं.
अगर आप किसी भी Song Video को Play करके अपने Phone की Screen को बंद कर देते हैं. तब भी वह Song Play होता रहेगा.
Namida App को अपने फ़ोन में Download और Install करने के लिए नीचे दिए Download App बटन पर टैप करें.
3. Vedu App
अगली Hidden Apps Not on Play Store है Vedu. यह App आज कल बहुत Popular हो रही है, क्योंकि इस ऐप से आप कोई भी Movie या वेब सीरीज आप बड़ी ही आसानी से देख सकते हैं.
इसी के साथ इस ऐप में Movies & Web series को Free में Download करने का Option भी मिलता है. जिससे आप अपने पसंदीदा Content को मनचाही Quality में Download कर सकते हैं.
इस ऐप में आप Bollywood से लेकर Hollywood तक और South से लेकर Punjabi भाषा की Movies को भी Free में देख सकते हैं.
हालाँकि इस ऐप में आपको Ads भी देखने पड़ेंगे. इस ऐप के सबसे ख़ास Feature की बात करूँ तो आप Movies & Web Series देखते समय Subtitles भी Add कर सकते हैं और Audio Language भी बदल सकते हैं.
Vedu App के बारे में विस्तार से जानने और उसे Download करने के लिए नीचे दिए Download App Button पर Tap करे.
4. Bombitup App
इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप अपने दोस्तों के साथ Prank करने या किसी को कुछ समय के लिए परेशान करने के लिए कर सकते हैं।
इस App में आप जैसे ही किसी Person का मोबाइल नंबर एंटर करके Bombit आप्शन पर टैप करेंगे, वैसे ही उस नंबर पर अलग-अलग कंपनियों के बहुत सारे Messages आने लग जायेंगे और रिसीवर को कुछ समझ नहीं आएगा की अचानक इतने सारे Messages उसे कैसे आने लगे।
हालाँकि एक बार में आप केवल 150 Messages तक भेज सकेंगे। इन Messages को भेजना बिलकुल फ्री है और आप चाहें तो एक से दुसरे मैसेज के बीच के समयांतराल को कम और ज्यादा भी कर सकते हैं।
Instagram पर Followers बढ़ाने वाली ट्रिक जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.
इसके अलावा इस ऐप में आपको Protect List का आप्शन भी देखने को मिल जाता है। जहाँ आप अपना नंबर एंटर कर सकते हैं, जिससे की आपके नंबर पर कोई ऐसे Messages भेज कर आपको परेशान न कर सके।
इस App को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड और इन्स्टाल करने के लिए नीचे दिए गए Download App आप्शन पर टैप करें।
5. Datally App – Hidden Apps Not on play store
यह एक कमाल की डेटा सेवर एप्लीकेशन है जिसके जरिये आप अपने स्मार्टफोन का बहुत सारा डेटा सेव कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको App खोलकर app द्वारा मांगी गयी सारी Permissions को इनेबल कर देना है।
अब आपको सबसे उपर डेटा सेवर on और off करने का बटन दिख जायगा। अगर आप इस आप्शन को इनेबल कर देते हैं तो आपकी सभी बैकग्राउंड Apps अब आपका मोबाइल डेटा नहीं यूज़ कर पाएंगी, जिससे आपका बहुत सारा डेटा खर्च होने से बच जाएगा। वहीँ Manage Data आप्शन के जरिये आप ये जान सकते हैं कि किस एप्लीकेशन ने आपका कितना डेटा यूज़ किया है।
इसके अलावा आपको Bedtime mode, Track Hotspot और Bubble Tracker जैसे आप्शन्स भी देखने को मिल जाते हैं, जिसमें bedtime mode के जरिये आप एक टाइम लिमिट सेट कर सकते हैं।
उस दौरान आपके फ़ोन का मोबाइल डेटा on होते हुए भी कोई भी app बैकग्राउंड डेटा यूज़ नहीं कर पाएगी। जबकि Track hotspot आप्शन के जरिये आप लोग Hotspot के द्वारा भेजे जा रहे डेटा का रिमाइंडर सेट कर सकते हैं।
इस App का सबसे ख़ास फीचर है Bubble Tracker का जिसे इनेबल करके आप किसी भी ऐप को यूज़ करते हुए लाइव देख सकते हैं, कि वो ऐप आपका कितना डेटा खर्च कर रही है।
इस Hidden Android App को अपने फ़ोन में डाउनलोड और Install करने के लिए नीचे दिए गए Download App आप्शन पर क्लिक करें।
6. Appscope App – Hidden Apps not on play store
यह एप्लीकेशन उन लोगों के लिए ख़ास होने वाली है, जिनके पास कम RAM या कम Storage वाला स्मार्टफोन है। जिसकी वजह से वे लोग ज्यादा ऐप्स को अपने फ़ोन में नहीं रख पाते।
ऐसे में ये ऐप आपके बहुत काम आएगी, क्योंकि ये एप्लीकेशन साइज़ में केवल 129 केबी की है और बहुत सारे वेब एप्लीकेशन्स प्रोवाइड करती है। जिसके जरिये आप बिना एप्लीकेशन्स को इन्स्टाल किये Apps को यूज़ कर सकेंगे।
इसके लिए आपको Appscope app खोलकर उस एप्लीकेशन को सर्च कर लेना है जिसे आप यूज़ करना चाहते हैं। उसके बाद Launch App आप्शन पर टैप कर देना है, अब आप देखेंगे की वो app लाइटर वर्जन में खुल गयी है और उसका इंटरफ़ेस भी ओरिजिनल app जैसा होगा।
इसी तरीके से आप बहुत सारी Applications को बिना इन्स्टाल किये Open कर सकते हैं। इस app को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए Download App बटन पर क्लिक करें।
7. Cineहब ( CinemaHD App)
ये एप्लीकेशन आप सभी Movies और TV shows देखने वाले लोगों को बहुत पसंद आने वाली है। क्योंकि इस app में आपको बहुत सारी मूवीज और टीवी शोज देखने का आप्शन मिलता है।
साथ ही आप अपने पसंदीदा movies और TV shows को अपने फ़ोन में डाउनलोड भी कर सके हैं।
Top 5 नई और ज़बरदस्त Android Apps
इसके अलावा इस app के विडियो player में आपको Subtitles add करने और language बदलने का भी आप्शन देखने को मिल जायगा। इस app को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड और इन्स्टाल करने लिए नीचे दिए गए Download app आप्शन पर क्लिक करें।
आशा करता हूँ ये ऐप्स आपको पसंद आई होंगी, ऐसी ही और भी कमाल की एंड्राइड ऐप्स के बारे में जानने के लिये यहाँ क्लिक करें।